UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 24 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 24 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set BXV-24

UP Police Constable Paper Exam 24 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)

1. ट्रोजन वायरस कई सोलरविंड्स ओरियन प्लेटफॉर्मों पर डाला गया था।
(A) स्पाय
(B) रूटकिट
(C) सनबर्स्ट
(D) रैंसम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. पृथ्वी के प्रथम सुपर कॉन्टिनेंट (बड़े महाद्वीप) का क्या नाम है ?
(A) वाल्बारा
(B) कोलंनिया
(C) पैंजिया
(D) गोंडवाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. कौन-सा संगठन दुनिया के सबसे ग़रीब विकासशील देशों को ऋण और अनुदान प्रदान करता है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) विश्व बैंक

(D) विश्व व्यापार संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वेदों में मानव अधिकार को निम्नलिखित अवधारणा से दर्शाया गया है :
(A) समानता
(B) असमानता
(C) आर्थिक प्रणाली
(D) अस्पृश्यता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. हर वर्ष किस दिन को ‘विश्व कला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 15 अप्रैल
(B) 16 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 13 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 मुख्य रूप से संबंधित है :
(A) नए राज्य के गठन की घोषणा से

(B) सीजेआई की नियुक्ति की घोषणा से
(C) लोक सभा भंग करने की घोषणा से
(D) राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. महिलाओं और एससी/एसटी (SC/ST) समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम शुरु किया गया था ?
(A) स्टैंड अप इंडिया
(B) स्टार्ट इंडिया
(C) स्किल इंडिया
(D) डिजिटल इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A) कृष्णदेवराय
(B) नरसिम्हा सलुवा 
(C) हरिहर और बुक्का
(D) देवराय प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. मेगा शहर वे शहर हैं जिनकी जनसंख्या ________ से अधिक है।
(A) 20 मिलियन
(B) 15 मिलियन
(C) 10 मिलियन
(D) 5 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. किस भारतीय योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम ₹ 3,000 प्रति माह पेंशन प्रदान करना है ?
(A) प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन
(B) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली
(C) प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(D) प्रधान मंत्री वय वंदना योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. “द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया” श्रृंखला किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) जे.के. राउलिंग
(B) सी. एस. लुईस

(C) रोअल्ड डाहूल
(D) जे. आर. आर. टोल्कीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘जन्म’ या ‘आप्रवासन’ के माध्यम से जनसंख्या में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या का ‘उत्प्रवास’ या ‘मृत्यु’ से इसे छोड़ने वाले लोगों की संख्या के बराबर होने वाली स्थिति कहलाती है :
(A) ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि
(B) तेजी से जनसंख्या वृद्धि
(C) शून्य जनसंख्या वृद्धि

(D) धनात्मक जनसंख्या वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है ?
(A) वित्तीय बाज़ारों का विनियमन करना
(B) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(C) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना

(D) तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. भारत के GST मॉडल में संरचनाओं (स्ट्रक्चर्स) की संख्या है
(A) 4

(B) 5
(C) 6
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं ?
(A) क्लाउडिया गोल्डिन
(B) हर्नान्डो डी सोटो
(C) न्गोजी ओकोन्जो – इवेला
(D) एरिक बेटिंगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गॉडफादर’ किसके द्वारा लिखा गया था
(A) मारिओ पुज़ो
(B) जॉन मिल्टन
(C) विक्टर ह्युगो
(D) हेरॉल्ड रॉबिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. PAN का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) प्राइवेट अकाउन्ट नंबर (निजी खाता संख्या)
(B) पर्सनल अकाउन्ट नेम (व्यक्तिगत खाता नाम)
(C) परमानेंट अकाउन्ट नंबर (स्थायी खाता संख्या)
(D) पर्सनल अकाउन्ट नंबर (व्यक्तिगत खाता संख्या)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. पृथ्वी की जलवायु प्रणाली के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है :
(A) सूर्य
(B) महासागर की लहरें
(C) भू-तापीय ऊर्जा

(D) परमाणु ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार किसके पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(D) वित्त मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. फेसबुक ग्राहक सबसे महत्त्वपूर्ण सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल में से एक, ________ के माध्यम से विशेष ऑफर और ऑन डिमांड प्रमोशन के बारे में पता लगा सकते हैं।
(A) पोस्ट प्लानर
(B) चैटीपीपुल
(C) अगोरापल्स
(D) सोशलओम्फ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!