UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

41. A और B प्रत्येक एक कार्य को 75 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य शुरू किया लेकिन A ने कुछ समय बाद छोड़ दिया और B ने शेष कार्य को 23 दिनों में पूरा किया। A ने कार्य शुरू होने के कितने दिनों के बाद छोड़ दिया ?
(A) 26 दिन
(B) 19 दिन
(C) 18 दिन
(D) 25 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

42. एक वस्तु की कीमत में 25% वृद्धि की गई। तत्पश्चात् कीमत को 20% घटा दिया गया और फिर 10% बढ़ा दिया गया। तो कीमत में परिणामी वृद्धि क्या है ?
(A) 5%

(B) 10%
(C) 12.5%
(D) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

43. क्रमश: ₹ 180 प्रति किलोग्राम और ₹ 280 प्रति किलोग्राम दर वाली दो प्रकार की चाय को किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण को ₹ 320 प्रति किलोग्राम पर बेचे जाने पर 20% का लाभ हो ?
(A) 3 : 13
(B) 4 : 13
(C) 1 : 14
(D) 2 : 13

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

44. A और B की गति की दरों के बीच का अनुपात 2:3 है और इसलिए A को गंतव्य तक पहुँचने में B द्वारा लिए गए समय से 15 मिनट अधिक समय लगता है। यदि A दुगुनी गति से चला होता, तो उसे दूरी तय करने में कितना समय लगता ?
(A) 22.5 मिनट

(B) 35 मिनट
(C) 21.5 मिनट
(D) 45 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

45. एक धनराशि साधारण ब्याज पर 5% वार्षिक दर से 3 गुना हो जाती है। उसी समय में यह धनराशि किस दर % पर 6 गुना हो जाएगी ?
(A) 10.5%

(B) 14%
(C) 11%
(D) 12.5%

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

46. सेवा से सेवानिवृत्ति पर एक व्यक्ति की पेंशन उसकी सेवा के पिछले 3 वर्षों के दौरान औसत वेतन के आधे के बराबर है। उसका वेतन 1-1-1983 को ₹ 380 प्रति माह है और 1-10-83, 1-10-84 और 1-10-85 पर ₹40 देय राशि की वृद्धि के साथ यदि 1-1-86 को सेवानिवृत्त होता है, तो वह प्रति माह कितनी पेंशन प्राप्त करता है ?
(A) ₹205

(B) ₹215
(C) ₹225
(D) ₹230

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

47. यदि किसी संख्या का 70%, 0.35 है, तो उस संख्या का 120% ज्ञात कीजिए।
(A) 6.4
(B) 7.2

(C) 36.0
(D) 0.6

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

48. एक व्यापारी ने 25% का लाभ शामिल करने के लिए एक वस्तु की कीमत अंकित की लेकिन अंकित मूल्य पर 16% की छूट भी दी उसका वास्तविक लाभ कितना होगा ?
(A) 16%

(B) 25%
(C) 5%
(D) 9%

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

49. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 30 पारियों के लिए बल्लेबाजी औसत 40 रन है। उसका सर्वोच्च स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 100 रन से अधिक है । यदि इन दोनों पारियों को शामिल नहीं किया जाए, तो बाकी 28 पारियों का औसत 38 रन है । तो खिलाड़ी का न्यूनतम स्कोर क्या है ?
(A) 19

(B) 18
(C) 20
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

50. एक निर्माता एक विशेष घटक के 2000 टुकड़ों को ₹ 50 प्रति पीसू की दर से आपूर्ति करने का वचन देता है। उसके अनुमान के अनुसार, यदि 5% घटक गुणवत्ता परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं, तब भी वह 25% का लाभ कमाएगा। हालाँकि 50% घटकों को अस्वीकार कर दिया गया था। तो निर्माता को कितना नुकसान हुआ है ?
(A) ₹24,000
(B) ₹26,000
(C) ₹28,000
(D) ₹30,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

51. एक कार को ₹ 6,400 में बेचने पर श्री राव को 20% की हानि हुई। तो कार का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 7,200

(B) ₹ 7,680
(C) ₹ 8,000
(D) ₹ 8,400

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

52. एक पुराना टू-व्हीलर-डीलर एक स्कूटर को ₹ 460 में बेचता है और उसे कुछ नुकसान होता है। यदि वह इसे ₹ 580 में बेचता है, तो उसका लाभ उसकी हानि का दुगुना होता है। स्कूटर का क्रय मूल्य क्या था ?
(A) ₹ 520
(B) ₹ 540
(C) ₹ 480
(D) ₹ 500

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

53. एक नाव धारा के विपरीत 80 किमी 16 घंटे में तथा धारा के साथ 72 किमी 12 घंटे में चलती है। स्थिर जल में नाव की गति है :
(A) 6.5 किमी / घंटा
(B) 5.5 किमी / घंटा
(C) 6.6 किमी/घंटा
(D) 7.5 किमी / घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

54. एक व्यक्ति शांत जल में 22½ किमी एक घंटे में तय करता है और पाता है कि उसका धारा के विपरीत लिया गया समय, धारा के साथ के समय का दुगुना है। धारा की गति क्या है ?
(A) 12 किमी / घंटा
(B) 3 किमी/घंटा
(C) 7 ½ किमी/घंटा
(D) 13 ½ किमी / घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

55. 1/2, 2/3, 3/4, 4/5 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए।
(A) 1/45
(B) 1/40
(C) 1/60
(D) 1/50

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

56. एक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी और सचिव हैं। यदि 15 सचिव छुट्टी पर चले जाएँ, तो प्रत्येक सचिव के ऊपर दो वरिष्ठ अधिकारी होते हैं। उसके बाद 45 वरिष्ठ अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के पश्चात् अब प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी के पास 5 सचिव रहते हैं। तो फिर ज्ञात कीजिए कि शुरू में कितने सचिव थे।
(A) 30
(B) 40
(C) 25
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

57. 285, 510, 1440 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए ।
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

58. UDHR (मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा) का कौन-सा अनुच्छेद उत्पीड़न से शरण लेने के अधिकार की गारंटी देता है ?
(A) अनुच्छेद 10
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 18

(D) अनुच्छेद 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

59. एनपीए का पूर्ण रूप _____ है ।
(A) गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (नॉन परफॉर्मिंग एसिट्स)
(B) गैर-सार्वजनिक परिसंपत्तियाँ (नॉन-पब्लिक एसिट्स)
(C) गैर-पैकेज कार्रवाई (नॉन-पैकेज एक्शन)
(D) गैर-निष्पादित कार्य (नॉन परफॉर्मिंग एक्शन्स)

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

60. उत्तर प्रदेश के किस जिले में ‘शेरा नृत्य’ मनाया जाता है ?
(A) अमेठी
(B) अयोध्या

(C) ललितपुर
(D) बिजनौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!