UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

121. नोएडा उत्तर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है ?
(A) बुलन्दशहर
(B) मथुरा
(C) गाजियाबाद
(D) गौतम बुद्ध नगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 9 अक्टूबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. जून 2024 तक संघ गृह मंत्रालय का प्रमुख कौन है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) नित्यानंद राय
(D) अमित शाह

Show Answer/Hide

Answer – (*)

124. इंडियन नेशनल काँग्रेस की स्थापना किस वर्ष में थी ?
(A) 1905
(B) 1947
(C) 1857
(D) 1885

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. भारत का पहला हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित था ?
(A) मद्रास (चेन्नई)
(B) बॉम्बे (मुंबई)
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता (कोलकाता)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. भारत में व्यवसायों के लिए, सेवाओं हेतु, GST पंजीकरण के लिए थ्रेशोल्ड लिमिट (सीमा) क्या है ?
(A) ₹20 लाख

(B) ₹50 लाख
(C) ₹5 लाख
(D) ₹10 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. ______ में दुर्भावनापूर्ण फ़ाइलों वाली छवियों का उपयोग, हैकर को आपके खाते की जानकारी चुराने या आपके कंप्यूटर को संक्रमित करने में मदद करने के लिए किया जाता है ।
(A) इमेज फ़िशिंग

(B) कैटफ़िशिंग
(C) VPN
(D) स्मिशिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. क्रोएशिया गणराज्य की राजधानी क्या है ?
(A) मेक्सिको सिटी
(B) डुब्रोवनिक
(C) ज़ागरेब
(D) एम्स्टर्डम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. आतंकवाद से लड़ने में सूचना साझा करना किन तरीकों से महत्त्वपूर्ण हो जाता है ?
(A) यह आतंकवादी संगठनों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हमलों को अधिक प्रभावी ढंग से समन्वित करने में सहायता करता है।
(B) यह अन्य देशों के साथ संबंधों में सुधार करता है ।
(C) यह अधिकारियों को संभावित खतरों को अधिक तेज़ी से पहचानने में सहायता करता है ।
(D) यह सेना की क्षमताओं को मजबूत करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. भारत के किस पड़ोसी देश को “थंडर ड्रैगन की भूमि” के नाम से जाना जाता है ?
(A) म्यांमार
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. निम्नलिखित में से कौन-सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है ?
(A) इंस्टाग्राम
(B) गूगल

(C) ट्विटर
(D) फेसबुक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रदूषण संवर्ध (त्वरित) यूट्रोफिकेशन है ?
(A) मृदा प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) ऊष्मीय प्रदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान RBI के गवर्नर कौन थे ?
(A) उर्जित पटेल
(B) शक्तिकांत दास
(C) चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख

(D) डी. सुब्बाराव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है ?
(A) भाग IV
(B) भाग V

(C) भाग II
(D) भाग III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. पुस्तक ‘ए लाइफ़ मिसस्पेंट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) मैथिलीशरण गुप्त

(C) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. आसमान के नीलेपन का मुख्य कारण ________
(A) वायु के अणुओं द्वारा सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन (बिखराव )
(B) श्वेत प्रकाश का प्रकीर्णन ( बिखराव )
(C) जल वाष्प की उपस्थिति
(D) वायु के कारण नीले प्रकाश का अवशोषण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. रमन सुब्बा राव, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे ?
(A) क्रिकेट
(B) टेबल टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. NHRC का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल ह्यूमैनिटी राइट्स कमीशन, इंडिया

(B) नेशनल ह्यूमन राइटियस कमीशन, इंडिया
(C) नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, इंडिया
(D) नेचुरल ह्यूमन राइट्स कमीशन, इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. वर्ष 1985 को कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था ?
(A) बच्चे
(B) महिला
(C) दृष्टिहीन
(D) युवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!