UP PGT Hindi 2021 Answer Key

UP PGT Hindi Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

41. ‘जो कम खर्च करने वाला है’ के लिए एक शब्द है
(A) अव्ययी
(B) मितव्ययी
(C) सद् व्ययी
(D) कृपण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. निम्नलिखित में एक रचना ‘राष्ट्रीय सांस्कृतिक धारा’ की नहीं है ?
(A) हम विषपायी जनम के
(B) सूत की माला
(C) प्रभात फेरी
(D) विसर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. ‘बिहारी अकेले कवि हैं जिन्होंने ग्रामीण संस्कृति के विरुद्ध घृणा की अभिव्यक्ति की है।’ यह किसका कथन है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ. नगेन्द्र
(D) बच्चन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. ‘रससूत्र’ के किस व्याख्याता ने रस-निष्पत्ति की प्रक्रिया की पुष्टि चित्र तुरंग न्याय के आधार पर की है ?
(A) शंकुक
(B) लोल्लट
(C) अभिनवगुप्त
(D) भट्टनायक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित में अघोष-महाप्राण ध्वनि है
(A) ख
(C) ड
(D) घ
(B) क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. ‘संबत सोरह से इकतीसा ।
करउँ कथा हरि पद धरि सीसा ।।’
उपर्युक्त पंक्तियों में किस प्रसिद्ध ग्रन्थ के रचनाकाल का संकेत किया गया है ?
(A) पदमावत
(B) अनुराग बाँसुरी
(C) रामचरित मानस
(D) रामचरित चिंतामणि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. एक वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है
(A) शिकारी ने तीर से बाघ मारा।
(B) हाथी के द्वारा पेड़ ढाहा गया।
(C) सत्संग से बुद्धि सुधरती है।
(D) लड़का बाजार से लौटा ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. ‘निस्सहाय हिन्द’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) प्रतापनारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) लज्जाराम शर्मा
(D) राधाकृष्ण दास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. मंगलेश डबराल का कविता संग्रह है।
(A) ठेले पर हिमालय
(B) पहाड़ पर लालटेन
(C) घास में दुबका आकाश
(D) हरी घास पर क्षण भर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. ‘भाग्य’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रारब्ध
(B) नीयत
(C) भवितव्य
(D) नियति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित में किस रचना और उसकी विधा का नाम सही नहीं है?
(A) ऋण जल धन जल – रिपोर्ताज
(B) क्या भूलूँ क्या याद करूँ – आत्मकथा
(C) आवारा मसीहा – जीवनी
(D) जूठन – संस्मरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. हिन्दी के किस आचार्य ने ‘छल’ नामक संचारी भाव को प्रचारित किया ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) देव
(D) भिखारीदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ‘ताँबे के कीड़े’ नामक लघुनाटक के लेखक हैं
(A) मोहन राकेश
(B) भुवनेश्वर प्रसाद
(C) रामकुमार वर्मा
(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. किस वाक्य में एक वचन का प्रयोग हुआ है ?
(A) लड़के बोले ।
(B) लड़के ने कहा।
(C) लड़कों ने कहा।
(D) लड़के ने लड़कों से कहा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. ‘पंत जी की रचनाओं ‘वीणा’ और ‘पल्लव’ दोनों में अंग्रेजी कविताओं से लिए हुए भाव और अंग्रेजी भाषा के लाक्षणिक प्रयोग बहुत मिलते हैं’ – यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नगेन्द्र
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामविलास शर्मा
(D) डॉ. बच्चन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. “आपने क्या कहा सो मैने नहीं सुना” – वाक्य में अपेक्षित हैं
(A) एक प्रश्न वाचक चिह्न, एक पूर्ण विराम
(B) एक अल्प विराम, एक पूर्ण विराम
(C) एक पूर्ण विराम
(D) एक प्रश्न वाचक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ द्वारा रचित ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ किस विधा की रचना है ?
(A) काव्य
(B) नाटक
(C) उपन्यास
(D) अनुवाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. रत्नाकर जोपम कथा’ पुस्तक का संबंध किससे है ?
(A) महायानी सिद्ध
(B) वज्रयानी सिद्ध
(C) नाथ
(D) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. ‘कबीर का भक्ति आन्दोलन विद्रोहमूलक है, तो गो. तुलसीदास का प्रतिरोधात्मक’ – यह विचार व्यक्त करनेवाले विद्वान हैं
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) डॉ. बच्चन सिंह
(D) डॉ. रामविलास शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. ‘उर्दू’ आगत शब्द है
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) पश्तो
(D) तुर्की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!