41. निम्नलिखित में से कौन सी रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई थी?
(a) विश्व शहर रिपोर्ट
(b) विश्व कार्य की रिपोर्ट
(c) वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट
(d) विश्व विकास रिपोर्ट
Show Answer/Hide
42. इनमें से कौन-सा एक इनपुट उपकरण है?
(a) कीबोर्ड
(b) स्पीकर
(c) प्रिंटर
(d) मॉनिटर
Show Answer/Hide
43. पाकिस्तान ने क्रमिक लोकतांत्रिक सरकारों के साथ शीत युद्ध किसके अधीन शुरू किया?
(a) मुजीब उर रहमान और मुशर्रफ
(b) जुल्फिकार अली भुट्टो
(c) नवाज शरीफ और बेनजीर भुट्टो
(d) मुशर्रफ और जुल्फिकार अली भुट्टो
Show Answer/Hide
44. MS-DOS में DOS से क्या तात्पर्य है?
(a) ड्राइव ऑप्टिमाइजेशन सल्यूशन
(b) डाटा आउटपुट स्टोरेज
(c) डीवीडी इनफार्मेशन सर्विसेज
(d) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर ने “आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड” जीता है?
(a) विराट कोहली
(b) रविचंद्रन अश्विन
(c) युवराज सिंह
(d) महेंद्र सिंह धोनी
Show Answer/Hide
46.भू आकृतियों (लैंडफॉर्म) , उनके विकास और संबंधित प्रक्रिया के अध्ययन को _____ के रूप में जाना जाता है।
(a) भू आकृति विज्ञान
(b) मृदा विज्ञान
(c) परिस्थिति विज्ञान
(d) पर्यावरण भूगोल
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सा निकाय, 1982 में ग्रामीण वितरण प्रणाली में शामिल सभी संस्थाओं की गतिविधियों में समन्वय के लिए स्थापित किया गया था ?
(a) NABARD- National bank for agriculture and rural development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
(b) SHG- SELF HELP GROUPS (स्वयं सहायता समूह)
(c) COMMERCIAL BANKS (वाणिज्यिक बैंक)
(d) RRB-REGIONAL RURAL BANK (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
Show Answer/Hide
48. क्योटो प्रोटोकोल कब लागू हुआ?
(a) 2012
(b) 2007
(c) 2005
(d) 2003
Show Answer/Hide
49. चिनाब नदी ______ की सबसे बड़ी सहायक नदी है?
(a) गोदावरी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिंधु
(d) कृष्णा
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से क्या,”हमेशा सफेद रंग में पंखों की तरह दिखने वाले पतले और पृथक बादल हैं”?
(a) पक्षाभ ( cirrus)
(b) मेघपुंज (cumulus)
(c) वर्षामेघ ( nimbus)
(d) मेघपटल ( stratus)
Show Answer/Hide
51. मापला भू स्खलन निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ?
(a) 1998
(b) 1995
(c) 1990
(d) 2000
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सी हिमनदी (ग्लेशियर) उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है?
(a) डोकरीयानी
(b) नामिक
(c) रालम
(d) सुंदरढूंगा
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से किसे “भारत का हरा स्वर्ग” भी कहा जाता है?
(a) अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण
(b) बेनोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव अभ्यारण
(c) झिलमिल झील संरक्षण के अभ्यारण
(d) पवलगढ़ संरक्षण अभ्यारण
Show Answer/Hide
54. गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(a) चंपावत
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन से शिखर या पर्वत उत्तराखंड में स्थित है?
(a) कांग्टो
(b) न्येसी कसंग
(c) नंदा खाट
(d) कांगरी
Show Answer/Hide
56. उत्तराखंड में मानसून बरसात के मौसम को स्थानीय रूप से ______ के नाम से जाना जाता है?
(a) हयूद
(b) दून
(c) रोरी
(d) बस्काल
Show Answer/Hide
57. उत्तराखंड का राज्य वृक्ष क्या है?
(a) बरगद
(b) अगर
(c) मैंजीफेरा
(d) बुरूंश
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से किस राज्य ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए “HOPE – HELPING OUT PEOPLE EVERYWHERE” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) तमिल नाडु
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से किस आदिवासी भाषाओं में यूनेस्को ने “गंभीर रूप से लुप्तप्राय भाषा” के रूप में मान्यता दी थी?
(a) राजी
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) जौनसारी
Show Answer/Hide
60. बिस्सू मेला ______ जनजाति के परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
(a) बुक्सा
(b) भोटिया
(c) जौनसारी
(d) थारु
Show Answer/Hide