UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

August 23, 2024

101. एक बस 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 250 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा पूरी करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 4 घंटे

(B) 6 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 7 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. निम्नलिखित अनुक्रम में लुप्त संख्या कौन-सी है ?
3, 18, 90, 360, 1080, 2160, ______, 0
(A) 360
(B) 0
(C) 2160
(D) 1080

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए
11, 39, 75, 119, 

(A) 181
(B) 191

(C) 161
(D) 171

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. यदि INSECT को JOTFDU, HOUSEFLY को IPVTFGMZ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो BUTTERFLY को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) CVUUFSGMZ
(B) CVUUSGMZF
(C) BVUUGMSG
(D) GMGUUCVF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. यदि 95474 को KGFIF लिखा जाता है, तो 82143 कैसे लिखा जाएगा ?
(A) JDCEF
(B) JDCFE
(C) JCDFE
(D) JCDEF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. A, B और C का औसत वजन 60 किलोग्राम है। यदि A और B का औसत वजन 30 किलोग्राम है तथा B और C का औसत वजन 70 किलोग्राम है, तो B का वजन क्या है ?
(A) 21 किलोग्राम
(B) 20 किलोग्राम

(C) 17 किलोग्राम
(D) 18 किलोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 15 छात्र क्रिकेट खेलते हैं और 15 छात्र टेनिस खेलते हैं, और 5 छात्र दोनों खेल खेलते हैं। तो दोनों में से कोई भी खेल नहीं खेलने वाले छात्रों की संख्या है :
(A) 25
(B) 35
(C) 15
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. दिया गया पाई चार्ट वित्त पोषण के विभिन्न स्रोतों (करोड़ ₹ में) को दर्शाता है, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपनी चरण II परियोजनाओं के लिए एकत्र करने की योजना बना रहा है
UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key
एक आउटसोर्स एजेंसी द्वारा टोल संग्रह के माध्यम से ₹4910 करोड़ के साथ परियोजना का समर्थन करने के लिए, अधिकतम 20% कमीशन का प्रावधान करते हुए, आउटसोर्स एजेंसी को कुल कितनी राशि एकत्र करने की अनुमति दी जानी चाहिए ?
(A) ₹4845 करोड़
(B) ₹5254 करोड़
(C) ₹5892 करोड़

(D) ₹5500 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. Y, X के पूर्व में है, जो Z के उत्तर में है । यदि P, Z के दक्षिण में है, तो P, Y के किस दिशा में है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम

(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या ज्ञात कीजिए ।
1, 12, 144, 1782, 20736
(A) 144
(B) 12
(C) 20736
(D) 1782

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा, “यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है।” लड़की का लड़के से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पिता
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. यदि पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम से बदल दिया जाए, तो उत्तर को किससे बदल दिया जाएगा ?
(A) दक्षिण
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. “द स्कार्लेट लेटर” किसने लिखी ?
(A) मार्क ट्वेन
(B) हरमन मेलविल
(C) वाशिंगटन इरविंग
(D) नथानिएल हॉथोर्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. उपयोगकर्ताओं के बीच लगातार संचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में “स्ट्रीक्स” नामक सुविधा है ?
(A) स्नैपचैट

(B) इंस्टाग्राम
(C) ट्विटर
(D) फेसबुक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. पल्लव राजवंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) तंजावुर
(B) मैसूर
(C) कांचीपुरम
(D) मदुरई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) क्या करता है ?
(A) यह विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।

(B) यह अपने सदस्य देशों के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन करता है ।
(C) यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दरों को नियंत्रित करता है ।
(D) यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था ?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा है ?
(A) के-डब्ल्यू लाइन

(B) 49वीं पैरेलल लाइन
(C) सिगफ्रीड लाइन
(D) सेंगर लाइन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

119. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
(A) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है ?
(A) सिलिकॉन
(B) हाइड्रोजन

(C) कार्बन
(D) यूरेनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop