UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO/VPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Official Answer Key)

July 9, 2023

सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता 

21. उत्तर आकृतियों A, B, C और D में से उस आकृति को ज्ञात कीजिए, जो कि दिये गये आकृति आव्यूह को पूरा करता है ।
UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो श्रृंखला को पूरा करें ।
3, 5, 9, 17, ?
(A) 33
(B) 42
(C) 26
(D) 65

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है
UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)
(A) 23

(B) 27
(C) 28
(D) 29

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. दोपहर के एक भोज में आलू व टमाटर दोनों परोसे गये । कुछ ने आलू व कुछ ने टमाटर लिया । वहाँ पर कुछ मांसाहारी थे जिन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं लिया । बचे हुए लोगों ने आलू व टमाटर दोनों लिया । नीचे दिये हुए तार्किक चित्र में से कौन-सा चित्र उपरोक्त परिस्थिति को सही से दर्शाता है ?
UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक आयेंगे ?
UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)
(A) 4, 4, 6
(B) 3, 4, 1
(C) 6, 4, 4
(D) 4, 4, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. नीचे दिए हुए प्रश्न में पाँच आकृतियाँ हैं । आकृतियों से बनी श्रृंखला पहली आकृति से प्रारम्भ होती है, जिस पर कोई अंक अंकित नहीं है, तथा अन्य आकृतियों पर क्रम से 1 से 4 अंक अंकित हैं । यद्यपि यह श्रृंखला तभी स्थापित होगी यदि किन्हीं दो अंकित आकृतियों को परस्पर बदल दिया जाये । इन दोनों आकृतियों में से पहले आयी हुई आकृति पर अंकित अंक ही उत्तर है ।
UKSSSC VDOVPDO Re Exam Paper 09 July 2023 (Answer Key)
सही विकल्प का चयन करें

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. योगेश ने पूर्व दिशा में चलना प्रारम्भ किया । 2 km चलने के बाद वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5km चला । पुनः वह पूर्व दिशा में मुड़कर 1 km चला । अंत में वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 km चला । अपने प्रारम्भिक बिन्दु से वह कितनी दूर है ?
(A) 3 km
(B) 4 km
(C) 5 km
(D) 7 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. यदि ‘-’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘÷’,’x’ का अर्थ ‘-‘ और ”÷” का अर्थ ‘x’ है, तब 24 – 16 + 8 × 6 + 2 ÷ 3 का मान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 10
(C) -3/2
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. यदि A + B का अर्थ है A, B का बेटा है, A – B का अर्थ है A, B की पत्नी है, Ax B का अर्थ है A, B का भाई है, तो P + R – Q का अर्थ होगा
(A) Q, P का पिता है
(B) Q, P का बेटा है
(C) Q, P की माँ है
(D) Q, P का भाई है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. एक संयुक्त परिवार में पिता, माता, 3 विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है । बेटों में से दो की 2-2 बेटियाँ हैं और एक का एक बेटा है। परिवार में कितने महिला सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित है ?
(A) 1853 का अधिनियम – प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) 1861 का अधिनियम – पोर्टफोलियो व्यवस्था
(C) 1919 का अधिनियम – केन्द्र स्तर पर द्वैध व्यवस्था
(D) 1935 का अधिनियम – द्विसदनात्मक व्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. . खाद्य सुरक्षा के मात्रात्मक एवं गुणात्मक पहलुओं के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-से तीन खाद्य आधारित सुरक्षा जाल अपनाए गए हैं ?
i. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
ii. भारतीय खाद्य निगम
iii. समेकित बाल विकास सेवाएँ
iv. दोपहर भोजन कार्यक्रम
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. G-20 देशों का सही संयोजन चुनें ।
(A) भारत, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान
(B) दक्षिण अफ्रीका, भारत, तुर्की, नेपाल
(C) युरोपीय संघ, जापान, मैक्सिको, बांग्लादेश
(D) भारत, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘आर्य समाज के 10 सिद्धांत’ कब व कहाँ प्रतिपादित किये गये ?
(A) मुम्बई, 1877
(B) लाहौर, 1877
(C) कलकत्ता, 1872
(D) मद्रास, 1870

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका – अनुच्छेद 53
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पद – अनुच्छेद 148
(C) धन विधेयक की परिभाषा – अनुच्छेद 110
(D) राज्यपाल की नियुक्ति – अनुच्छेद 213

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची – I  सूची -II
a. मौसम विज्ञान  1. मृदा भूगोल
b. मृदा विज्ञान  2. जलवायु विज्ञान
c. जल विज्ञान  3. भूआकृति विज्ञान
d. भू विज्ञान  4. समुद्र विज्ञान

कूट :
a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा उपयोगित सॉफ्टवेयर है ?
(A) वर्ड प्रोसेसर
(B) एंटीवायरस
(C) डेस्कटॉप प्रकाशन उपकरण
(D) कम्पाइलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘नवरत्न’ परिषद का संबंध है
(A) बल्लाल सेन
(B) हर्षवर्धन
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) देवपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39 निम्नलिखित में से कौन – सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स है ?
(A) एमएस – डॉस
(B) विंडोज
(C) लिनक्स
(D) आईओएस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री बने बिना ही भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से कौन बने ?
1. मोरारजी देसाई
2. चौधरी चरण सिंह
3. चन्द्र शेखर
4. एच. डी. देवेगौड़ा
5. मनमोहन सिंह
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।
कूट :
(A) 1, 2 और 4
(B) 3, 4 और 5
(C) 1, 3 और 5
(D) 3 और 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop