51. विद्यासागर नौटियाल की निम्नलिखित साहित्यिक कृतियों में से किसमें रानी कर्णावती की वीरता का चित्रण किया गया है ?
(A) सूरज सबका है
(B) उत्तर बयां है
(C) फटजा पंचधार
(D) मेरा जामक वापस दो
Show Answer/Hide
‘उत्तर बायां है‘ में विद्यासागर नौटियाल ने रानी कर्णावती की वीरता और गढ़वाल की ऐतिहासिक घटनाओं को साहित्यिक रूप में प्रस्तुत किया है।
52. गूंठ – शब्द संबंधित है
(A) नृत्य से
(B) भूमि राजस्व से
(C) पहनावे से
(D) भोजन से
Show Answer/Hide
गूंठ एक प्राचीन भू-राजस्व की इकाई थी जिसका उपयोग विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में किया जाता था।
53. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
अभिकथन (A) : उत्तराखण्ड में ‘पिरूल लाओ- पैसे पाओ’ योजना के तहत सरकार 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पिरूल खरीदेगी ।
कारण (R) : जंगल से पिरूल एकत्र करने से जंगल की आग को कम करने में मदद मिलेगी ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
यह योजना पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शुरू की गई है। पिरूल से जंगलों में आग लगने का खतरा रहता है, इसलिए इसे इकट्ठा करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
54. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें।
कथन – 1 : भोजपत्र उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्रों में 9000 से 13000 फीट की ऊँचाई पर पाया जाता है।
कथन – 2 : संस्कृत ग्रन्थों में इसे भूर्जपत्र कहा गया है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
भोजपत्र हिमालयी क्षेत्रों में ऊँचाई पर पाया जाता है और संस्कृत ग्रंथों में इसे ‘भूर्जपत्र’ कहा गया है, जिससे पुराने समय में पांडुलिपियाँ लिखी जाती थीं।
55. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड में राज्य पुलिस बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) पुलिस महानिर्देशक
(B) मुख्य मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) गृह सचिव
Show Answer/Hide
राज्य पुलिस बोर्ड का अध्यक्ष पुलिस विभाग का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यानी पुलिस महानिदेशक (DGP) होता है।
56. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिये एवं सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I | सूची-II |
a. हरिदत्त कापड़ी – | 1. रोईंग |
b. पदम बहादुर मल्ल – | 2. पर्वतारोहण |
c. सुरेन्द्र सिंह कनवासी – | 3. बाक्सिंग |
d. सुमन कुटियाल – | 4. बास्केटबॉल |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 4 3 1
(D) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा सही सुमेलित नहीं है ?
दर्श – बीच स्थित है
(A) किंगरी – बिंगरी – चमोली – तिब्बत
(B) डारमा – पिथौरागढ़-तिब्बत
(C) मुलिंग ला – उत्तरकाशी-तिब्बत
(D) बाराहोती – बागेश्वर-उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
बाराहोती दर्रा चमोली-तिब्बत सीमा पर स्थित है, न कि बागेश्वर-उत्तरकाशी के बीच। अतः यह युग्म असुमेलित है।
58. रामायण का गढ़वाली अनुवाद किसने किया जिसे ‘गढ़ भाषा लीला रामायण’ कहा जाता है ?
(A) श्री गुणानन्द डंगवाल ‘पथिक’
(B) श्री अबोध बन्धु बहुगुणा
(C) श्री हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
गढ़वाली भाषा में रामायण का सुंदर अनुवाद श्री गुणानन्द डंगवाल ‘पथिक’ द्वारा किया गया था जिसे ‘गढ़ भाषा लीला रामायण’ कहा गया।
59. लोहारीनाग पाला जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) रुद्रप्रयाग
(C) देहरादून
(D) टिहरी गढ़वाल
Show Answer/Hide
यह परियोजना उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जिसे भागीरथी नदी पर बनाया जा रहा है।
60. निम्न में से कौन-सा गीत उत्तराखण्ड में प्रश्न और उत्तर के रूप में गाया जाता?
(A) छोलिया
(B) छोपति
(C) जागर
(D) बसन्ती
Show Answer/Hide
छोपति गीत उत्तराखण्ड की पारंपरिक लोकगीत शैली है, जिसमें संवादात्मक रूप में प्रश्न और उत्तर के माध्यम से गीत गाया जाता है।