UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

21. संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम, 1992 निम्न में से किसका प्रावधान करता है ?
1. राज्य वित्त आयोग का गठन
2. जिला योजना समिति की स्थापना
3. राज्य चुनाव आयोग संपूर्ण पंचायत चुनाव हेतु
दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें :
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जिला योजना समिति” 74वें संशोधन (नगर निकायों से संबंधित) के तहत आता है, न कि 73वें।

22. नीचे दी गई सूचियों का मिलान कीजिए तथा दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची-I  सूची-II
a. निम्न पुरापाषाण कालीन स्थल –  i. डीडवाना
b. मध्य पुरापाषाण कालीन स्थल –  ii. लंघनाज
c. उच्च पुरापाषाण कालीन स्थल –  iii. इसमपुर
d. मध्यपाषाण कालीन स्थल –  iv. संघाओं

कूट :
.    a b c d
(A) iii, i, ii, iv
(B) iii, i, iv, ii
(C) i, iii, iv ii
(D) iii, iv, i, ii

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. ‘विजन 2035 : पब्लिक हेल्थ सर्विलांस इन इंडिया’ का संबंध है
(A) कृषि आयोग
(B) जनसंख्या आयोग
(C) ‘नीति’ आयोग
(D) जनगणना आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)
‘विजन 2035: Public Health Surveillance in India’ रिपोर्ट को नीति आयोग ने जारी किया, जिसका उद्देश्य भारत में एक मजबूत सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली स्थापित करना है।

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।
कथन – I : जेनिक सिनर ने टेनिस में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 और यूएस ओपन 2024, दोनों पुरुष एकल खिताब जीते ।
कथन – II : आर्यना सबालेंका ने टेनिस में फ्रेंच ओपन 2024 और यूएस ओपन 2024, दोनों महिला एकल खिताब जीते ।
कूट :
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन I व II सही हैं
(D) दोनों कथन I व II गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
आर्यना सबालेंका ने टेनिस में फ्रेंच ओपन 2024 का महिला एकल खिताब नहीं जीता, बल्कि इगा स्विएटेक ने टेनिस में फ्रेंच ओपन 2024 का महिला एकल खिताब जीता।

25. ‘स्पैरो पॉइन्ट ‘ किस उद्योग के लिये विख्यात है ?
(A) इस्पात निर्माण एवं जलयान निर्माण उद्योग
(B) ताँबा उद्योग
(C) सीमेंट उद्योग
(D) तम्बाकू उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (A)
Sparrow Point अमेरिका में स्थित एक क्षेत्र है जो स्टील और शिपबिल्डिंग (जलयान निर्माण) उद्योगों के लिए प्रसिद्ध रहा है।

26. किस ग्रन्थ में उल्लेख है कि “ अशोक को उसके पिता द्वारा 18 वर्ष की आयु में अवन्ति का शासक नियुक्त किया गया” ?
(A) चुल्लबग्ग
(B) महाबग्ग
(C) दीपवंश
(D) महावंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)
दीपवंश (Dīpavaṃsa), एक प्राचीन पालि ग्रंथ, में उल्लेख है कि सम्राट अशोक को उसके पिता ने 18 वर्ष की आयु में अवन्ति (उज्जैन) का शासक नियुक्त किया।

27. MS Word 2007 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है जब Ctrl और Enter Key को एक साथ दबाते हैं ?
(A) चेंज ओरियनटेशन
(B) पेज ब्रेक
(C) प्रिन्ट पेज
(D) जस्टीफाई पेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Microsoft Word में Ctrl + Enter दबाने से एक नई पेज ब्रेक डाली जाती है जिससे अगला कंटेंट नई पेज से शुरू होता है।

28. भारत सरकार ने “स्विस चैलेन्ज मॉडल” की घोषणा की
(A) पहाड़ी स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए
(B) रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए
(C) पर्यटन स्थलों के विकास के लिए
(D) कश्मीर के पुनर्विकास के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)
स्विस चैलेंज मॉडल एक पीपीपी (Public Private Partnership) तरीका है। भारत सरकार ने इसका उपयोग रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में किया, जिसमें निजी पक्ष पहले प्रस्ताव देता है और अन्य इच्छुक प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अधिकार देता है कि सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों एवं खुफिया एजेंसियों के मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगा सके ?
(A) अनुच्छेद 31
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 33
(D) अनुच्छेद 34

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अनुच्छेद 33 संसद को अधिकार देता है कि वह सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों एवं खुफिया एजेंसियों के कर्मियों के मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगा सके।

30. निम्न में से किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह है ?
(A) शनि
(B) अरुण
(C) ब्रहस्पति
(D) वरुण

Show Answer/Hide

Answer – (A)
2023 तक की जानकारी के अनुसार, शनि (Saturn) के 146 ज्ञात उपग्रह हैं, जो बृहस्पति (Jupiter) से भी अधिक हैं। इसलिए शनि इस समय सबसे अधिक चंद्रमा वाला ग्रह है।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop