Uttarakhand VDO Exam Paper with Answer Key

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014 (Answer Key)

41. यदि रक्त से कोशिकाएँ हटा दी जायें तो शेष द्रव होगा :
(A) सीरम
(B) प्लाज्मा
(C) लिम्फ
(D) साइनोवियल द्रव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. न्यूटन-सेकेण्ड किसका मात्रक है :
(A) वेग का
(B) कोणीय संवेग का
(C) संवेग का
(D) ऊर्जा का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक नैनोमीटर बराबर है:
(A) 109 मिमी
(B) 10-6 सेमी
(C) 10-7 सेमी
(D) 10-9 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ऊष्मा के चालकता गुणांक की विमायें हैं :
(A) ML2T-2K-1
(B) MLT-3K-1
(C) MLT-2K-1
(D) MLT-3K

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक व्यक्ति 10 मीटर, उत्तर की ओर तत्पश्चात 20 मीटर पूर्व की ओर चलता है। उसका विस्थापन होगा :
(A) 22.5 मी.
(B) 25 मी.
(C) 25.5 मी.
(D) 30 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. एक कार उत्तलाकार पुल से गुजरते समय उस पर जो बल लगायेगी, वह होगा :
(A) Mg + mv2/r
(B) mv2/r
(C) Mg
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. न्यूटन का गति का प्रथम नियम निम्न को व्यक्त करता है :
(A) ऊर्जा
(B) कार्य
(C) जड़त्व
(D) जड़त्व आघूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. यदि रेखीय वेग नियत रहे तो कोणीय वेग किसके समानुपाती होगा :
(A) 1/r
(B) 1/r2
(C) 1/r3
(D) 1/r5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पानीपत का तृतीय युद्ध किस वर्ष लड़ा गया :
(A) 1526 A.D.
(B) 1556 A.D.
(C) 1761 A.D.
(D) 1776A.D.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. आदित्य जोशी विश्व का जूनियर न. 1 खिलाड़ी किस खेल से सम्बन्धित है :
(A) टेबल टेनिस
(B) बैडमिण्टन
(C) स्क्वैश
(D) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलम्पिक किस शहर में सम्पादित हुए :
(A) सोची
(B) औली
(C) श्रीनगर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक भाग में वन क्षेत्र है :
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. www का पूर्ण नाम है :
(A) World Wide Wave
(B) World Wide Web
(C) Wide World Wave
(D) Wave Wide World

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. प्रथम भारतीय कौन हैं जिन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरुस्कार मिला था :
(A) डॉ. सी. वी. रमन
(B) डॉ. वी. आर. रमन
(C) डॉ. सुभाष चन्द्र
(D) डॉ. ओम. के. रमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ‘बद्रीनाथ’ किस नदी के किनारे स्थित है।
(A) रामगंगा
(B) विष्णु गंगा
(C) अलकनन्दा
(D) सोन गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘लोकमान्य’ के नाम से कौन जाना जाता है :
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पटेल
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सलीम अली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. भारत की प्रथम भारतीय महिला प्रधानमंत्री कौन थी :
(A ) इन्दिरा गाँधी
(B) सोनिया गाँधी
(C) सुषमा स्वराज
(D) इन्दिरा हिरदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ‘आगा खाँ कप’ किस खेल से सम्बन्धित है :
(A) फुटबाल (भारत)
(B) क्रिकेट (भारत)
(C) हॉकी (भारत)
(D) गोल्फ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नांकित में से कौन वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है/हैं ?
(A) .com
(B) .gov
(C) .net
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ई-मेल का विस्तृत रूप है :
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलैक्ट्रानिक मेल है
(C) ई-मेल
(D) पूर्वी मेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!