91. ‘भूडोल’ का अर्थ है
(A) देवांगना
(C) भीतर
(B) सुमरन
(D) जलजला
Show Answer/Hide
‘भूडोल’ का गढ़वाली भाषा में अर्थ होता है – भूकंप अथवा जलजला।
92. सूची – I से सूची – II को सुमेलित करें ।
सूची-I | सूची -II |
क. कंठतालव्य | 1. व |
ख. दंतोष्ठ्य | 2. ए |
ग. अनुनासिक | 3. ट |
घ. मूर्धन्य | 4. म |
. क ख ग घ
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 2 3 1
(D) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
93. किसी समाचार पत्र में मनोरंजक ढंग से लिखा गया प्रासंगिक किन्तु छोटा लेख, जो सचित्र भी हो सकता क्या कहलाता है ?
(A) स्तंभ
(B) फीचर
(C) कैप्शन
(D) शेषांश
Show Answer/Hide
फीचर एक समाचारपत्र या पत्रिका में लिखा जाने वाला रोचक, सूचनात्मक और छोटा लेख होता है।
94. पूर्वी कुमाऊँनी की बोलियों को सुमेलित कीजिए ।
क. कुमय्यां – 1. सोर परगमे की बोली क्षेत्र
ख. सोर्याली – 2. सीरा क्षेत्र
ग. सीर्याली – 3. चम्पावत क्षेत्र
घ. गंगोई – 4. सरयू तथा रामगंगा नदियों के बीच का क्षेत्र
निम्न विकल्पों में असत्य का चयन कीजिए:
(A) क – 1, ख – 4, ग – 2, घ – 3
(B) क – 3, ख – 4, ग-2, घ – 1
(C) क – 3, ख – 1, ग-2, घ – 4
(D) क – 2, ख – 1, ग-4, घ – 3
Show Answer/Hide
95. जहाँ गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय में ही उपमान का अभेद आरोप कर दिया गया हो, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) अनुप्रास
Show Answer/Hide
रूपक अलंकार में उपमेय और उपमान के बीच अभेद (अंतर न होना) की कल्पना की जाती है।
96. ‘वनौषधि’ में कौन-सी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) यण संधि
(D) वृद्धि संधि
Show Answer/Hide
‘वन + औषधि’ = ‘वनौषधि’; ‘अ + औ’ = ‘औ’ – यह दीर्घ संधि है।
97. हिंदी के किस माह को गढ़वाली में ‘असूज’ कहा जाता है ?
(A) आषाढ़
(B) आश्विन
(C) मार्गशीर्ष
(D) वैशाख
Show Answer/Hide
गढ़वाली में ‘असूज’ शब्द का प्रयोग आश्विन मास के लिए किया जाता है।
98. निम्न में से कौन-सा विकल्प विराम चिह्न नहीं है ?
(A) उद्धरण चिह्न
(B) निर्देशक चिह्न
(C) कोष्ठक
(D) समुच्चयबोधक
Show Answer/Hide
समुच्चयबोधक एक संयोजन शब्द होता है, यह विराम चिह्न (punctuation) नहीं है।
99. कुमाऊँनी शब्द ‘जेठाण’ में कौन-सा प्रत्यय जुड़ा है ?
(A) ‘ठाण्’ प्रत्यय
(B) ‘अण’ प्रत्यय
(C) ‘अन’ प्रत्यय
(D) ‘आण’ प्रत्यय
Show Answer/Hide
‘जेठ’ + ‘अन’ = ‘जेठाण’; यह गढ़वाली में जेठानी के लिए प्रयुक्त होता है।
100. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) एक फूलों की माला ले आइए ।
(B) हमारा उद्देश्य सफलता प्राप्ति होनी चाहिए ।
(C) ठंडा फ्रिज का पानी पिलाइए ।
(D) आजकल वह हिंदी लिखने का अभ्यास कर रहा है ।
Show Answer/Hide
वाक्य रचना और क्रियाव्यवस्था की दृष्टि से यह पूर्णतः शुद्ध वाक्य है।
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |