UP PGT Hindi 2021 Answer Key

UP PGT Hindi Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

August 20, 2021

61. मीराबाई की उपासना है
(A) माधुर्य भाव
(B) सख्य भाव
(C) दास्य भाव
(D) वात्सल्य भाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. ‘कान्हा’ शब्द है
(A) तत्सम शब्द
(B) तद्भव शब्द
(C) अर्घ तत्सम
(D) अर्घ तद्भव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्न में कौन गीति नाट्य नहीं है ?
(A) जयशंकर प्रसाद – करुणालय
(B) मैथिलीशरण गुप्त – अनघ
(C) धर्मवीर भारती – अंधा युग
(D) सुमित्रानंदन पंत – ज्योत्सना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. भक्तिकाल के किस कवि ने बरवै नामिका भेद लिखा है?
(A) रहीम
(B) रसखान
(C) नन्ददास
(D) कृष्णदास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. ‘कान पर जूंन रेंगना’ मुहावरा का सही अर्थ क्या है?
(A) कान के पास धीरे से कहना
(B) कान के निकट नहीं सुनाई देना
(C) कान के जूं बालों तक जाते हैं
(D) बिल्कुल ध्यान न देना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. पहाड़ी हिन्दी का विकास किस अपभ्रंश माना गया है?
(A) वाचड़
(B) मागधी
(C) पैशाची
(D) खस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘धनुष’ का पर्याय नहीं है?
(A) शरासन
(B) असि
(C) कोदंड
(D) पिनाक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. निम्नलिखित में से घनानन्द की रचना नहीं है
(A) प्रिया प्रसाद
(B) भावना प्रकाश
(C) प्रीति पावस
(D) पक्षी विलास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘घड़ों पानी पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) घड़े से पानी गिराना
(B) पानी की कीमत समझना
(C) अत्यन्त संकुचित सोचना
(D) अत्यन्त लज्जित होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्न में से कौन-सा ‘बहुव्रीहि समास’ का उदाहरण नहीं है ?
(A) चन्द्रशेखरः
(B) चक्रपाणिः
(C) चन्द्रकान्तिः
(D) राजपुरुषः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. जहाँ उपमेय का प्रतिषेध कर उपमान की स्थापना की जाय वहाँ अलंकार है
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) रूपकातिशयोक्ति
(D) अपहृति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. ‘स्था’ धातु का विधिलिङ् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन
(A) तिष्ठेयुः
(B) तिष्ठाव
(C) तिष्ठत
(D) तिष्ठेत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. इनमें से एक ‘पतवार’ का पर्यायवाची है
(A) अर्जुन
(B) दुर्योधन
(C) कर्ण
(D) नकुल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. ‘कारण के अभाव में कार्य की उत्पत्ति होना’, किस अलंकार का परिचायक है ?
(A) श्लेष
(B) विरोधाभास
(C) विभावना
(D) विशेषोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. बरवै छन्द है
(A) सम मात्रिक
(B) अर्द्ध सम मात्रिक
(C) विषम मात्रिक
(D) अर्द्ध विषम मात्रिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. निम्न में से कौन-सी रचना ‘सर्वेश्वरदयाल सक्सेना’ की नहीं है ?
(A) पागल कुत्तों का मसीहा
(B) खूटियों पर टंगे लोग
(C) काठ की घण्टियाँ
(D) एक शहर की मौत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. शौरसेनी अपभ्रंश के अन्तर्गत आनेवाली भाषा नहीं है ?
(A) गुजराती
(B) सिन्धी
(C) राजस्थानी
(D) पश्चिमी हिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. एक तत्सम शब्द है।
(A) डाकिनी
(B) तेल
(C) न्योछावर
(D) तर्जनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ‘तुलसीदास चंदन घिसें’ निबंध के लेखक हैं
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) हरिशंकर परसाई
(C) कुबेर नाथ राय
(D) शरद जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. ‘बूढ़े मुँह मुहासे’ प्रहसन के लेखक हैं
(A) राधाचरण गोस्वामी
(B) राधाकृष्ण दास
(C) खड़ग बहादुर मल्ल
(D) प्रताप नारायण मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop