UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

State Related Knowledge (राज्य सम्बंधित जानकारी)

41. सुदर्शन शाह कृत सभा-सार नामक ग्रंथ किस भाषा में लिखा गया है ?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) गढ़वाली
(D) ब्रजभाषा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
गढ़वाल के राजा सुदर्शन शाह द्वारा रचित सभा-सार एक नीति ग्रंथ है जो ब्रजभाषा में लिखा गया है। यह ग्रंथ राज्य संचालन, नैतिकता और समाज व्यवस्था पर आधारित है।

42. मुख्य रूप से ‘मशकबीन’ का प्रयोग किस नृत्यशैली में किया जाता है ?
(A) लांग
(B) छूडा
(C) छोलिया
(D) चैती

Show Answer/Hide

Answer – (C)
मशकबीन (Bagpipe) एक पारंपरिक वाद्य यंत्र है जो कुमाऊँ क्षेत्र के छोलिया नृत्य में प्रमुखता से उपयोग किया जाता है। यह युद्ध नृत्य होता है जिसमें तलवारबाज़ी और ढोल-नगाड़ों के साथ मशकबीन की ध्वनि होती है।

43. उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया गया था ?
(A) 2010
(B) 2007
(C) 2001
(D) 2009

Show Answer/Hide

Answer – (B)
उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 में पारित किया गया था, जिसका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को अधिक जिम्मेदार, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना था।

44. ‘नमकवाली’ ब्रांड की संस्थापक कौन है ?
(A) शशी बहुगुणा
(B) अर्चना तोमर
(C) मीनाक्षी खाती
(D) तान्या कोटनाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)
शशि बहुगुणा रतूड़ी उत्तराखंड की एक सामाजिक उद्यमी हैं जिन्होंने ‘नमकवाली’ नाम से पहाड़ी जैविक नमक को बढ़ावा देने हेतु एक ब्रांड शुरू किया।

45. निम्नलिखित में कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) कुसही – ब्रह्मणों से लिया जाने वाला कर
(B) पुंगाड़ी – भूमि कर
(C) सलामी – नजराना
(D) तिमारी – बुनकरों सें लिया जाने वाला कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
i. लोक सभा में उत्तराखण्ड की 5 सीटें हैं।
ii. राज्य सभा में उत्तराखण्ड की 2 सीटें है ।
iii. उत्तराखण्ड विधान सभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 70 हैं ।
iv. उत्तराखण्ड विधान सभा में 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं ।
ऊपर दिये गये कथनों में से कौन-से कथन सही है ?
(A) केवल i और ii
(B) i, ii और iii
(C) i, iii और iv
(D) i, ii, iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (C)
ii. राज्य सभा में उत्तराखण्ड की 3 सीटें है ।

47. पं. नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है ?
(A) मुनस्यारी (पिथौरागढ )
(B) औली (चमोली)
(C) चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)
(D) लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल)

Show Answer/Hide

Answer – (A)
यह संस्थान प्रसिद्ध खोजकर्ता पं. नैन सिंह रावत के नाम पर मुनस्यारी (पिथौरागढ़) में स्थित है, जहाँ पर्वतारोहण एवं सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया जाता है।

48. श्री कल्याण सिंह रावत को पर्यावरण के प्रति उनके योगदान के लिए 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया । वे उत्तराखण्ड के किस आंदोलन के प्रणेता रहे ?
(A) चिपको आंदोलन
(B) मैती आंदोलन
(C) वन आंदोलन
(D) पाणी राखो आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
मैती आंदोलन पर्यावरण संरक्षण हेतु एक जन आंदोलन है जिसमें नवविवाहित जोड़े वृक्षारोपण करते हैं। इसे कल्याण सिंह रावत ने शुरू किया था।

49. गोविन्द पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है ?
(A) टिहरी
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)
गोविंद वन्यजीव विहार उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है, जो हिमालयी वन्यजीवों जैसे हिम तेंदुआ, कस्तूरी मृग आदि के लिए प्रसिद्ध है।

50. निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कथन – I : एटकिन्सन के अनुसार किरात, खस और नाग जातियाँ उसी रास्ते से भारत आए जिस रास्ते से आर्य आए थे ।
कथन – II : कुछ ऐतिहासिक दावों के अनुसार, सबसे पहले किरात आए, फिर क्रमशः खस, नाग, हूण और यवन आए ।
कूट :
(A) केवल कथन | सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों सही हैं
(D) कथन I और II दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop