UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
(A) भारतीय योजना आयोग – 1990
(B) ‘नीति’ आयोग – 2015
(C) बाम्बे योजना – 1987
(D) भारतीय रिजर्व बैंक – 1945

Show Answer/Hide

Answer – (B)
नीति आयोग (NITI Aayog) की स्थापना 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग के स्थान पर की गई थी।
अन्य विकल्प गलत हैं:
योजना आयोग – 1950

बॉम्बे योजना – 1944
RBI – 1935 (राष्ट्रीयकरण 1949 में हुआ)

12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 233 निम्न में से किसकी नियुक्ति से संबंधित है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) अतिरिक्त न्यायाधीश
(D) जिला न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (D)
अनुच्छेद 233 के अंतर्गत राज्यपाल उच्च न्यायालय की सलाह पर जिला न्यायाधीश की नियुक्ति करता है। यह केवल न्यायिक सेवा से आने वाले व्यक्ति हो सकते हैं।

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए, नीचे दिये गये कूट के प्रयोग से सही उत्तर चुनिये ।

सूची-I  सूची-II
a. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण –  1. अप्रैल, 1980
b. 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण –  2. जनवरी, 1949
c. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना –  3. जुलाई, 1969
d. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण –  4. जुलाई, 1955

कूट :
.   a b c d
(A) 3 1 4 2
(B) 1 4 2 3
(C) 4 2 3 1
(D) 2 3 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. पूर्ण स्वराज्य की माँग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) कराँची अधिवेशन
(B) लाहौर अधिवेशन
(C) कलकत्ता अधिवेशन
(D) बनारस अधिवेशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1929 में लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में पूर्ण स्वराज (Complete Independence) की माँग की गई थी। 26 जनवरी 1930 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

15. निम्नलिखित में से किस पोर्ट में (जिसका उपयोग इनपुट आउटपुट डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है), डेटा 400 से 800 मेगाबिट प्रति सेकंड पर यात्रा करता है ?
(A) पीएस / 2 पोर्ट
(B) यूएसबी पोर्ट
(C) वीजीए पोर्ट
(D) फायरवायर पोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)
FireWire (IEEE 1394) पोर्ट का उपयोग उच्च गति वाले डेटा ट्रांसफर के लिए होता है जैसे कैमरा, वीडियो डिवाइस आदि। इसकी गति 400 से 800 Mbps तक होती है।

16. पेनगंगा एवं वेनगंगा सहायक नदियाँ हैं
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
वेनगंगा और पेनगंगा, दोनों ही गोदावरी नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं, जो महाराष्ट्र और तेलंगाना क्षेत्रों में बहती हैं।

17. भारत सरकार की ‘स्टार्ट-अप इण्डिया’ योजना आरम्भ की गयी
(A) फरवरी, 2017
(B) जनवरी, 2016
(C) मार्च, 2018
(D) अप्रैल, 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)
स्टार्ट-अप इंडिया योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2016 को की गई थी, जिससे नए उद्यमों को बढ़ावा मिले।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर विश्व – शिल्प परिषद से ‘विश्व – शिल्प शहर’ का टैग प्राप्त करने वाला चौथा भारतीय शहर है?
(A) अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)
(B) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(C) चेन्नई (तमिलनाडु)
(D) श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर)

Show Answer/Hide

Answer – (D)
श्रीनगर को 2021 में World Craft Council द्वारा ‘विश्व-शिल्प शहर’ का टैग मिला। इससे पहले जयपुर, वाराणसी और चेन्नई को यह टैग मिला था।

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पाक जलडमरुमध्य भारत और श्रीलंका को अलग करता है ।
2. सभी पड़ौसी राष्ट्रों के साथ, भारत-बांग्लादेश की सीमा सबसे लम्बी है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. इमेज स्टेगानोग्राफी में LSB का पूर्ण रूप क्या होता है ?
(A) लीस्ट सिग्निफिकेंट बिट
(B) लास्ट सिग्निफिकेंट बिट
(C) लार्ज सिग्निफिकेंट बिट
(D) लो सिग्नल बिट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
LSB (Least Significant Bit) तकनीक का उपयोग स्टेगानोग्राफी में होता है, जिसमें डेटा को इमेज के सबसे कम महत्व वाले बिट्स में छुपाया जाता है ताकि वह छवि में दिखाई न दे।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop