61. चंद वंश के संस्थापक कौन थे?
(a) राजा आत्म चंद
(b) राजा इंद्र चंद
(c) राजा पूरन चंद
(d) राजा सोमचंद
Show Answer/Hide
62. उत्तराखंड में विवाह के अवसर पर कौन से नित्य किए जाते हैं, जिसमें सुसज्जित मृतक आगे बढ़ते हुए ‘बारात’ (विवाह की पार्टी) के आगे नृत्य करते हैं?
(a) सरौं
(b) डांडिया
(c) सुवी पाटलू
(d) जानपद गीत
Show Answer/Hide
63. उत्तराखंड के किस जिले में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(a) चमोली
(b) उधम सिंह नगर
(c) देहरादून
(d) हरिद्वार
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से किस शहर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) रानीखेत
(c) मुक्तेश्वर
(d) मसूरी
Show Answer/Hide
65. उत्तराखंड में वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2011-12 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस जिले में उच्चतम कार्य सहभागिता दर (15 वर्ष और अधिक) है?
(a) उधम सिंह नगर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल
Show Answer/Hide
66. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड में सबसे अधिक जनसंख्या का आयु वर्ग ______ है?
(a) 10 से 14
(b) 5 से 9
(c) 20 से 24
(d) 15 से 19
Show Answer/Hide
67. उत्तराखंड के निम्नलिखित में से कौन सा जिला चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
68. उत्तराखंड मानव विकास रिपोर्ट 2018 के अनुसार, निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस जिले में गरीबी का प्रतिशत सबसे कम है?
(a) उत्तरकाशी
(b) उधम सिंह नगर
(c) हरिद्वार
(d) चंपावत
Show Answer/Hide
69. नैनीताल के बाहरी क्षेत्र कृष्णापुर मैं सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसने की?
(a) हर्ष देव ओली
(b) इंद्र सिंह नयाल
(c) बद्री दत्त पांडे
(d) गोविंद बल्लभ पंत
Show Answer/Hide
70.निम्नलिखित में से कौन-सा बाघ अभ्यारण, उत्तराखंड में स्थानांतरण के लिए प्रथम बाघिन ट्रेकुलाइज्ड (शांत करना) रेडियो-कॉलर्ड (नजर रखने के लिए ट्रेकिंग कॉलर लगाना) है?
(a) राजाजी बाघ अभ्यारण
(b) बांदीपुर बाघ अभ्यारण
(c) कॉर्बेट बाघ अभ्यारण
(d) कान्हा बाघ अभ्यारण
Show Answer/Hide
71.भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय किस राज्य में है?
(a) पंजाब
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
72. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखंड का शहरी लिंगानुपात क्या (प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए) है?
(a) 911
(b) 889
(c) 884
(d) 893
Show Answer/Hide
73. गढ़वाल में गोरखा शासन ______ वर्ष में समाप्त हुआ?
(a) 1815
(b) 1816
(c) 1813
(d) 1814
Show Answer/Hide
74. उत्तराखंड सरकार ______ की राशि से जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक नई नल जल कनेक्शन योजना शुरू करने की योजना बना रही है?
(a) 100 रुपए
(b) 1 रुपए
(c) 99 रुपए
(d) 10 रुपए
Show Answer/Hide
75. बसंत पंचमी ______ के सम्मान में मनाई जाती है?
(a) देवी काली
(b) भगवान शिव
(c) भगवान विष्णु
(d) देवी सरस्वती
Show Answer/Hide
76. उड़ान (UDAN) योजना के अंतर्गत पहली हेलीकॉप्टर सेवा किस राज्य ने शुरू की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा
Show Answer/Hide
77. हिमालय राज्यों की श्रेणी के तहत निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में उत्तराखंड का स्थान क्या है?
(a) चौथा
(b) आठवां
(c) दूसरा
(d) पहला
Show Answer/Hide
78. राज्य में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और उत्तराखंड में गिरते लिंगानुपात को रोकने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कौन सी योजना प्रस्तावित की जा रही है?
(a) मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान योजना
(b) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
(c) मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना
(d) राष्ट्रीय पोषण मिशन
Show Answer/Hide
79. नानकमत्ता बांध ______ नदी पर बनाया गया था।
(a) कोसी
(b) काली
(c) सरयू
(d) मंदाकिनी
Show Answer/Hide
80.छठवीं शताब्दी का रामशिला मंदिर, ______ किले के अंदर स्थित है।
(a) मल्ला महल
(b) बाणासुर
(c) पिथौरागढ़
(d) राजबूंगा
Show Answer/Hide