UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam 21 May 2023 (Answer Key)

UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam 21 May 2023 (Official Answer Key)

राज्य से संबंधित विविध जानकारी

61. उत्तराखण्ड में शीत ऋतु में वर्षा का कारण है
(A) मानसून
(B) लौटता हुआ मानसून
(C) उत्तर पश्चिमी चक्रवात
(D) उत्तर पूर्वी चक्रवात

Show Answer/Hide

Answer – (C)
शीत ऋतु में वर्षा पश्चिमी चक्रवातों से होती है।

62. ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना किस स्थान पर की गयी ?
(A) पौड़ी
(B) अल्मोड़ा
(C) लैन्सडाउन
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1870 में अल्मोड़ा में ‘डिबेटिंग क्लब‘ नामक संस्था की स्थापना की।

63. उत्तराखंड में ‘सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा’ की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (B)
उत्तराखंड में 20 मई 1874 को नैनीताल में पंडित गजानन छिमवाल एवं रामदत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में सत्यधर्म प्रकाशनी सभा की स्थापना की गई।

64. जौनपुर की “ज्वाड़ प्रथा” सम्बन्धित है
(A) महिलाओं के राजनैतिक अधिकार से
(B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से
(C) महिलाओं के धार्मिक अधिकार से
(D) महिलाओं के सांस्कृतिक अधिकार से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. पूर्वी एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है
(A) सतपुली
(B) कोटद्वार
(C) व्यास घाट
(D) स्यूंसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
सतपुली के पास पूर्वी नयार एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है और यहाँ से आगे इसे नयार नदी के नाम से जाना जाता है।

66. चन्द शासनकाल में कौन प्रधानमन्त्री रहा ?
(A) हर्षदेव जोशी
(B) अमर सिंह थापा
(C) लीलाधर जोशी
(D) देवीचन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. अंग्रेजों द्वारा ‘कम्पेनियन आफ इन्डिया’ की उपाधि किसे प्रदान की गयी ?
(A) कीर्तिशाह
(B) प्रतापशाह
(C) नरेन्द्रशाह
(D) भवानीशाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. ‘ज्यूति’ क्या है ?
(A) मातृदेवी की मानव आकृतियाँ
(B) पुरातन कहानियाँ
(C) व्यापार की कला
(D) मंदिर स्थापत्यकला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली ‘पूर्वी कुमाउंनी वर्ग’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) कुमय्या
(B) सौर्याली
(C) असकोटी
(D) खस पर्जिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)
खस पर्जिया पश्चिमी कुमाउंनी की बोली है।

70. निम्न में से किसे ‘कविराज’ कहा गया है ?
(A) रामदत्त पन्त
(B) भोलादत्त पाण्डे
(C) सीतावर पन्त
(D) लोकरत्न पन्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. वेदनी बुग्याल उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. “झगुली” सम्बन्धित है
(A) परिधान वस्त्र से
(B) खाद्य से
(C) धर्म से
(D) राजनीति से

Show Answer/Hide

Answer – (A)
गढ़वाली बच्चों के परिधान है।

73. निम्न में से कौन ‘गढ़वाली’ समाचार पत्र का सम्पादक नहीं था ?
(A) गिरिजा दत्त नैथाणी
(B) तारा दत्त गैरोला
(C) विश्वंभर दत्त चंदोला
(D) विक्टर मोहन जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)
विक्टर मोहन जोशी ने बद्रीदत्त पाण्डे जी के जेल जाने के बाद ‘शक्ति अखबार’ का सम्पादन किया।

74. निम्न में से किस स्थान पर सेना की छावनी स्थित थी ?
(A) लैन्सडाउन
(B) श्रीनगर
(C) कोटद्वार
(D) ऋषिकेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. मुलिंग ला दर्रा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
उत्तरकाशी व तिब्बत को जोड़ने वाला प्रमुख दर्रा मुलिंग ला दर्रा है।

76. निम्न में से किस वर्ष गढ़वाल एक स्वतंत्र जिला बन गया ?
(A) 1839
(B) 1850
(C) 1860
(D) 1870

Show Answer/Hide

Answer – (A)
https://theexampillar.com/history-of-british-rule-in-uttarakhand/

77. निम्न में से किसने कुली बेगार आन्दोलन को एक ‘रक्तहीन क्रान्ति’ की संज्ञा दी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. अलकनन्दा में दाहिनी ओर से मिलने वाली सहायक नदी है
(A) पिण्डर
(B) नन्दाकिनी
(C) मन्दाकिनी
(D) भिलंगना

Show Answer/Hide

Answer – (C)
मंदाकनी नदी एकमात्र ऐसी नदी है जो अलकनंदा में दाहिनी तरफ से आकर मिलती है।

79. निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य में केवल पुरुष ही हिस्सा लेते हैं ?
(A) चांचरी
(B) बरदा नटी
(C) थड़या
(D) छोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ‘दशौली ग्राम स्वराज मण्डल’ की स्थापना किसने की ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) राधा बहन
(D) तारा दत्त शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)
चंडीप्रसाद भट्ट ने सन् 1964 में गोपेश्वर में ‘दशोली ग्राम स्वराज्य संघ’ की स्थापना की जो कालान्तर में चिपको आंदोलन की मातृ-संस्था बनी।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!