21.अपने समान दुश्मन ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल करने में अमेरिकी उपनिवेशों की मदद किसने की?
(a) जार निकोलसन II
(b) लुई XVI
(c) मैरी एंटोनेट
(d) जॉर्जेस डाल्टन
Show Answer/Hide
22. पेड़ की शाखाओं से मिलता जुलता अपवाह प्रतिरूप (ड्रेनेज पेटर्न) _____ के रूप में जाना जाता है?
(a) अभिकेंद्रीय (centripetal)
(b) त्रिज्यीय (Radial)
(c) ट्रेलिस (Trellis)
(d) द्रुमाकृतिक (Dendritic)
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से वर्ष 1960 में कौन से राज्य बनाए गए थे?
(a) मणिपुर और त्रिपुरा
(b) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
(d) महाराष्ट्र और गुजरात
Show Answer/Hide
24.निम्नलिखित में से कौन सी रिपोर्ट यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) द्वारा प्रकाशित की गई थी?
(a) प्रकृति और पारिस्थितिकी रिपोर्ट
(b) वन्यजीव विकास रिपोर्ट
(c) मानव विकास की रिपोर्ट
(d) पर्यावरण प्रदूषण की रिपोर्ट
Show Answer/Hide
25. जलियांवाला बाग अत्याचार ______ द्वारा किया गया था?
(a) जनरल डायर
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) एडमिन मोंटेग्यू
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित मैं से किस वर्ष में “गांधी इरविन” संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) 1929
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1930
Show Answer/Hide
27. “रोजगार ,ब्याज और धन का सामान्य सिद्धांत”(the general theory of employment, interest and money) पुस्तक 1936 में किसने लिखी?
(a) डेविड रिकार्डो
(b) जॉन मेनार्ड कीन्स
(c) एडम स्मिथ
(d) कार्ल मार्क्स
Show Answer/Hide
28. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 फरवरी
(b) 4 फरवरी
(c) 14 जनवरी
(d) 4 जनवरी
Show Answer/Hide
29.निम्नलिखित में से किस खाद्य एजेंसी ने “लैब-ग्रोन मीट प्रोडक्ट” की बिक्री को मंजूरी दी है?
(a) अमेरिका के संयुक्त राज्य कृषि विभाग
(b) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)
(c) यूरोपीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (EFSA)
(d) सिंगापुर खाद्य एजेंसी (SFA)
Show Answer/Hide
30. भारत और चीन ने शिमला समझौते पर कब हस्ताक्षर किए थे?
(a) 1973
(b) 1975
(c) 1974
(d) 1972
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से किस नदी को “बिहार का शोक” कहा जाता है?
(a) कोसी नदी
(b) सरयू नदी
(c) महानदी नदी
(d) दामोदर नदी
Show Answer/Hide
32. SQL का पूर्ण रूप ___ है?
(a) सिस्टमैटिक क्वेरी लैंग्वेज
(b) स्टोरेज क्यू लिस्ट
(c) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
(d) सिस्टम क्वेरी लैंग्वेज
Show Answer/Hide
33. दांडी मार्च के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) माउंटबेटन
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड विलिंगटन
Show Answer/Hide
34.कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (सीएसपी) का गठन कब हुआ?
(a) 1930
(b) 1934
(c) 1929
(d) 1936
Show Answer/Hide
35. मार्ले मिंटो सुधार को ______ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) भारत परिषद अधिनियम 1919
(b) रोलेट एक्ट 1919
(c) भारत परिषद अधिनियम 1909
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
Show Answer/Hide
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(a) सरोजनी नायडू
(b) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(c) अरूणा आसफ अली
(d) सुचेता कृपलानी
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन वैश्विक व्यापार के लिए नियम निर्धारित करता है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन
(c) संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन
(d) विश्व सीमा शुल्क संगठन
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से किन देशों ने द्वितीय विश्व युद्ध में पहले जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की?
(a) फ्रांस और इटली
(b) ब्रिटेन और फ्रांस
(c) इटली और जापान
(d) ब्रिटेन और जापान
Show Answer/Hide
39. “राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम”______ में पारित किया गया था?
(a) 2010
(b) 2008
(c) 2005
(d) 2015
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित देशों में से किसने 1958 में “ग्रेट लीप फॉरवर्ड” अभियान शुरू किया है?
(a) भारत
(b) थाईलैंड
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer/Hide