71. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. लखवाड़ मेला जौनसार-बावर का लोकप्रिय मेला है ।
2. सनीगाड मेला चैत्र नवरात्रि में आयोजित होता है ।
3. सेल्कू उत्सव भागीरथी घाटी का प्रसिद्ध त्योहार है ।
4. हरियाली पूड़ा उत्सव मुख्य रूप से विवाहित कन्याओं से संबंधित है ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।
कूट :
(A) 1, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) केवल 4
Show Answer/Hide
72. सूची I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए ।
सूची-I | सूची-II |
a. हाट कालिका | 1. कालीमठ |
b. वाराही देवी |
2. गंगोलीहाट |
c. सुरकण्डा देवी |
3. देवीधुरा |
d. छिन्नमस्ता देवी |
4. धनौल्टी |
कूट :
. a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
73. सूची – 1 को सूची – 2 से सुमेलित कर सही कूट का चुनाव कीजिये ।
सूची-1 | सूची – 2 |
1. मालूशाही | a. लोक मान्यताओं पर आधारित लोकगाथाऐं |
2. हुड़की बोल गाथा | b. वीर रस पर आधारित लोकगाथाऐं |
3. पावड़े अथवा भड़ौ |
c. कृषि व खेतीबाड़ी पर आधारित लोकगाथाऐं |
4. जागर |
d. राजूली व मालूशाही की प्रेमकथा |
कूट :
(A) 1 – d, 2 – c, 3 – b, 4 – a
(B) 1 – a, 2 – b, 3 – c, 4 – d
(C) 1 – c, 2 – a, 3 – b, 4 – d
(D) 1 – a, 2 – d, 3 – c, 4 – b
Show Answer/Hide
74. उत्तराखण्ड राज्य में राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम ( सिडकुल) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 2002
(B) 2008
(C) 2012
(D) 2015
Show Answer/Hide
75. कथन 1: ‘चैत’ के महीने को ‘नाचदो मैनो’ (नाच का महीना ) कहा जाता है ।
कथन 2 : ‘चैत’ के महीने में मायके आयी लड़कियाँ भी ‘झुमैलो और बासंती’ गीतों के साथ नाचती थी ।
उपरोक्त कथनों के लिए कौन-सा कूट सही है ?
कूट :
(A) कथन 1 सही, कथन 2 गलत
(B) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही
(C) कथन 1 गलत, कथन 2 सही
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत
Show Answer/Hide
76. सूची-1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और – सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची – 1 | सूची – 2 |
a. चौंफुला | 1. चोटी |
b. बारहमासा | 2. लोकनृत्य |
c. देवगुरु | 3. वेधशाला |
d. देवस्थल | 4. लोकगीत |
कूट :
. a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 4 2 1 3
(C) 2 4 1 3
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची-I | सूची – II |
a. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना | 1. अक्टूबर 2020 |
b. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना |
2. सितम्बर 2021 |
c. मिशन गौरा शक्ति | 3. अप्रैल 2021 |
d. मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना |
4. मई 2020 |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
Show Answer/Hide
78. उत्तराखण्ड ‘एक जिला- दो उत्पाद’ (ओ.डी.टी.पी.) योजना के संदर्भ में सूची – 1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची – 1 | सूची – 2 |
a. अल्मोड़ा | 1. ताम्रशिल्प उत्पाद व मंडुवा बिस्कुट |
b. बागेश्वर | 2. ऐपण क्राफ्ट व कैंडल मेकिंग क्राफ्ट |
c. हरिद्वार | 3. ट्वीड व बाल मिठाई |
d. नैनीताल | 4. गुड़ व शहद |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किसने पहली बार टिहरी रियासन में अंग्रेजी शिक्षा का प्रावधान किया ?
(A) सुदर्शन शाह
(B) भवानी शाह
(C) प्रताप शाह
(D) कीर्ति शाह
Show Answer/Hide
80. ‘गोठ’ सम्बन्धित है
(A) मत्स्य पालन
(B) मुर्गी पालन
(C) पशु पालन
(D) मौन पालन
Show Answer/Hide
81. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) अमृतगंगा, मण्डल में बालखिला से मिलती है।
(B) केदारगंगा, गंगोत्री में गंगा से मिलती है ।
(C) हनुमानगंगा, हनुमान चट्टी में अलकनन्दा से मिलती है ।
(D) ऋषिगंगा, ऋषिकेश में गंगा से मिलती है ।
Show Answer/Hide
82. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है। नीचे दिए गए कूट की मदद से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : आरंभिक कत्यूरी राजाओं की राजधानी असकोट थी ।
कारण (R) : असकोट की पहाड़ियों से गोमती नदी निकलकर काली नदी में मिल जाती है ।
(A) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(B) (R) सही है, परन्तु (A) गलत है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(D) दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
83. ‘ककोड़ाखाल’ किस आन्दोलन से जुड़ा है ?
(A) उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन
(B) डोला – पालकी आन्दोलन
(C) गाड़ी – सड़क आन्दोलन
(D) बेगार आन्दोलन
Show Answer/Hide
84. नीचे सूची -I में उत्तराखण्ड के मेलों के नाम दिए गए हैं और सूची – II में वह अवसर या तिथि जिस पर वे मनाये जाते हैं अथवा शुरू किए जाते हैं।
सूची-I | सूची-II |
1. देवीधूरा मेला | a. 14 नवम्बर |
2. उत्तरायणी मेला |
b. रक्षा बन्धन |
3. गौचर मेला | c. मकर सक्रान्ति |
उस विकल्प का चयन करें जिसमें मेले और अवसर तिथि सुमेलित हैं ।
(A) 1-4, 2-b, 3-c
(B) 1-b, 2-c, 3-a
(C) 1-c, 2-b, 3-a
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. ‘ज्यूला’ नापने की इकाई है
(A) भूमि
(B) जल
(C) भार
(D) लम्बाई
Show Answer/Hide
86. सूची-I को सूची – II से मिलाएँ तथा नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिए ।
सूची-I | सूची -II |
a. उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी | 1. देहरादून |
b. डॉ. बड़थ्वाल हिन्दी अकादमी | 2. टिहरी |
c. राजीव गाँधी साहसिक खेल अकादमी | 3. रूद्रपुर |
d. उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान |
4. भवाली |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 4 3 2 1
(D) 4 1 3 2
Show Answer/Hide
87. नवंबर 2022 के उत्तराखण्ड निर्यात आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा मद उत्तराखण्ड के लिए सबसे बड़ा निर्यात मद रहा है ?
(A) सब्जी उत्पाद
(B) लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद
(C) रासायनिक उत्पाद
(D) प्लास्टिक और रबर
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से देवदार वृक्ष का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(A) साइट्रस देवदार
(B) सेड्रस देवदार
(C) सायोटिना देवदार
(D) फाइकस
Show Answer/Hide
89. स्वतंत्रता संग्राम में उत्तराखण्ड सन्दर्भ में निम्नांकित में कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) कालू माहरा – गुप्त सैनिक संगठन का निर्माण
(B) 1857 – लोहाघाट के ब्रिटिश बैरक पर आक्रमण
(C) 1871 – ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रारम्भ
(D) 1870 – देहरादून में ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना
Show Answer/Hide
90. डेकरास सम्बन्धित हैं
(A) धातु आधारित चित्र
(B) देवी और देवताओं के क्ले मॉडल (मृदा नमूना)
(C) विभिन्न पुष्पों के क्ले मॉडल
(D) धातु आधारित अनेकों पुष्पों के चित्र
Show Answer/Hide
सर कृपया सभी previous papers में उनकी official answer key भी add. करने की कृपा करें..
धन्यवाद 🙏
इसकी answer key भी add. करने की कृपा करें 🙏🙏