UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

61. दी गई संख्या श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
126, 112, 98, 84, 70, ___
(A) 63
(B) 56
(C) 53
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. दिए गए कथन और निष्कर्ष को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि कौन-सा /से कथन मान्य है / हैं।
कथन :
एक सेब व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
निष्कर्ष :
1. सेब किसी को स्वस्थ और फिट रखने का एक अच्छा तरीका है।
2. अंगूर सेब से बेहतर हैं
(A) केवल निष्कर्ष 2 मान्य है
(B) न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 मान्य है
(C) केवल निष्कर्ष 1 मान्य है
(D) दोनों निष्कर्ष मान्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. दिए गए सादृश्य में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
25 : 625 : : 35 : ___
(A) 865
(B) 1225
(C) 825
(D) 1115

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. यदि आप दक्षिण-पूर्व की ओर मुँह करके शुरू करते हैं और 225 डिग्री वामावर्त घूम जाएँ, तो इस समय आप किस दिशा में मुँह करके 175 खड़े हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. वह विकल्प ज्ञात कीजिए जो प्रश्न चिह्न के स्थान पर आएगा।
12 : 26 : : _?_ : 24

(A) 12
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. दी गई श्रृंखला में अगला अक्षर समूह ज्ञात कीजिए ।
DA, HE, NK, RO, XU, ___
(A) BY
(B) AY
(C) CY
(D) XY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख कबूतर, पक्षी और कुत्ते के बीच के संबंध को सबसे अच्छे ढंग से दर्शाता है ?
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, 20 ने केवल जीव विज्ञान चुना है और 15 ने गणित चुना है, परंतु जीव विज्ञान नहीं। यह दिया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी ने या तो गणित, या जीव विज्ञान, या दोनों को चुना है। उन विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने गणित और जीव विज्ञान दोनों को चुना।
(A) 15
(B) 5
(C) 20
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निर्धारित कीजिए कि दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द दिए गए शब्द PUNISHMENT के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।
(A) PAIN
(B) SENT
(C) PENT
(D) PUSH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. सादृश्य पूरा कीजिए :
इंजीनियर : ब्लूप्रिंट : : शेफ : _____
(A) सामग्री
(B) रसोई
(C) मेनू
(D) रेसिपी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. अगला अक्षर क्या होगा ?
E : H : : N : _?_
(A) P
(B) R
(C) O
(D) Q

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा अन्य से अलग है ?
(A) बिल्ली – म्याऊँ
(B) गाय –
मिमियाना

(C) कुत्ता – भौंकना
(D) शेर – गर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

73. “कंपनी का आकार घटाने का निर्णय विवेकपूर्ण था।” कंपनी के आकार घटाने के निर्णय के बारे में “विवेकपूर्ण” शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) समझदार
(B) लापरवाह
(C) अंधाधुंध
(D) जल्दबाज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. P और Q, S के बच्चे हैं। P का पिता कौन है ?
इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन (1) और (2) में से कौन-सा/से आवश्यक है/हैं ?
(1) R, P का भाई है और T का बेटा है।
(2) U, Q की माँ है ।

(A) केवल (2)
(B) (1) और (2) दोनों
(C) केवल (1)
(D) या तो (1) या (2)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. दिए गए शब्दों में तीसरे और छठे अक्षर तथा चौथे और नीवें अक्षर, साथ ही पाँचवें और दसवें अक्षर को बदलने के बाद, कौन-सी श्रृंखला इस पुनर्व्यवस्था पश्चात् एक सार्थक शब्द बनाएगी ?
I. HRETIAGVSN
II. FLNESAGOMI
III. EXSONHTIAU
(A) केवल II
(B) केवल II, III
(C) सभी I, II, III

(D) केवल III

Show Answer/Hide

Answer – (*)

76. सादृश्य पूरा कीजिए:
थर्मामीटर : तापमान : : ओडोमीटर : __?__
(A) दाब

(B) गति
(C) वजन
(D) दूरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. असमान संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 9, 12
(B) 5, 20

(C) 15, 60
(D) 10, 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key
(A) 13

(B) 7
(C) 16
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. दिए गए विकल्पों में से विषम ( बेजोड़ ) को ज्ञात कीजिए
(A) मार्च
(B) जुलाई
(C) जून

(D) मई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. आकृति I एक निश्चित पैटर्न में II से संबंधित है। उसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए, आकृति III, IV से संबंधित है। पैटर्न का अध्ययन कीजिए और उस उत्तर आकृति का चयन कीजिए जिसे IV के स्थान पर रखा जाना चाहिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!