21. ‘यथाशक्ति’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
Show Answer/Hide
22. ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत कृति है
(A) कामायनी
(B) पल्लव
(C) परिमल
(D) चिदम्बरा
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘उत्तर’ का विलोम नहीं है ?
(A) प्रश्न
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) अनुत्तर
Show Answer/Hide
24. ‘फूल मरै पै मरैन बासू’ – यह प्रसिद्ध उक्ति किस कवि की है?
(A) दादू
(B) कबीर
(C) रैदास
(D) जायसी
Show Answer/Hide
25. दशकुमारचरित के रचनाकार हैं
(A) दण्डी
(B) माघ
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास
Show Answer/Hide
26. ‘मानव-प्रकृति का ज्ञान तुलसीदास से अधिक उस युग में किसी को नहीं था।’ यह कथन किसका है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) विश्वनाथ त्रिपाठी
Show Answer/Hide
27. निम्न उपन्यास में कौन उसके लेखकों के साथ सुमेलित नहीं है ?
(A) झीनी झीनी बीनी चदरिया – अब्दुल विस्मिला
(B) पहला पड़ाव – श्रीलाल शुक्ल
(C) भैयादास की माड़ी – भीष्म साहनी
(D) अब्दुल्ला दीवाना – शंकर शेष
Show Answer/Hide
28. विलोम की दृष्टि से असंगत युग्म हैं
(A) ऊँट – ऊँटनी
(B) प्राचीन – अर्वाचीन
(C) शूर – भीरु
(D) साँड़ – साड़िनी
Show Answer/Hide
29. भारतीय भाषा विज्ञान की प्रसिद्ध ‘मुनित्रयी’ में सम्मिलित नहीं है
(A) पाणिनि
(B) पतंजलि
(C) कात्यायन
(D) भर्तृहरि
Show Answer/Hide
30. ‘अ-कहानी’ आन्दोलन के पुरस्कर्ता माने जाते हैं
(A) गंगा प्रसाद विमल
(B) मोहन राकेश
(C) रवीन्द्र कालिया
(D) रमेश बक्षी
Show Answer/Hide
31. ‘मधु’ शब्द का पंचमी विभक्ति एक वचन में रूप होता है?
(A) मधुने
(B) मधुना
(C) मधो:
(D) मधुनः
Show Answer/Hide
32. ‘किन्नर देश में’ किस विधा की रचना है ?
(A) निबंध
(B) संस्मरण
(C) रिपोर्ताज
(D) यात्रा-वृत्तान्त
Show Answer/Hide
33. हिन्दी के प्रथम अलंकार निरूपक आचार्य हैं
(A) भिखारीदास
(B) केशवदास
(C) मतिराम
(D) चिन्तामणि
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में अव्ययीभाव समास का उदाहरण है
(A) रातोंरात
(B) कपड़छन
(C) मनमाना
(D) ठकुरसुहाती
Show Answer/Hide
35. ‘नयनों की नीलम की घाटी
जिस रस घन से छा जाती हो
वह कौंध कि जिससे अन्तर की
शीतलता ठण्डक पाती हो’
प्रस्तुत पंक्तियाँ कामायनी के किस सर्ग से ली गई हैं ?
(A) लज्जा
(B) वासना
(C) श्रद्धा
(D) काम
Show Answer/Hide
36. एक वाक्य शुद्ध है
(A) तट पर लगे वृक्ष और लताओं से नदी की शोभा बढ़ गयी थी।
(B) सभा में उपस्थित हा एक सदस्यों का यही मत था।
(C) ऋषि-मुनि आदियों के द्वारा हमें ज्ञान मिला।
(D) अनसूया अत्रि ऋषि की पत्नी थी।
Show Answer/Hide
37. ‘तुम्हारे मुँह में घी – शक्कर’ का सही अर्थ होगा
(A) ईश्वर करे, तुम्हारा समाचार सत्य हो
(B) तुम्हारी बातें मीठी लगती हैं
(C) तुम्हें मिठाई की कभी कमी न हो
(D) सदैव मीठी बात ही बोला करो
Show Answer/Hide
38. इनमें से एक विदेशी भाषा का शब्द है
(A) कतार
(B) पंक्ति
(D) श्रृंखला
(C) श्रेणी
Show Answer/Hide
39. ‘निश्चय’ शब्द में कौन-सी सन्धि है ?
(A) गुण सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि
Show Answer/Hide
40. शांतिप्रिय द्विवेदी कृत परिवाजक की प्रजा’ क्या है?
(A) जीवनी
(B) आत्मकथा
(C) यात्रा साहित्य
(D) रेखाचित्र
Show Answer/Hide
Hi