UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

August 23, 2024

81. ‘प्रेमसागर’ के रचनाकार हैं :
(A) लल्लू लाल
(B) सुन्दर दास
(C) सदल मिश्र
(D) उसमान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. ‘अनावर्त’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) पृथ्वी
(B) निरादर
(C) न दोहराया हुआ
(D) अयोग्य आचरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) क्षेत्र
(B) रीति
(C) क्षमा

(D) घटना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. वह आई हो तो मेरी चिट्ठी उसे दे देना । इस वाक्य में कौन-सा काल है ?
(A) तत्कालीन वर्तमान
(B) सामान्य वर्तमान
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) संभाव्य वर्तमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. ‘अशोच – अशौच’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए :
(A) बराई – अयोग्य

(B) मूर्ख – निडर
(C) बिना सोच के – अशुद्धि
(D) आँख – काजल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. ‘आग लगने पर कुआँ खोदना’ – लोकोक्ति का अर्थ होगा :
(A) मुसीबत आने पर घबरा जाना
(B) कुआँ खोदकर पुण्य कमाना
(C) जल्दी से कार्य करना
(D) संकट के समय बचाव के लिए सोचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘जिसे सरलता से पढ़ा जा सके’ के लिए एक शब्द है :
(A) स्थानापन्न

(B) पाठ्य
(C) सुपाठ्य
(D) सुषुप्सा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A) प्रभाव

(B) ओढ़ना
(C) अपवाद
(D) पराजय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. समास का शाब्दिक अर्थ है :
(A) विग्रह
(B) विच्छेद
(C) संक्षिप्त
(D) विस्तृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

(प्र.सं. 90 से 94 गद्यांश प्रश्न)

शिक्षा को वैज्ञानिक और प्राविधिक मूलाधार देकर हमनें जहाँ भौतिक परिवेश को पूर्णतया परिवर्तित कर दिया है और जीवन को अप्रत्याशित गतिशीलता दे दी है, वहाँ साहित्य, कला, धर्म और दर्शन को अपनी चेतना से बहिष्कृत कर मानव विकास को एकांगी बना दिया है। पिछली शताब्दी में विकास के सूत्र प्रकृति के हाथ से निकलकर मनुष्य के हाथ में पहुँच गए हैं, विज्ञान के हाथ में पहुँच गए हैं और इस बन्द गली में पहुँचने का अर्थ मानव जाति का नाश भी हो सकता है। इसलिए नैतिक और आत्मिक मूल्यों को साथ-साथ विकसित करने की आवश्यकता है, जिससे विज्ञान हमारे लिए भस्मासुर का हाथ न बन जाए। व्यक्ति की क्षुद्रता यदि राष्ट्र का क्षुद्रता बन जाती है, तो विज्ञान भस्मासुर बन जाता है । इस सत्य को प्रत्येक क्षण सामने रखकर ही अणु-विस्फोट को मानव प्रेम और लोकहित की मर्यादा दे सकेंगे। अपरिसीम भौतिक शक्तियों का स्वामी मानव आज अपने व्यक्तित्व के प्रति आस्थावान नहीं है और प्रत्येक क्षण अपने अस्तित्व के सम्बन्ध में शंकाग्रस्त है।

90. आधुनिक मानव विकास को सर्वांगीण नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि :
(A) साहित्य, धर्म, कला आदि मानव चेतना से निर्वासित हैं।
(B) जीवन में आशातीत गतिशीलता का समावेश नहीं हुआ।
(C) विकास के सूत्र मानव के हाथ में हैं।
(D) भौतिक परिवेश पूर्णतया परिवर्तित हो गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. अणु-विस्फोट को मानवतावादी की मर्यादा देना तभी सम्भव है, जब व्यक्ति की ?
(A) क्षुद्रता जब राष्ट्र की क्षुद्रता बन जाए ।
(B) उदात्त भावनाओं को विकसित किया जाए ।
(C) क्षुद्रता को राष्ट्र की क्षुद्रता न बनने दिया जाए।
(D) क्षुद्र भावनाओं का उन्नयन हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. आज का मानव अपने व्यक्तित्व और अस्तित्व के प्रति इसलिए शंकालु है, क्योंकि :
(A) वह विज्ञान की विध्वंसक शक्तियों से भयभीत है।
(B) उसका आत्मविश्वास लुप्त होता जा रहा है ।
(C) मानव ईश्वर के प्रति आस्थावान नहीं है ।
(D) वह सीमित भौतिक शक्तियों का स्वामी है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

93. हमारी विज्ञानाधृत शिक्षा की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देन है :
(A) जीवन का एकांगी विकास ।

(B) गतिशील जीवन का प्रत्यावर्तन ।
(C) जीवन का अपरिसीम भौतिक विकास ।
(D) जीवन का सर्वांगीण विकास ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. मानव जीवन को भस्मासुर बनने से कैसे रोक सकता है ?
(A) प्रकृति-जगत का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करके
(B) मानव सभ्यता का विनाश करके
(C) भौतिक जीवन-मूल्यों का निर्धारण करके
(D) नैतिक-आत्मिक मूल्यों को विकसित करके

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. एक व्यक्ति ने एक घोड़े को 25% लाभ पर बेचा । यदि वह इसे 35% कम में खरीदता और इसे ₹ 732 कम में बेचता, तो उसे 36% का लाभ होता । घोड़े का क्रय मूल्य क्या था ?
(A) ₹1,500
(B) ₹1,800
(C) ₹2,900
(D) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. यदि EXAMINATION को VCZNRMZGRLM के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो WRITTEN को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) DIPGGMN
(B) DIUGGMV
(C) IDGRGMV
(D) DIRGGVM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. एक कक्षा में, साम्बू ऊपर से 10वें और नीचे से 36वें स्थान पर है । कक्षा में कितने छात्र हैं ?
(A) 43
(B) 44

(C) 45
(D) 47

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. K, L की पत्नी है और M, L की बहन है । N, K की बेटी है, जबकि O, M की माँ है । O का K से क्या संबंध है ?
(A) पिता

(B) माँ
(C) सांस
(D) ससुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए
6, 24, 120, 720,
(A) 5400
(B) 5040
(C) 5440
(D) 5004

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. दी गई श्रृंखला में से विषम (बेमेल) को ज्ञात कीजिए :
486, 482, 478, 474, 472, 466, 462

(A) 474
(B) 472
(C) 478

(D) 466

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop