UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key

February 18, 2024

21. गणित में अरविंद के एक तिहाई अंक अंग्रेजी में उसके अंकों के आधे से 30 अधिक हैं। यदि उसे दोनों विषयों में मिलाकर 240 अंक मिलें, तो उसे अंग्रेजी में कितने अंक मिले?
(a) 180
(b) 90
(c) 60

(d) 120

Show Answer/Hide

Answer – (c)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा?
1. डॉक्टर
2. बुखार
3. नुसखा लिखना
4. निदान
5. दवा
(a) 2, 1, 3, 4, 5
(b) 2, 1, 4, 3, 5
(c) 2, 4, 3, 5, 1

(d) 2, 3, 5, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (b)

23. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है?
UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (Second Shift) Answer Key
(a) (1)
(b) (4)
(c) (3)

(d) (2)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. एक पुस्तक में 300 पृष्ठ हैं और प्रत्येक पृष्ठ में 10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ हैं। पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं?
(a) 60000
(b) 66000
(c) 600000

(d) 6000

Show Answer/Hide

Answer – (a)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल सिरके में मौजूद होता है?
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) ऑक्सैलिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल

(d) लैक्टिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (a)

26. “मामूली चीजों का देवता” ( द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स) निम्नलखित में से किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया उपन्यास है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) अमीश त्रिपाठी
(c) सलमान रुश्दी

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी

Show Answer/Hide

Answer – (a)

27. भारत के संविधान के अनुच्छेद 64 और 89 (1) के तहत निम्नलिखित में से कौन राज्य सभा का पदेन सभापति है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा के अध्यक्ष

(d) उपराष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन भारत में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(a) 16 अगस्त
(b) 31 दिसम्बर
(c) 25 नवम्बर

(d) 12 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. भारत में बाल संरक्षण और कल्याण के लिए आपातकालीन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?
(a) 1910
(b) 194
(c) 114

(d) 1098

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. “हम्पी नृत्य उत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य का उत्सव है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक

(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (c)

31. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के पास जनसंचार के विभिन्न माध्यमों और प्रिंट मीडिया के विनियमन के माध्यम से सरकारी नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रसारित करने की जिम्मेदारी है?
(a) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

(d) योजना मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (c)

32. राष्ट्रीय विषाणु-विज्ञान संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूरु
(c) नई दिल्ली

(d) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से किस वायरसराय ने ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल का विभाजन किया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड इरविन

(d) लॉर्ड कर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वोच्च रैकिंग वाले पुलिस अधिकारी है?
(a) डीजीपी ( पुलिस महानिदेशक)
(b) डीसीपी (पुलिस उपायुक्त)
(c) एसीपी ( सहायक पुलिस आयुक्त)

(d) पीएसआई ( पुलिस उप-निरीक्षक)

Show Answer/Hide

Answer – (a)

35. सरकार का वह खाता जो केवल चालू वित्तीय वर्ष से संबंधित है, इसमें शामिल है
(a) आउटक्रोस्ड बजट
(b) कर बजट
(c) पूँजीगत बजट

(d) राजस्व बजट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. मथुरा के पास मट के एक मंदिर में किन शासकों की विशाल मूर्तियाँ प्रतिष्ठापित पाई गई हैं?
(a) गुप्त
(b) चोल
(c) कुषाण

(d) मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (c)

37. मोगाओं गुफाएँ, जिन्हें “हजारों बुद्धों की गुफाएँ” भी कहा जाता है, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) भारत

(d) थाईलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (b)

38. व्यावसायिक उपयोग के लिए सब्जियाँ, फूल और फल उगाना निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) सेरीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) विटीकल्चर

(d) पिसीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (b)

39. निम्नलिखित में से भारत के किस बंदरगाह को ‘अरब सागर की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) मोर्मुगाओ

(d) कोच्चि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. वर्ष 2011 में भारत में जनगणना कार्य कितने चरणों में किया गया था?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन

(d) दो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop