UKSSSC VDO VPDO Exam Paper - 31 Dec 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper – 31 Dec 2023 (Official Answer Key)

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

21. एमएस वर्ड में एक बार में पूरे शब्दों को डिलीट करने के लिए कौन-सी कुंजियाँ प्रयोग की जाती हैं ?
(A) कंट्रोल + बैकस्पेस
(B) कंट्रोल + डिलीट
(C) ऑल्ट + कंट्रोल + डिलीट
(D) (A) या (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्न में से कौन – सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सैलिनोमीटर – लवणता मापक
(B) थर्मोमीटर – ताप मापक
(C) बैरोमीटर – वायु गति मापक
(D) क्लाइनोमीटर – ऊँचाई मापक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
a. भारतीय परिषद अधिनियम, 1861  1. प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति
b. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909  2. साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
c. भारतीय शासन अधिनियम, 1919 
3. विकेन्द्रीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत
d. भारतीय शासन अधिनियम, 1935  4. द्विसदनीय व्यवस्था

कूट :
.      a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 3 2 4 1
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘मेक इन इंडिया’ पहल चार स्तंभों पर आधारित है । निम्न में से कौन-सा इन चार स्तंभों में से एक नहीं है ?
(A) नई प्रक्रियाएँ
(B) नए बुनियादी ढाँचे
(C) नये गंतव्ये
(D) नई सोच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. ‘थोक मूल्य सूचकांक’ में सम्मिलित हैं
(A) 487 वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(B) 567 वस्तुएँ
(C) 687 वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(D) 697 वस्तुएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्न में से कौन – सा मुद्दा 1996 में सिंगापुर में आयोजित डब्ल्यू. टी. ओ. के प्रथम मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में उठाये गये ‘सिंगापुर मुद्दे’ में से एक नहीं था ?
(A) विनियोग
(B) पर्यावरण एवं सतत् विकास
(C) प्रतिस्पर्धा नीति
(D) सरकारी खरीद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. उस साइबर हमले की पहचान करें जिसमें हमलावर सिस्टम पर हावी होने का प्रयास करते हैं और किसी वेबसाइट या नेटवर्क संसाधन पर अत्यधिक अनुरोध भरकर कुछ वैध या सभी वैध अनुरोधों को पूरा होने से रोकते हैं ।
(A) ट्रोजन हॉर्स
(B) डिनायल ऑफ सर्विस
(C) अवांछित ई-मेल (स्पैम)
(D) फिशिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/है ?
कथन I : विदेशी पूंजी निवेश स्तर को बढ़ाने में सहायक है ।
कथन II : विदेशी पूंजी तकनीकी ज्ञान का विस्तार करने में सहायक है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
अनाज – ग्रन्थों में वर्णित नाम
(A) चावल – ब्रीहि
(B) उड़द – माष
(C) जौ – यव
(D) गेहूँ – गोमत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिए ।

सूची-I  सूची -II
a. बजट  1. आर्थिक सुधार
b. नाबार्ड  2. मुद्रास्फीति
c. फेमा  3. वार्षिक वित्तीय कथन
d. सी. पी.आई. 
4. एस. एच. जी. – बैंक सम्बन्धित कार्यक्रम

कूट :
.   a b c d

(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘मत्तविलास प्रहसन’ नामक प्रसिद्ध कृति के लेखक थे
(A) सिंहविष्णु
(B) नरसिंहवर्मन – I
(C) महेन्द्रवर्मन – I
(D) परमेश्वरवर्मन – I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. उत्तराखंड के पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
1. उत्तराखंड राज्य का अपना पंचायती राज अधिनियम नहीं है ।
2. एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं ।
3. खण्ड विकास परिषदों का गठन मध्यवर्ती स्तर पर किया गया है ।
4. खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड विकास परिषद् ( क्षेत्र पंचायत) के सचिव के रूप में कार्य करता है ।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें : कूट :
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. कथन I : राजकोषीय नीति में सरकारी राजस्व संग्रह । तथा व्यय का प्रयोग अर्थव्यवस्था को प्रभावित क के लिए किया जाता है ।
कथन II : आय-व्यय तथा पूंजीगत व्यय दो मौद्रिक नीति की विषय-वस्तु है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. निम्नलिखित में से कौन – सा इंटरनेट प्रोटोकॉल (आई. पी.) का वैध संस्करण नहीं है ?
(A) आई. पी. वी. 4
(B) आई. पी. वी. 6
(C) आई. पी. वी. 11
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न में से किसे दक्षिण भारत का मानचेस्टर कहा जाता है ?
(A) कोयम्बटूर
(B) मदुरै
(C) तूतिकोरिन
(D) मेट्टूर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा ‘रिवर्स रेपो दर बढ़ाने का परिणाम होगा
(A) मुद्रास्फीति
(B) तरलता तथा माँग में कमी
(C) बाजार में तरलता में वृद्धि
(D) प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित G-20 के 18 वें शिखर सम्मेलन में किस देश / देशों के परिसंघ को G-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) अफ्रीकी संघ
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची – II
a. दादाभाई नौरोजी  1. दि पीपुल
b. गोपालकृष्ण गोखले  2. दि मराठा
c. बाल गंगाधर तिलक  3. डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी
d. लाला लाजपत राय  4. बॉम्बे असोसिएशन

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
.   a b c d

(A) 4 3 2 1
(B) 3 2 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कृ का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I  सूची-II
a. वार्षिक वित्तीय प्रतिवेदन  1. अनुच्छेद 106
b. सांसदों के वेतन एवं भत्ते 
2. अनुच्छेद 110
c. धन विधेयक  3. अनुच्छेद 112
d. कठिनाइयों के निराकरण का राष्ट्रपति का अधिकार  4. अनुच्छेद 392 

कूट :
.   a b c d

(A) 12 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।
कथन 1: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लम्बा संकेतक मुक्त एक्सप्रेसवे है ।
कथन 2 : यह एक्सप्रेसवे पाँच राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र से होकर गुजरता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

  1. सर कृपया सभी previous papers में उनकी official answer key भी add. करने की कृपा करें..
    धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!