41. ‘जो कम खर्च करने वाला है’ के लिए एक शब्द है
(A) अव्ययी
(B) मितव्ययी
(C) सद् व्ययी
(D) कृपण
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में एक रचना ‘राष्ट्रीय सांस्कृतिक धारा’ की नहीं है ?
(A) हम विषपायी जनम के
(B) सूत की माला
(C) प्रभात फेरी
(D) विसर्जन
Show Answer/Hide
43. ‘बिहारी अकेले कवि हैं जिन्होंने ग्रामीण संस्कृति के विरुद्ध घृणा की अभिव्यक्ति की है।’ यह किसका कथन है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ. नगेन्द्र
(D) बच्चन सिंह
Show Answer/Hide
44. ‘रससूत्र’ के किस व्याख्याता ने रस-निष्पत्ति की प्रक्रिया की पुष्टि चित्र तुरंग न्याय के आधार पर की है ?
(A) शंकुक
(B) लोल्लट
(C) अभिनवगुप्त
(D) भट्टनायक
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में अघोष-महाप्राण ध्वनि है
(A) ख
(C) ड
(D) घ
(B) क
Show Answer/Hide
46. ‘संबत सोरह से इकतीसा ।
करउँ कथा हरि पद धरि सीसा ।।’
उपर्युक्त पंक्तियों में किस प्रसिद्ध ग्रन्थ के रचनाकाल का संकेत किया गया है ?
(A) पदमावत
(B) अनुराग बाँसुरी
(C) रामचरित मानस
(D) रामचरित चिंतामणि
Show Answer/Hide
47. एक वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है
(A) शिकारी ने तीर से बाघ मारा।
(B) हाथी के द्वारा पेड़ ढाहा गया।
(C) सत्संग से बुद्धि सुधरती है।
(D) लड़का बाजार से लौटा ।
Show Answer/Hide
48. ‘निस्सहाय हिन्द’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) प्रतापनारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) लज्जाराम शर्मा
(D) राधाकृष्ण दास
Show Answer/Hide
49. मंगलेश डबराल का कविता संग्रह है।
(A) ठेले पर हिमालय
(B) पहाड़ पर लालटेन
(C) घास में दुबका आकाश
(D) हरी घास पर क्षण भर
Show Answer/Hide
50. ‘भाग्य’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रारब्ध
(B) नीयत
(C) भवितव्य
(D) नियति
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में किस रचना और उसकी विधा का नाम सही नहीं है?
(A) ऋण जल धन जल – रिपोर्ताज
(B) क्या भूलूँ क्या याद करूँ – आत्मकथा
(C) आवारा मसीहा – जीवनी
(D) जूठन – संस्मरण
Show Answer/Hide
52. हिन्दी के किस आचार्य ने ‘छल’ नामक संचारी भाव को प्रचारित किया ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) देव
(D) भिखारीदास
Show Answer/Hide
53. ‘ताँबे के कीड़े’ नामक लघुनाटक के लेखक हैं
(A) मोहन राकेश
(B) भुवनेश्वर प्रसाद
(C) रामकुमार वर्मा
(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र
Show Answer/Hide
54. किस वाक्य में एक वचन का प्रयोग हुआ है ?
(A) लड़के बोले ।
(B) लड़के ने कहा।
(C) लड़कों ने कहा।
(D) लड़के ने लड़कों से कहा।
Show Answer/Hide
55. ‘पंत जी की रचनाओं ‘वीणा’ और ‘पल्लव’ दोनों में अंग्रेजी कविताओं से लिए हुए भाव और अंग्रेजी भाषा के लाक्षणिक प्रयोग बहुत मिलते हैं’ – यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नगेन्द्र
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामविलास शर्मा
(D) डॉ. बच्चन सिंह
Show Answer/Hide
56. “आपने क्या कहा सो मैने नहीं सुना” – वाक्य में अपेक्षित हैं
(A) एक प्रश्न वाचक चिह्न, एक पूर्ण विराम
(B) एक अल्प विराम, एक पूर्ण विराम
(C) एक पूर्ण विराम
(D) एक प्रश्न वाचक चिह्न
Show Answer/Hide
57. अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ द्वारा रचित ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ किस विधा की रचना है ?
(A) काव्य
(B) नाटक
(C) उपन्यास
(D) अनुवाद
Show Answer/Hide
58. रत्नाकर जोपम कथा’ पुस्तक का संबंध किससे है ?
(A) महायानी सिद्ध
(B) वज्रयानी सिद्ध
(C) नाथ
(D) जैन
Show Answer/Hide
59. ‘कबीर का भक्ति आन्दोलन विद्रोहमूलक है, तो गो. तुलसीदास का प्रतिरोधात्मक’ – यह विचार व्यक्त करनेवाले विद्वान हैं
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) डॉ. बच्चन सिंह
(D) डॉ. रामविलास शर्मा
Show Answer/Hide
60. ‘उर्दू’ आगत शब्द है
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) पश्तो
(D) तुर्की
Show Answer/Hide
Hi