71. उत्तराखण्ड पुलिस में कार्मिकों का सही पदानुक्रम क्या है ?
(A) महानिदेशक – अपर महानिदेशक – महानिरीक्षक – पुलिस अधीक्षक
(B) महानिदेशक – अपर महानिदेशक – पुलिस अधीक्षक – महानिरीक्षक
(C) अपर महानिदेशक – महानिदेशक – महानिरीक्षक – पुलिस अधीक्षक
(D) महानिदेशक – महानिरीक्षक – अपर महानिदेशक – पुलिस अधीक्षक
Show Answer/Hide
उत्तराखंड पुलिस में उच्च अधिकारियों का पदानुक्रम इस प्रकार होता है –
1. महानिदेशक (DGP)
2. अपर महानिदेशक (ADGP)
3. महानिरीक्षक (IGP)
4. पुलिस अधीक्षक (SP)
यह प्रशासनिक अनुक्रमण पुलिस संगठन की शक्ति एवं दायित्व के आधार पर निर्धारित होता है।
72. 1994 में किस समिति ने गैरसैंण को उत्तराखण्ड की राजधानी बनाने की सिफारिश की थी ?
(A) वीरेंद्र दीक्षित समिति
(B) उमाशंकर कौशिक समिति
(C) सुभाष कुमार समिति
(D) केलकर समिति
Show Answer/Hide
73. उत्तराखंड में स्थित “गंगोलीहाट ” नामक नगर किसने बसाया ?
(A) ललितसूरदेव
(B) त्रिभुवनराजदेव
(C) सुजानदेव
(D) इन्द्रपालदेव
Show Answer/Hide
गंगोलीहाट नगर की स्थापना कत्यूरी शासक सुजानदेव द्वारा की गई थी। यह नगर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से प्रसिद्ध है।
74. रक्षा सूत्र आन्दोलन का सूत्रपात निम्न में से किस क्षेत्र से हुआ ?
(A) यमुना घाटी
(B) मन्दाकिनी घाटी
(C) भिलंगना घाटी
(D) पिण्डर घाटी
Show Answer/Hide
रक्षा सूत्र आन्दोलन उत्तराखंड में वनों की रक्षा हेतु प्रारंभ हुआ था। इसका आरंभ टिहरी जनपद की भिलंगना घाटी से हुआ था। इसमें महिलाओं की विशेष भूमिका रही।
75. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन – I : एम्स, ऋषिकेश में भारत की पहली निःशुल्क हेलीकॉप्टर आपत्कालीन चिकित्सा सेवा का उद्घाटन किया गया ।
कथन – II : यह पहल ‘संजीवनी योजना’ का हिस्सा है, जो सीमित पहुँच वाले क्षेत्रों के लिए निःशुल्क हेलीकॉप्टर परिवहन और ड्रोन आधारित चिकित्सा वितरण प्रदान करती है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न तो कथन I और न ही कथन II
Show Answer/Hide
76. सुमेल कीजिए ।
सूची – A (संस्थान) |
सूची – B (स्थान) |
a. इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रिलिंग टेक्नॉलाजी | 1. रानीखेत |
b. ड्रग्स कम्पोजिट रिसर्च यूनिट | 2. देहरादून |
c. स्ट्रक्चरल इन्जीनियरिंग रिसर्च सेंटर | 3. रूड़की |
d. नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टनियरिंग | 4. उत्तरकाशी |
कूट :
. a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 2 1 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
77. गौंताइ, घिनौड़, सिटौल है
(A) विभिन्न प्रकार की वैवाहिक रस्में
(B) विभिन्न प्रकार के व्यंजन
(C) विभिन्न प्रकार के पक्षी
(D) विभिन्न प्रकार के पुष्प
Show Answer/Hide
78. किसने टिहरी रियासत में ‘पाला बिसाऊ’ परम्परा के विरुद्ध अभियान चलाया और इसकी समाप्ति सुनिश्चित की ?
(A) सत्यशरण रतूड़ी
(B) बद्री सिंह असवाल
(C) हरिकृष्ण रतूड़ी
(D) लक्ष्मण सिंह कठैत
Show Answer/Hide
लक्ष्मण सिंह कठैत ने टिहरी रियासत में प्रचलित ‘पाला बिसाऊ’ (एक प्रकार की उत्पीड़क परंपरा) के खिलाफ अभियान चलाया और इसके अंत का मार्ग प्रशस्त किया।
79. उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम, 2007 के अनुसार राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की सही संरचना क्या है ?
(A) एक अध्यक्ष और 2 सदस्य
(B) एक अध्यक्ष और 3 सदस्य
(C) एक अध्यक्ष और 4 सदस्य
(D) एक अध्यक्ष और 5 सदस्य
Show Answer/Hide
उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 के तहत राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्य होते हैं, जो पुलिस संबंधी शिकायतों की जाँच करते हैं।
80. ‘नुणाई’ का प्रसिद्ध मेला कहाँ मनाया जाता है ?
(A) कुमाँऊ
(B) जौनसार बावर
(C) पौड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
‘नुणाई मेला’ उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र में मनाया जाता है। यह क्षेत्र विशेष सांस्कृतिक विरासत वाला क्षेत्र है।
81. पारंपरिक यंत्र / औजारों के लिए स्थानीय भाषा में बोले जाने वाले शब्दों में से बेमेल का चयन कीजिए ।
(A) छाबड़ी
(B) कण्डी
(C) पुंगड़ी
(D) स्वाल्टा
Show Answer/Hide
Aapki ans key or aayog ki ans key me changes h question no 26 or 38
pdf khan se niklega