उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, उत्तराखण्ड आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक) की परीक्षा का आयोजन 03 अगस्त, 2025 को किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Police Constable Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission conducted the Uttarakhand Police Constable, Uttarakhand Constable P.A.C./I.R.B. and Fireman exam 2025. This exam held on August 03, 2025. Uttarakhand Police constable exam question paper with Official answer key is available here –
पद | उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, P.A.C./I.R.B. और फायरमैन |
विभाग | उत्तराखंड पुलिस |
परीक्षा तिथि |
03 August, 2025 |
कुल प्रश्न | 100 |
पेपर सेट | A |
UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper 2025
(Answer Key)
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
1. औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) आर्नोल्ड टॉयनबी
(B) वाल्टेयर
(C) मैक्स मूलर
(D) अगस्त काम्टे
Show Answer/Hide
आर्नोल्ड टॉयनबी (Arnold Toynbee) एक ब्रिटिश इतिहासकार और सामाजिक विचारक थे। उन्होंने सर्वप्रथम 18वीं और 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुए सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को “औद्योगिक क्रांति” (Industrial Revolution) कहा। उनका यह विचार 1880 के दशक में सामने आया।
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची -I | सूची-II |
a. मणीपुर – | 1. कोहिमा |
b. नागालैण्ड – | 2. इम्फाल |
c. सिक्किम – | 3. अगरतला |
d. त्रिपुरा – | 4. गंगटोक |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 4 3 1
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
3. ‘द्वैध शासन की समाप्ति’ की सिफारिश किस वर्ष साइमन कमीशन द्वारा की गई थी ?
(A) 1926
(B) 1927
(C) 1935
(D) 1930
Show Answer/Hide
साइमन कमीशन की स्थापना 1927 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी। इसने 1930 में रिपोर्ट दी, जिसमें प्रांतों में द्वैध शासन (Dyarchy) को समाप्त करने की सिफारिश की गई थी।
4. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना ‘हब और स्पोक मॉडल’ पर कार्य करती है ?
(A) खाद्यान्न सम्पदा योजना
(B) मेगा खाद्य पार्क योजना
(C) पशुपालन पर राष्ट्रीय मिशन
(D) ऑपरेशन ग्रीन्स
Show Answer/Hide
ऑपरेशन ग्रीन्स योजना का उद्देश्य टमाटर, प्याज, और आलू की कीमतों में स्थिरता लाना है। यह योजना हब और स्पोक मॉडल पर आधारित है, जिसमें प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों (हब) को बाजारों (स्पोक) से जोड़ा जाता है।
5. निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड MS-DOS में एक एक्सटर्नल कमांड है ? MS-DOS में कमांड दो प्रकार की होती हैं –
(A) Copy
(B) Type
(C) Edit
(D) Path
Show Answer/Hide
Copy
, Type
, Path
).exe
या .com
फाइल के रूप में होती हैं।Edit
एक External Command है क्योंकि यह edit.com
के रूप में होता है।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा वैध IPv4 पता है ? 7. भारत का पहला समाचार पत्र कौन-सा था ? 8. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है ? 9. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ? 10. गुम्बदनुमा पर्वत के चारों तरफ विकसित अपवाह प्रतिरूप को कहते हैं
(A) 192.168.1.300
(B) 256.256.256.256
(C) 172.16.254.1
(D) 192.168.256.1
Show Answer/Hide
IPv4 एड्रेस चार अंकों का होता है, प्रत्येक 0 से 255 के बीच।
(A) द कलकत्ता जनरल एडवर्टाइज़र
(B) द कलकत्ता गजट
(C) द कलकत्ता क्रोनिकल
(D) बंगाल जर्नल
Show Answer/Hide
भारत का पहला प्रिंटेड समाचार पत्र “हिक्की’ज बंगाल गजट” था, जिसे बाद में “द कलकत्ता जनरल एडवर्टाइज़र” के नाम से भी जाना गया। यह 1780 में जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा प्रकाशित किया गया था।
(A) अंकगणितीय संक्रियाओं का निष्पादन
(B) कमांड इंटरप्रिटेशन
(C) प्रोसेस मैनेजमेंट
(D) मेमोरी मैनेजमेंट
Show Answer/Hide
ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य होते हैं:
(A) सदनों के बारे में मंत्रियों और महान्यायवादी के अधिकार – अनुच्छेद 88
(B) राज्य का महाधिवक्ता – अनुच्छेद 165
(C) प्रशासनिक अधिकरण – अनुच्छेद 323 (A)
(D) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग – अनुच्छेद 340
Show Answer/Hide
अनुसूचित जनजाति आयोग अनुच्छेद 338A के अंतर्गत आता है, न कि 340 (जो पिछड़ा वर्ग आयोग से संबंधित है)।
(A) अभिकेन्द्री अपवाह प्रतिरूप
(B) वलयाकार अपवाह प्रतिरूप
(C) पादपाकार अपवाह प्रतिरूप
(D) आयताकार अपवाह प्रतिरूप
Show Answer/Hide
वलयाकार अपवाह प्रतिरूप (Centripetal/Annular Drainage Pattern) उस स्थिति में विकसित होता है जब जलधाराएँ एक गोलाकार या गुम्बदनुमा संरचना के चारों ओर बहती हैं। यह उच्च वलित या ज्वालामुखीय क्षेत्रों में पाया जाता है।