UP Police Constable Exam Paper - 17 February 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (First Shift) Answer Key

February 17, 2024

81. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन सा है ?
(A) जलधि
(B) ताप
(C) शांति
(D) काज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. ‘अभिभाषण’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) अभ
(B) अभि
(C) अ
(D) अभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. ‘रक्तरंजित’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्वंद्व समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्विगु समास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. क्यों, कब कौन से सर्वनाम के उदाहरण हैं ?
(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘मदिरालय’ शब्द के संधि-विच्छेद का चयन कीजिए :
(A) मदिरा + लय
(B) मंदिर + आलय
(C) मदिरा + अलय
(D) मदिरा + आलय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. अवतरण चिह्न को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) निर्देशक चिह्न
(B) योजक चिह्न
(C) कोष्ठक चिह्न
(D) उद्धरण चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘सतसई’ शब्द में किस प्रकार के संख्याबोधक विशेषण का प्रयोग है ?
(A) गणनावाचक विशेषण
(B) समुच्चयबोधक विशेषण
(C) आवृत्तिबोधक विशेषण
(D) अनिश्चित संख्याबोधक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. ‘राधा ने पायल से चिट्ठी लिखवाई।’ इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘चिल्लाहट’ में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) आहट
(B) चिल्ला
(C) हट
(D) चि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘राम अभी सोएगा।’ इस वाक्य में कौन सा वाच्य होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कर्मवाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ‘तिल का ताड़ बनाना’ मुहावरे का अर्थ बताइए :
(A) साधारण बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(B) धाक बैठना
(C) आक्रमण करना
(D) व्यर्थ काम करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ‘परोक्ष’ का विलोम शब्द है
(A) द्रष्टव्य
(B) स्थूल
(C) अपरोक्ष
(D) प्रत्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ‘चमड़ी जाए, पर दमड़ी न जाए’ लोकोक्ति का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) जान चली जाए पर पैसा न जाए
(B) अत्यधिक कंजूस होना
(C) पैसे का बहुत मोह होना
(D) पैसा ही माँ-बाप दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ‘क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) वीर रसं
(B) भयानक रस
(C) रौद्र रस
(D) वीभत्स रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. सोरठा के द्वितीय और चतुर्थ चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
(A) 16
(B) 11
(C) 13
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से किस अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है ?
(A) यमक
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में से ‘भाग’ शब्द का अनेकार्थी शब्द किस विकल्प में नहीं है ?
(A) हिस्सा
(B) ब्याज
(C) बाँटना
(D) भागना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. ‘वह बाज़ार जा चुका है।’ इस वाक्य का काल पहचानिए ।
(A) आसन्न भूतकाल / पूर्ण वर्तमानकाल
(B) सामान्य वर्तमानकाल
(C) संदिग्ध वर्तमानकाल
(D) पूर्ण भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (प्र. सं. 99-103)

भारत भयंकर अंग्रेज़ी -मोह की दुरवस्था से गुज़र रहा है । इस दुरवस्था का एक भयानक दुष्परिणाम यह है कि भारतीय भाषाओं के समकालीन साहित्य पर उन लोगों की दृष्टि नहीं पड़ती जो विश्वविद्यालयों के प्रायः सर्वोत्तम छात्र थे और अब शासन – तंत्र में ऊँचे ओहदों पर काम कर रहे हैं। इस दृष्टि से भारतीय भाषाओं के लेखक केवल यूरोपीय और अमेरिकी लेखकों से हीन नहीं हैं, बल्कि उनकी किस्मत मिस्र, बर्मा, इंडोनेशिया, चीन और जापान के लेखकों की किस्मत से भी खराब है क्योंकि इन सभी देशों के लेखकों की कृतियाँ वहाँ के अत्यंत सुशिक्षित लोग भी पढ़ते हैं । केवल हम ही हैं जिनकी पुस्तकों पर यहाँ के तथाकथित शिक्षित समुदाय की दृष्टि प्रायः नहीं पड़ती। हमारा तथाकथित उच्च शिक्षित समुदाय जो कुछ पढ़ना चाहता है, उसे अंग्रेज़ी में ही पढ़ लेता है, यहाँ तक कि उसकी कविता और उपन्यास पढ़ने की तृष्णा भी अंग्रेज़ी की कविता और उपन्यास पढ़कर ही समाप्त हो जाती है और उसे यह जानने की इच्छा ही नहीं होती कि शरीर से वह जिस समाज का सदस्य है उसके मनोभाव उपन्यास और काव्य में किस अदा से व्यक्त हो रहे हैं ।

99. भारतीय लेखकों की किस्मत खराब है क्योंकि
(A) उनकी पुस्तकों को यहाँ के नागरिक गर्व- योग्य नहीं मानते ।
(B) वे अपनी भाषा के साहित्य को पढ़कर अपने समाज का हाल-चाल नहीं जान सकते ।
(C) वे अपनी बात भारतीय शिक्षित पाठकों तक पहुँचा नहीं पाते ।
(D) वे अपनी भाषा में लिख नहीं सकते ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. उपयुक्त शीर्षक दीजिए –
(A) भारतीय लेखकों की दुर्दशा
(B) भारतीय शिक्षितों की दुरवस्था
(C) भारतीय शिक्षितों का अंग्रेज़ी-मोह
(D) भारत की दुरवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop