UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

101. एक बस 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 250 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा पूरी करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 4 घंटे

(B) 6 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 7 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. निम्नलिखित अनुक्रम में लुप्त संख्या कौन-सी है ?
3, 18, 90, 360, 1080, 2160, ______, 0
(A) 360
(B) 0
(C) 2160
(D) 1080

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए
11, 39, 75, 119, 

(A) 181
(B) 191

(C) 161
(D) 171

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. यदि INSECT को JOTFDU, HOUSEFLY को IPVTFGMZ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो BUTTERFLY को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) CVUUFSGMZ
(B) CVUUSGMZF
(C) BVUUGMSG
(D) GMGUUCVF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. यदि 95474 को KGFIF लिखा जाता है, तो 82143 कैसे लिखा जाएगा ?
(A) JDCEF
(B) JDCFE
(C) JCDFE
(D) JCDEF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. A, B और C का औसत वजन 60 किलोग्राम है। यदि A और B का औसत वजन 30 किलोग्राम है तथा B और C का औसत वजन 70 किलोग्राम है, तो B का वजन क्या है ?
(A) 21 किलोग्राम
(B) 20 किलोग्राम

(C) 17 किलोग्राम
(D) 18 किलोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 15 छात्र क्रिकेट खेलते हैं और 15 छात्र टेनिस खेलते हैं, और 5 छात्र दोनों खेल खेलते हैं। तो दोनों में से कोई भी खेल नहीं खेलने वाले छात्रों की संख्या है :
(A) 25
(B) 35
(C) 15
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. दिया गया पाई चार्ट वित्त पोषण के विभिन्न स्रोतों (करोड़ ₹ में) को दर्शाता है, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपनी चरण II परियोजनाओं के लिए एकत्र करने की योजना बना रहा है
UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key
एक आउटसोर्स एजेंसी द्वारा टोल संग्रह के माध्यम से ₹4910 करोड़ के साथ परियोजना का समर्थन करने के लिए, अधिकतम 20% कमीशन का प्रावधान करते हुए, आउटसोर्स एजेंसी को कुल कितनी राशि एकत्र करने की अनुमति दी जानी चाहिए ?
(A) ₹4845 करोड़
(B) ₹5254 करोड़
(C) ₹5892 करोड़

(D) ₹5500 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. Y, X के पूर्व में है, जो Z के उत्तर में है । यदि P, Z के दक्षिण में है, तो P, Y के किस दिशा में है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम

(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या ज्ञात कीजिए ।
1, 12, 144, 1782, 20736
(A) 144
(B) 12
(C) 20736
(D) 1782

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा, “यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है।” लड़की का लड़के से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पिता
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. यदि पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम से बदल दिया जाए, तो उत्तर को किससे बदल दिया जाएगा ?
(A) दक्षिण
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. “द स्कार्लेट लेटर” किसने लिखी ?
(A) मार्क ट्वेन
(B) हरमन मेलविल
(C) वाशिंगटन इरविंग
(D) नथानिएल हॉथोर्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. उपयोगकर्ताओं के बीच लगातार संचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में “स्ट्रीक्स” नामक सुविधा है ?
(A) स्नैपचैट

(B) इंस्टाग्राम
(C) ट्विटर
(D) फेसबुक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. पल्लव राजवंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) तंजावुर
(B) मैसूर
(C) कांचीपुरम
(D) मदुरई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) क्या करता है ?
(A) यह विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।

(B) यह अपने सदस्य देशों के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन करता है ।
(C) यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दरों को नियंत्रित करता है ।
(D) यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था ?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा है ?
(A) के-डब्ल्यू लाइन

(B) 49वीं पैरेलल लाइन
(C) सिगफ्रीड लाइन
(D) सेंगर लाइन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

119. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
(A) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है ?
(A) सिलिकॉन
(B) हाइड्रोजन

(C) कार्बन
(D) यूरेनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!