UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

प्र. सं. 20 से 24 गद्यांश प्रश्न

जीवन के फैसले मनुष्य को स्वयं करने होते हैं, इसलिए आदमी को आत्मनिर्भर होना चाहिए। अब तुम्हें क्या करना चाहिए, इसका ठीक-ठीक उत्तर तुम्हीं को देना होगा, दूसरा कोई नहीं दे सकता। कैसा भी विश्वासपात्र मित्र हो, तुम्हारे इस काम को वह अपने ऊपर नहीं ले सकता। हम अनुभवी लोगों की बातों को आदर के साथ सुने, बुद्धिमानों की सलाह को कृतज्ञतापूर्वक मानें, पर इस बात को निश्चित समझकर कि हमारे कामों से ही हमारी रक्षा व हमारा पतन होगा, अपने विचार और निर्णय की स्वतंत्रता को दृढ़तापूर्वक बनाए रखना चाहिए। जिस पुरुष की दृष्टि जाता है। अपने व्यवहार को मृदुल बनाए रखो। कठोरता, उद्दंडता और अक्खड़पन कतई नहीं हो। अपने व्यवहार में कोमल रहो और अपने कहाँ ले उद्देश्यों को उच्च रखो, इस प्रकार नम्र और उच्चाशय दोनों बनो। अपने मन को कभी मरा हुआ न रखो।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सूक्ति है ?
(A) जिस पुरुष की दृष्टि सदा नीची रहती है, उसका सिर कभी ऊपर न होगा।
(B) जीवन के फैसले मनुष्य को स्वयं करने होते हैं।
(C) अपने व्यवहार को मृदुल बनाए रखो ।
(D) नम्र और उच्चाशय दोनों बनो ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

21. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ ‘कोमल’ है ?
(A) कृतज्ञ

(B) निश्चित
(C) उद्दंड
(D) मृदुल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक है :
(A) हमारा पतन
(B) आत्मनिर्भरता
(C) हमारी रक्षा
(D) फैसले करो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. हम अपने जीवन के फैसले लेने में कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं ?
(A) बुद्धिमानों की सलाह को कृतज्ञतापूर्वक मानकर ।

(B) अपने विचार और निर्णय की स्वतंत्रता को बनाए रखकर
(C) विश्वासपात्र मित्र का सहारा लेकर ।
(D) अनुभवी लोगों की बातें सुनकर ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. व्यवहार की मृदुलता :
(A) पतन होने से बचाती है।
(B) कठोर बनाती है।
(C) नम्र और उच्चाशय बनाती है।
(D) मन को मरने नहीं देती।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. कबीर की उलटबांसियों में कौन-सा रस प्रमुख है ?
(A) शांत रस
(B) वीभत्स रस
(C) अद्भुत रस
(D) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से सही लोकोक्ति का चयन कीजिए:
(A) न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।
(B) न दस मन तेल होगा न राधा नाचेगी।
(C) न नौ किलो तेल होगा न राधा नाचेगी।
(D) न नौ मन पानी होगा न राधा नाचेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा समरूपी भिन्नार्थक है ?
(A) अभिनय नाटक
(B) अवधि अवधी

(C) अनुचर नौकर
(D) आदि अन्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘चरणकमल’ में समास है :
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वंद्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘सरोज’ शब्द का पर्यायवाची शब्द चयन कीजिए:
(A) अरविन्द

(B) गुलाब
(C) कुमुद
(D) शिरीष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. “अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता” के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत कौन-सी है ?
(A) ढोल के भीतर पोल
(B) दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम
(C) ढाक के तीन पात
(D) तख्त या तख़्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है ?
(A) शर – सर = बाण – भला आदमी
(B) आकर – आकार = खान – आकृति
(C) कुल – कूल = वंश – शीतल
(D) निर्जर – निर्झर = शुरू – झरना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘मनोबल’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) विसर्ग
(B) दीर्घ
(C) स्वर
(D) व्यंजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. विग्रह की दृष्टि से दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प अनुचित है ?
(A) देश पर निकाला
(B) वन में वास
(C) जल की धारा
(D) चंद्र का प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. हिंदी में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी है ?
(A) 53
(B) 50
(C) 51
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A) दन्त
(B) मूर्धा

(C) कण्ठ
(D) तालु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘अंधा युग’ किसकी कृति है ?
(A) द्विगु समास

(B) द्वंद्व समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. घुड़दौड़ किस समास का उदाहरण है ?
(A) धर्मवीर भारती

(B) नरेन्द्र शर्मा
(C) मुक्तिबोध
(D) केदारनाथ अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए:
(A) आतंकियों को रिहा करना मूर्खता होगा।
(C) आतंकवादियों को रिहा करना मूर्खता होगी।
(B) आतंकवादियों को रिहा करना मूर्खता होगा।
(D) आतंकियों को रिहा करना मूर्खता होंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. ‘प्रेम में भगवान’ रचना के लिए जैनेन्द्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) देव पुरस्कार
(B) व्यास सम्मान
(C) भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय पुरस्कार
(D) सरस्वती सम्मान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. हिंदी की ‘ठ’ ध्वनि है :
(A) ओष्ठ्य
(B) कंठ्य
(C) तालव्य
(D) मूर्धन्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!