61. ‘अगम – आगम’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) उत्पत्ति – दुर्लभ
(B) स्वानुभूत – अनजान
(C) दुर्लभ – उत्पत्ति
(D) शास्त्र – शास्त्री
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं है ?
(A) शांत
(B) विवश
(C) गूँगा
(D) चुप
Show Answer/Hide
63. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) अपनों से क्या छिपाना
(B) आप भला तो जग भला
(C) यह मेरी निजी पुस्तक है
(D) आज अपनापन कहाँ है
Show Answer/Hide
64. ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा श्रृंखला का कौन-सा भाग है ?
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) तीसरा
Show Answer/Hide
65. हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) विष्णु डे
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) सुमित्रानंदन पंत
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से ‘वयोवृद्ध’ शब्द का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है ?
(A) व्ययः + वृद्ध
(B) वाया: + वृद्ध
(C) वयो: + वृद्ध
(D) वयः + वृद्ध
Show Answer/Hide
67. 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया ?
(A) नंदकिशोर आचार्य
(B) रमेश कुंतल मेघ
(C) रामदरश मिश्र
(D) काशीनाथ सिंह
Show Answer/Hide
68. ‘देशप्रेम’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
Show Answer/Hide
69. ‘ज़ुबान पर लगाम न होना’ का अर्थ है :
(A) सदैव कठोर वचन कहना
(B) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
(C) स्पष्टवादी होना
(D) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘अमृत’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) सोम
(B) अमिय
(C) सुधा
(D) क्षीर
Show Answer/Hide
71. कौन-सा वर्ण दन्त्य नहीं है ?
(A) द
(B) ट
(C) त
(D) ध
Show Answer/Hide
72. ‘मैंने आम खा लिया है’ वाक्य में प्रयुक्त काल है :
(A) सामान्य भूतकाल
(B) पूर्ण भूतकाल
(C) आसन्न भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल
Show Answer/Hide
73. किसी एक में ही आस्था रखने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए ।
(A) अनन्य
(B) अनिकेत
(C) अनुत्तीर्ण
(D) अनुमोदन
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय किस विकल्प में ठीक-ठीक प्रदर्शित किए गए हैं ?
शब्द – धमाका, लड़ाकू, उड़ाक, छिलका
(A) आका, आकू, आक, का
(B) आक, का, आका, आकू
(C) आकू, आका, आक, का
(D) का, आकू, आका, आक
Show Answer/Hide
75. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई ।
(B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
(C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है ।
(D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा ।
Show Answer/Hide
76. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को चुनिए :
(A) वर्षा, जनता
(B) प्राण, बालं
(C) होश, लोग
(D) हस्ताक्षर, जनता
Show Answer/Hide
77. ‘राजा’ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द चुनिए :
(A) गोविंद
(B) लंकेश
(C) रघुबीर
(D) नरेंद्र
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से वाक्यों के शुद्ध रूप का चयन कीजिए :
(A) भारत में अनेक जातियाँ हैं ।
(B) भारत में अनेकों जातियाँ हैं ।
(C) भारत में अनेक जाति हैं ।
(D) भारत में अनेकों जाति हैं
Show Answer/Hide
79. विस्मयबोधक चिह्न है :
(A) (:-)
(B) (!)
(C) (, )
(D) (-)
Show Answer/Hide
80. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?
(A) अच्छा, तुम घर जाओ ।
(B) अच्छा है वह अभी आ जाए ।
(C) तुमने अच्छा किया जो आ गए ।
(D) यह स्थान बहुत अच्छा है ।
Show Answer/Hide