61. फिल्म ‘सूरमा’ निम्न में से किस हॉकी खिलाड़ी की जीवनी पर आधारित है?
(A) परगट सिंह
(B) गगन अजित सिंह
(C) संदीप सिंह
(D) धनराज पिल्ले
Show Answer/Hide
62. चीन के तटवर्ती क्षेत्र को प्रभावित करने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात है:
(A) विली-विलीज
(B) टायफून
(C) हरीकेन
(D) टॉरनेडो
Show Answer/Hide
63. उत्तराखण्ड राज्य में संस्कृत शिक्षा के कितने शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड, 2019 से सम्मानित किया गया?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
सुधा पैन्यूली (देहरादून), डॉ. केवलानंद कांडपाल (बागेश्वर)
64. हाइपरलिंक फील्ड प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से कौन-सी एक वैध शार्ट-कट कुंजी है?
(A) ALT+F8
(B) ALT+F9
(C) CTRL+F8
(D) CTRL+F9
Show Answer/Hide
65. चार अक्षरों के संयोजन से बना हुआ एक शब्द ‘TRAY’ दिया गया है। वह किवल्य जो संयोजन के जल प्रतिबिंब जैसा है, वह है:
(A) ꓕᖉⱯ⅄
(B) YART
(C) ⅄ⱯRꓕ
(D) TARY
Show Answer/Hide
66. नैनीताल जनपद को दो जनपदों में विभक्त किया गया:
(A) सन् 1997 ई० में
(B) सन् 1993 ई० में
(C) सन् 1999 ई० में
(D) सन् 1995 ई० में
Show Answer/Hide
67. निम्नांकित में से कौन-सा नाटक राजा ‘रुद्रचंद’ द्वारा रचित है?
(A) अरुणिमा रागोदय
(B) विहान रागोदय
(C) विहाग रागोदय
(D) ऊषा रागोदय
Show Answer/Hide
68. निम्नांकित विकल्पों में से, भिन्न विकल्प है :
(A) 37, 4
(B) 24, 7
(C) 14, 12
(D) 42, 4
Show Answer/Hide
69. ‘लोक कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श भारतीय संविधान में स्थापित किया गया है:
(A) राज्य के नीति के निदेशक सिद्धान्तों में
(B) मौलिक कर्तव्यों में
(C) प्रस्तावना में
(D) मौलिक अधिकारों में
Show Answer/Hide
70. भारत का राष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिये भेज सकता है। पुनर्विचार की यह व्यवस्था की गई थी:
(A) छत्तीसवें संविधान संशोधन (1975 ई०) में
(B) चौवालीसवें संविधान संशोधन (1978 ई०) में
(C) बयालीसवें संविधान संशोधन (1976 ई०) में
(D) मूल संविधान में यह व्यवस्था अस्तित्व में थी
Show Answer/Hide
71. ‘गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड’ की स्थापना 1941 ई. में हुई थी :
(A) देहरादून में
(B) पौड़ी में
(C) कोटद्वार में
(D) कर्णप्रयाग में
Show Answer/Hide
72. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आई०एस०आर०ओ०) द्वारा किस सैटेलाईट को 22 मई, 2019 ई० को, पृथ्वी की कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया गया?
(A) आरआईन्सेट-2बी
(B) आकाश
(C) इन्सैट-2बी
(D) पी०एस०-2ए
Show Answer/Hide
73. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक ग्राम पंचायत है?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) अल्मोड़ा में
(C) टिहरी गढ़वाल में
(D) पिथौरागढ़ में
Show Answer/Hide
74. 2018-19 के बजट में घोषित नयी योजना ‘गोबर-धन’ का पूरा नाम है ।
(A) गैलवनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सज-धन
(B) गोबर गैस ऑपरेशन प्लांट्स बेस्ड ऑन एग्रीकल्चर रिजाइडुअल-धन
(C) गोबर बेस्ड एग्री रिसोर्सेज-धन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. उत्तरांचल राज्य का प्रथम बजट प्रस्तुत किया गया था:
(A) डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा
(B) प्रकाश पंत द्वारा
(C) बी०सी० खण्डूरी द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. सरकार द्वारा 1949 ई० में बनायी गयी राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष पी०सी० महालनोबीस थे इस समिति के अन्य दो सदस्य थे:
(A) आर०सी० देसाई और फिण्डले शिराज
(B) डी०आर० गाडगिल और डॉ०बी०के० आर०वी० राव
(C) शाह और खम्बाटा
(D) विलियम डिग्बी और दादा भाई नौरोजी
Show Answer/Hide
77. सरहिन्द नहर निर्मित की गई है:
(A) रावी नदी से
(B) व्यास नदी से
(C) सतलज नदी से
(D) यमुना नदी से
Show Answer/Hide
78. उतराखण्ड में ‘मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना’ शुरु की जा रही है।
(A) बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
(B) नाबालिग बालिकाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रशिक्षण और पोषण प्रदान करने के लिए
(C) बालिकाओं की अवैध तस्करी के खिलाफ सुरक्षा के लिए
(D) 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने के लिए
Show Answer/Hide
79. अक्षरों की निम्न श्रेणी में अगला अक्षर कौन-सा आयेगा?
POPQRPQRSPORSTPQRSTUPQRSTUVPQRST
(A) S
(B) Q
(C) R
(D) U
Show Answer/Hide
80. कुमाऊँ के किस अंग्रेज कमिश्नर के लिए कहा गया, ‘न वकील, न अपील, न दलीला’?
(A) हेनरी रैमजे
(B) ई० गार्डनर
(C) जार्ज थॉमस लुशिंगटन
(D) जार्ज विलियम ट्रेल
Show Answer/Hide
QUS NO 97 answer is ‘A’. plz correct it.
26 ans (d) 17 24-10=14/2=7 17-3=14/2=7
Please explane q, no 68 I think u r anw is wrong
Question no. 70 answer is option ‘B’