41. दिए गए चित्र में व्यवस्थित घनों (क्यूब) की संख्या ज्ञात कीजिए :
(A) 18
(B) 17
(C) 24
(D) 16
Show Answer/Hide
42. यदि तीन क्रमागत सम संख्याओं का योगफल 78 है, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(A) 26
(B) 28
(C) 24
(D) 30
Show Answer/Hide
43. विषम को चुनिए ।
(A) KL
(B) QR
(C) AZ
(D) FG
Show Answer/Hide
44. आकृति का दर्पण प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए, यदि दर्पण को XY पर रखा गया है।
Show Answer/Hide
45. आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 9
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Show Answer/Hide
46. अनीश की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है ।” वह महिला अनीश से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहन
(B) बेटी
(C) माँ
(D) दादी
Show Answer/Hide
47. चार लोग (1, 2, 3, 4) अलग-अलग फल चुनते हैं – सेब, केला, चेरी और खजूर । जिस व्यक्ति ने सेब चुना वह केला चुनने वाले व्यक्ति के बगल में है न कि उस व्यक्ति के बगल में जिसने खजूर चुना। जिस व्यक्ति ने चेरी चुनी है वह उस व्यक्ति के बगल में है जिसने खजूर चुना है ।
सही संयोजन है :
(A) 1 – चेरी, 2 – केला, 3 – खजूर, 4 – सेब
(B) 1 – केला, 2 – सेब, 3 – खजूर, 4 – चेरी
(C) 1 – सेब, 2 – केला, 3 – खजूर, 4 – चेरी
(D) 1 – केला, 2 – चेरी, 3 – खजूर, 4 – सेब
Show Answer/Hide
48. ज्ञात कीजिए कि पहली आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से कौन-सी आकृतियाँ बनाई जा सकती हैं।
Show Answer/Hide
49. असमान संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 16, 25
(B) 49, 81
(C) 8, 27
(D) 4, 9
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख / सेट महिलाओं, माताओं और माता-पिता (जनक) के बीच संबंध को दर्शाता है ?
Show Answer/Hide
51. सादृश्य पूरा कीजिए ।
दस्ताने: हाथ : : मोजे : ?
(A) सिर
(B) बाँह
(C) पैर
(D) जूता
Show Answer/Hide
52. सादृश्य पूरा कीजिए ।
अंतरिक्ष यात्री : अंतरिक्ष यान : : गोताखोर : ?
(A) कार
(B) हवाई जहाज़
(C) पनडुब्बी
(D) साइकिल
Show Answer/Hide
53. एक सिलिंडर को उसके अक्ष से 45 डिग्री के कोण पर झुके हुए समतल (प्लेन) द्वारा प्रतिच्छेद किया जाता है । परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) दीर्घवृत्त
(B) अतिपरवलय
(C) परवलय
(D) वृत्त
Show Answer/Hide
54. यदि CAT का कोड DBU है, तो DOG का कोड क्या है ?
(A) EPF
(B) EPH
(C) DPE
(D) EOF
Show Answer/Hide
55. कोड के अनुसार, अंक 0, 1, 2, 3, 4 को क्रमश: A, B, C, D, E द्वारा दर्शाया जाता है। [(B + E) – (D + A)] का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) -2
Show Answer/Hide
56. श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
3, 6, 18, 72, 360, …
(A) 2160
(B) 1820
(C) 2180
(D) 1260
Show Answer/Hide
57. छ: सदस्यों के एक परिवार A, B, C, D, E और F में, दो विवाहित जोड़े हैं। D एक शिक्षक है और E का पिता है। F. E की दादी है और एक गृहिणी है। C एक वकील है और A से विवाहित है । B पुरुष नहीं है । B, E से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) माँ
(B) मामी
(C) बहन
(D) पिता
Show Answer/Hide
58. एक ओर अजगरहि लखि एक ओर मृगराय ।
विकल बटोही बीच ही परयो मूरछा खाय ॥
इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है :
(A) करुण रस
(B) रौद्र रस
(C) भयानक रस
(D) वीर रस
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है ?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) यमक
Show Answer/Hide
60. जब दो व्यंजन एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) अंतस्थ
(B) महाप्राण
(C) अल्पप्राण
(D) संयुक्त व्यंजन
Show Answer/Hide