UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

121. 1987 में ‘मगध (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) निर्मल वर्मा
(B) श्रीकांत वर्मा
(C) त्रिलोचन
(D) शिव प्रसाद सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

122. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(A) मात्र
(B) खर्च
(C) निपट
(D) चुपचाप

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

123. अव्यय के कितने भेद हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

124. ‘ऋ’ वर्ण का उच्चारण स्थान है :
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ

(D) मूर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

125. ‘काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।’ इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) मज़हब
(B) गुण
(C) सत्कर्म
(D) कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

126. ‘कानन’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) वन
(B) विहिप
(C) पुष्प
(D) अरण्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

127. कृताकृत में समास है :
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय

(D) द्विगु

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

128. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्तृवाच्य का प्रयोग हुआ है ?
(A) छात्रों द्वारा सजावट की गई।

(B) मजदूर से दर्द के कारण उठा नहीं गया ।
(C) आज नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया ।
(D) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

129. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छाँटिए :
(A) चाहत
(B) रंगत
(C) मेहनत
(D) आहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

130. ‘माघ-फागुन में पड़ने वाली ऋतु’ के लिए एक शब्द है :
(A) शिशिर

(B) शिरोधार्य
(C) सुग्रीव
(D) ग्रीष्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

131. ‘अभिज्ञ’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) मूर्ख
(B) जानकार
(C) स्पर्श
(D) विशेषज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

132. ‘चीफ़ की दावत’ (कहानी) के रचनाकार हैं :
(A) डॉ. देवराज
(B) राजेंद्र यादव
(C) भीष्म साहनी
(D) दुष्यंत कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

133. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध-विराम चिह्न है ?
(A) (.)
(B) (;)
(C) (,)
(D) (।)

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

134. ‘ इति – ईति’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए
(A) समाप्ति – बाधा
(B) तैयार – दानशील
(C) ऋण – ठीक
(D) भोगना – जल

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

135. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) मैं गाने की कसरत करता हूँ
(B) मैं गाने का अभ्यास करता हूँ ।
(C) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ ।
(D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

136. ‘अभय – उभय’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) निर्भय – दोनों
(B) हवा – अग्नि
(C) पढ़ना- पढ़ाना
(D) दोनों – निर्भय

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

137. ‘अंधेर नगरी’ का अर्थ है :
(A) राज्यविहीन स्थान
(B) अन्याय की जगह
(C) जहाँ अंधेरा हो
(D) सुनसान जगह

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

138. ‘कान्ति – क्लांति’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) चमक – क्लेश
(B) चमक – थकावट
(C) उलट फेर – थकावट
(D) थकावट – चमक

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

139. ‘आधि – व्याधि’ शब्द-युग्म में ‘आधि’ का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) मानसिक कष्ट

(B) आधा
(C) पागलपन
(D) अधकपारी जैसे रोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

140. ‘त’ वर्ग की ध्वनियों का उच्चारण स्थान है :
(A) नासिक्य
(B) दंत्य
(C) मूर्द्धन्य
(D) तालव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!