21. कौन सा पदार्थ अत्यधिक प्रत्यास्थ है :
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) क्वार्ट्ज
(D) लकड़ी
Show Answer/Hide
22. तनी हुई रबर में होती है :
(A) बढ़ी हुई गतिज ऊर्जा
(B) बढ़ी हुई स्थितिज ऊर्जा
(C) घटी हुई गतिज ऊर्जा
(D) घटी हुई स्थितिज ऊर्जा
Show Answer/Hide
23. द्रव का पृष्ठ तनाव :
(A) क्षेत्रफल के साथ बढ़ता है
(B) क्षेत्रफल के साथ घटता है
(C) ताप के साथ बढ़ता है
(D) ताप के साथ घटता है
Show Answer/Hide
24. एक द्रव ठोस की सतह को गीला नहीं करता यदि स्पर्श कोण है :
(A) शून्य
(B) अधिककोण (>90°)
(C) न्यूनकोण (<90°)
(D) 90°
Show Answer/Hide
25. धातु का परावैद्युतक है :
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) एक (1)
(D) एक (1) से ज्यादा
Show Answer/Hide
26. स्थायी चुम्बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त पदार्थ होगा :
(A) स्टील
(B) मुलायम लोहा
(C) ताँबा
(D) निकिल
Show Answer/Hide
27. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण है :
(A) अदिश राशि
(B) सदिश राशि
(C) नियत राशि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से ताप बढ़ाने पर किसका प्रतिरोध घटता है :
(A) ताँबा
(B) टंगस्टन
(C) जर्मेनियम
(D) ऐल्युमीनियम
Show Answer/Hide
29. ई.सी.जी. (ECG) को किस लिये उपयोग किया जाता है :
(A) हृदयघात
(B) हृदय अवरोध
(C) कोरोनरी थ्रोम्बोसिस
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
30. कुष्ठ रोग (Leprosy) किसके द्वारा उत्पन्न होता है :
(A) माइकोबैक्टीरिया
(B) साल्मोनेला
(C) मोनोसिस्टिस
(D) टी.एम.वी.
Show Answer/Hide
31. नाइट्रेट उर्वरकों के अधिक उपयोग से बच्चों में कौन सा रोग उत्पन्न हो जाता है :
(A) पीलिया
(B) मीथेमोग्लोबीनिमिया
(C) मम्प्स
(D) सेप्टीसीमिया
Show Answer/Hide
32. पौधों में मियोसिस पाया जाता है :
(A) एन्थर में
(B) रूट टिप में
(C) केम्बियम में
(D) पोलनग्रेन में
Show Answer/Hide
33. दूसरे वृक्ष के वृन्त पर कलम के भाग को कहते हैं :
(A) रोपण
(B) बलबिल
(C) कलिका
(D) कलम
Show Answer/Hide
34. निम्न में से कौन सा नॉन एण्डोस्पर्मिक एक बीजपत्री बीज है :
(A) प्लम्बेगो
(B) अरण्डी
(C) अलसी
(D) एलिज्मा
Show Answer/Hide
35. छुई-मुई की पत्तियों का छूते ही मुरझाना किस प्रकार की पादप गति है :
(A) कंपानुकंचन गति
(B) प्रकाशानुवर्तन गति
(C) रसायन अनुचलन गति
(D) तापानुकंचन गति
Show Answer/Hide
36. काली मिर्च होती है :
(A) शाक
(C) वृक्ष
(B) झाड़ी
(D) बेल
Show Answer/Hide
37. प्रकाश संश्लेषण के समय अवशोषित गैस होती है :
(A) आक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) अमोनिया
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
38. किसकी पहचान के लिए आयोडीन परीक्षण उपयोग करते हैं :
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) काइटिन
Show Answer/Hide
39. किस विटामिन द्वारा घाव ठीक होता है :
(A) A
(B)C
(C) D
(D) E
Show Answer/Hide
40. चार कक्षीय हृदय किसमें नहीं पाया जाता है :
(A) स्तनधारी
(B) पक्षी
(C)सर्प
(D) मगरमच्छ
Show Answer/Hide