UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key

101. दो संख्याओं का HCF 11 है और उनका LCM 609 है। यदि एक संख्या 77 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए ।
(a) 81
(b) 99
(c) 97

(d) 87

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. एक धनराशि को अभय, बीना, चंदन और दिव्या के बीच 5 : 2 : 4 : 3 के अनुपात में वितरित किया जाना है। यदि चंदन को दिव्या से ₹ 500 अधिक प्राप्त होते हैं, तो बीना का हिस्सा कितना है?
(a) ₹500
(b) ₹2,000
(c) ₹1,500

(d) ₹1,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. गेहूँ की कीमत में 6 1/4% की कमी के कारण, एक आदमी ₹135 में 1 किलो अधिक खरीद पाता है। प्रति किलोग्राम गेहूँ की मूल दर ज्ञात कीजिए।
(a) 7
(b) 9.5
(c) 9

(d) 8.5

Show Answer/Hide

Answer – (c)

104. जब 77 को 4 से विभाजित किया जाए तो शेषफल ज्ञात कीजिए ।
(a) 1
(b) 0
(c) 3

(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (c)

105. सरल करें:
15 + 21 × (√9 – 2 + 5) ÷ 2
(a) 15
(b) 91
(c) 78

(d) 63

Show Answer/Hide

Answer – (c)

106. मूल्यांकन करें:
31.004 – 4.98 + 0.70347.6 + 0.3-2
(a) 19.4274
(b) 17.4742
(c) 19.4173

(d) 17.4274

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. मोहन ने 17 वीं पारी में 97 रन बनाए और इस तरह उसका औसत 3 बढ़ गया । 17 वीं पारी के बाद उसका औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 47
(b) 53
(c) 51

(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. 30 आदमी एक काम को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उनके काम शुरू करने के छह दिन बाद, 15 और आदमी उनके साथ जुड़ गए। अब उन्हें शेष कार्य पूरा करनें में कितने दिन लगेंगे?
(a) 5 दिन
(b) 10/3 दिन
(c) 8 दिन

(d) 20/3 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. एक विक्रेता ने ₹ 10 में 6 केले खरीदे और उन्हें ₹6 में 4 के हिसाब से बेच दिया। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये ।
(a) 10% लाभ
(b) 8% हानि
(c) 8% लाभ

(d) 10% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. कौन सी वार्षिक किस्त, 12% साधारण ब्याज पर 3 वर्षों में देय ₹ 1,260 का कर्ज उतार देगी?
(a) ₹325
(b) ₹475
(c) ₹425

(d) ₹375

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. मनन ने एक व्यवसाय में ₹ 76,000 का निवेश किया। कुछ महीनों के बाद, विवेक ₹57,000 के साथ उसके साथ जुड़ गया। वर्ष के अंत में, कुल लाभ उनके बीच 2:1 के अनुपात में विभाजित किया गया। विवेक कितने महीने बाद व्यवसाय से जुड़ा ?
(a) 2
(b) 6
(c) 5

(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. 9, 12, 15, 18, . . . . ., 87 के बीच कितने पद हैं?
(a) 25
(b) 28
(c) 27

(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (a)

113. दो वर्गों के परिमाप 52 सेमी और 20 सेमी हैं। तीसरे वर्ग का परिमाप ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल इन दोनों वर्गों के क्षेत्रफलों के अंतर के बराबर है।
(a) 32 सेमी
(b) 48 सेमी
(c) 44 सेमी

(d) 36 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (b)

114. एक आदमी 9 किमी / घंटा की गति से चलते हुए एक पुल को 15 मिनट में पार करता है। पुल की लंबाई (मीटर में) है :
(a) 1250
(b) 2450
(c) 2250

(d) 1850

Show Answer/Hide

Answer – (c)

प्र. सं. 115 से 119 : तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखत प्रश्नों के उत्तर दें :

5 महीनों के दौरान 5 कंपनियों द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या
UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key

115. जनवरी से अप्रैल तक कंपनी S द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 62.9%
(b) 76.7%
(c) 72.31%

(d) 64.71%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. जनवरी और मई में मिलाकर कंपनी ‘Q’ द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या और समान महीनों में मिलाकर कंपनी ‘R’ द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है :
(a) 76
(b) 102
(c) 98

(d) 85

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर कंपनी ‘T’ द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या मे से 32% माइल्ड स्टील से बने थे। मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर ‘T’ द्वारा बेचे गए माइल्ड स्टील उत्पादों की कुल संख्या कितनी थी?
(a) 144
(b) 160
(c) 155

(d) 150

Show Answer/Hide

Answer – (a)

118. फरवरी में कंपनी ‘P’, ‘S’ और ‘T’ द्वारा बेचे गए उत्पादों की औसत संख्या क्या है ? (लगभग)
(a) 112
(b) 120
(c) 118

(d) 116

Show Answer/Hide

Answer – (c)

119. मार्च में कंपनी ‘P’ और ‘R’ द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या का अप्रैल में उन्हीं कंपनियों द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से अनुपात क्या है?
(a) 12 : 17
(b) 59 : 80
(c) 16 : 19

(d) 40 : 95

Show Answer/Hide

Answer – (b)

120. चार विकल्पों में से दी गई आकृति (X) की सही दर्पण छवि चुनें।
UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key
(a) (1)
(b) (4)
(c) (3)

(d) (2)

Show Answer/Hide

Answer – (c)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!