81. ‘दोपहर’ में समास है
(A) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है ?
(A) मैं आपका दर्शन करने आया हूँ
(B) मेरे लिए ठंडी बर्फ और गर्म आग लाओ
(C) शब्द केवल संकेत मात्र हैं
(D) मैं आप पर श्रद्धा रखता हूँ
Show Answer/Hide
83. एक में उपसर्ग का प्रयोग है
(A) कुनकुना
(B) कुदरत
(C) कुढ़न
(D) कुढंग
Show Answer/Hide
84. ‘चाय’ आगत शब्द है
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) जर्मन
(D) पुर्तगाली
Show Answer/Hide
85. लिंग की दृष्टि से एक वाक्य शुद्ध है
(A) चाय फीका है
(B) दही खट्टा है
(C) चाँदी सोने से कम महँगा है
(D) मिसरी मीठा है
Show Answer/Hide
86. ‘पुष्य’ या ‘पुण्ड’ को हिन्दी का प्रथम कवि किस आलोचक ने माना है ?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) दशरथ ओझा
(C) राम विलास शर्मा
(D) शिवसिंह सेंगर
Show Answer/Hide
87. शेखर जोशी की कहानी है
(A) कर्मनाशा की हार
(B) मेरा पहाड़
(C) पंचलाइट
(D) महुए का पेंड
Show Answer/Hide
8B. इनमें से एक का अर्थ ‘एतराज’ है
(A) विघ्न
(B) विपत्ति
(C) संकट
(D) आपत्ति
Show Answer/Hide
89. ‘विज्ञानगीता’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) नाभादास
(B) तुलसीदास
(C) केशवदास
(D) मलूकदास
Show Answer/Hide
90. ‘इतिवृत्त और आलोचना का समवेत रूप होने से वह इतिहास आज भी प्रकाश-स्तम्भ बना हुआ है” इस कथन में जिस ‘इतिहास’ की ओर संकेत किया गया है, उसके लेखक है
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) गासा द तासी
(C) मिश्र बन्धु
(D) जार्ज ग्रियर्सन
Show Answer/Hide
91. ‘एक दिन बोलगे पेंड’ काव्य संग्रह के रचनाकार हैं
(A) राजेश जोशी
(B) सौमित्र मोहन
(C) शेखर जोशी
(D) अरुण कमल
Show Answer/Hide
92. इस बोली में कर्ता कारक की विभक्ति का प्रयोग नहीं होता?
(A) कन्नौजी
(B) बुन्देली
(C) अवधी
(D) मेवाती
Show Answer/Hide
93. एक की वर्तनी शुद्ध है
(A) अनन्नास
(B) अक्षौहणी
(C) आक्समिक
(D) आकाल
Show Answer/Hide
94. ‘उत्तररामचरित’ का प्रधान रस है
(A) शान्त
(B) करुण
(C) श्रृंगार
(D) वीर
Show Answer/Hide
95. ‘संत साहित्य’ के संबंध में कौन-सा कथन उचि नहीं प्रतीत होता है?
(A) संत साहित्य एक वैचारिक भूमि पर स्थित है।
(B) रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार यह इस्लामिक आक्रमण से पराजित हिन्दू जनता की असहाय मन:स्थिति का परिणाम है।
(C) संत साहित्य को मात्र भजन पूजन के स्तर पर देखा जा सकता है।
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार संत साहित्य या भक्ति आन्दोलन भारतीय चिंता धारा का स्वभाविक विकास है।
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित शब्दार्थो के युग्म में कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) नीशार: – रजाई
(B) शिरस्कम् – शिखा
(C) उष्णीषम् – पगड़ी
(D) उत्तरीयः – चादर
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से कौन-सा अलंकार ग्रंथ नहीं है ?
(A) भाषाभूषण
(B) शिवराज भूषण
(C) ललितललाम
(D) अंगदर्पण
Show Answer/Hide
98. “शैशव के सुन्दा प्रभात का मैने नवविकास देखा।
यौवन की मादक लाली में यौवन का हुलास देखा ।।”
पंक्तियाँ किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) विद्यावती कोकिल
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Show Answer/Hide
99. मनोहर श्याम जोशी का उपन्यास है।
(A) कसप
(B) दिल्ली दूर है
(C) मुझे चाँद चाहिए
(D) कितने पाकिस्तान
Show Answer/Hide
100. बहुवचन की दृष्टि से एक वाक्य शुद्ध है
(A) चिड़िया उड़ गयीं।
(B) चिड़ियं उड़ गयीं।
(C) चिड़ियाएं उड़ गयीं।
(D) चिड़ियाँ उड़ गयीं।
Show Answer/Hide
Hi