UKSSSC Stenographer Personal Assistant Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Stenographer Personal Assistant Exam 17 March 2021 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से किसे ‘द हिमाद्री’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) विंध्य पर्वत

(b) महान हिमालय
(c) शिवालिक पहाड़ियां
(d) हिमाचल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) पिथौरागढ़

(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. अलकनंदा नदी कर्णप्रयाग में किस नदी से मिलती है ?
(a) नंदाकिनी नदी

(b) पिंडर नदी
(c) धौलीगंगा नदी
(d) मंदाकिनी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. पिथौरागढ़ किला ______ द्वारा बनाया गया था।
(a) गोरखा

(b) चंद
(c) पंवार
(d) कत्यूरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. टिहरी बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) सरयू नदी

(b) टोंस नदी
(c) भागीरथी नदी
(d) नयार नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. उत्तराखंड का प्रथम शहरी वन कौन सा है, जो झाझरा वन रेंज परिसर में विकसित किया गया है?
(a) भावनगर अमरेली

(b) जिम कॉर्बेट
(c) आनंदवन
(d) अमरारामबलम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड में महिलाओं की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 70.01%

(b) 69.41%
(c) 68.81%
(d) 74.13%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. पाताल भुवनेश्वर गुफा का प्राचीनतम उल्लेख ______ प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथ में मिलता है।
(a) देवी भागवत

(b) स्कंद पुराण
(c) विष्णु पुराण
(d) शिव पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अध्ययन करने हेतु सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान कौन सा है?
(a) IIT HYDERABAD

(b) IIT JODHPUR
(c) IIT INDORE
(d) IIT ROORKEE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
UKSSSC Stenographer Personal Assistant Paper 2021 Answer Key
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्नलिखित में से कौन से चिन्ह सेट का उपयोग * को प्रतिस्थापित करने के लिए किया जाना चाहिए ?
10 * 5 * 7 = 3 * 8 * 5
(a) / + x –
(b) x + + x
(c) / + x +
(d) x – + x

Show Answer/Hide

Answer – (D)

दिशा निर्देश : – वेन आरेख का अध्ययन कीजिए और निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए।  

93. वेन आरेख में निम्न में से कौन सी संख्या केवल ‘cute green’ को निरुपित करती है?
UKSSSC Stenographer Personal Assistant Paper 2021 Answer Key
(a) 4
(b) 7
(c) 6
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. एक व्यक्ति उत्तर की और अभिमुख होकर किसी मैदान में खड़ा हैं। यदि व्यक्ति 45 डिग्री वामावर्त और 135 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ता है, तो वह अब किस दिशा के अभिमुख है ?
(a) West
(b) East
(c) South
(d) North

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित प्रश्न में एक कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए है। आपको तय करना होगा की कौन सा तर्क प्रबल और कौन सा दुर्बल है।
कथन –
क्या कक्षाओं में सेलफोन को प्रतिबंधित कर देना चाहिए ?
तर्क :
I.
हाँ, सेलफोन छात्रों का ध्यान भंग करते हैं। 
II. 
नहीं, सेलफोन के बिना छात्रों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
(a) यदि तर्क I प्रबल है

(b) यदि तर्क II प्रबल है
(c) यदि न तो तर्क I प्रबल है न ही तर्क II प्रबल है
(d) यदि दोनों I और II प्रबल है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. आज गुरुवार है, तो 107 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा ? 
(a) Thursday
(b) Saturday
(c) Monday
(d) Sunday

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. श्रृंखला की अगली संख्या ज्ञात किजिए।
5, 12, 26, 54, 110, ?
(a) 222
(b) 232
(c) 210
(d) 230

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. उस विकल्प से प्रश्न चिन्ह को बदलें, जो पहले युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता हो।
Talk : Chat :: Terror : ??
(a) weak
(b) Bare
(c) Trust
(d) Fear

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. यदि किसी दर्पण को आच्छादित रेखा पर रखा जाता है, तो निम्न में से कौन सा विकल्प दी गई आकृति का सही प्रतिबिम्ब है?
UKSSSC Stenographer Personal Assistant Paper 2021 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. किसी कूट भाषा में , यदि GUEST को TFVHG के रूप में कूटबद्ध किया जाता है , उसी कूट भाषा में ROMAN को कैसे कूटबद्ध किया जायेगा
(a) TGSUX
(b) ILNZM
(c) SVQRE
(d) VSQER

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!