81. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में किस जिले में सबसे कम लिंगानुपात है ?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) पौड़ी
Click to show/hide
सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला – हरिद्वार (880) है।
82. ‘वैली आफ दून’ के लेखक हैं
(A) ए. आर. गिल
(B) एटकिन्सन
(C) ट्रेल
(D) लुशिंगटन
Click to show/hide
83. 1930 में नैनीताल में झण्डा सत्याग्रह का आरम्भ किसने किया ?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) भैरवदत्त जोशी
(D) हरगोविन्द पन्त
Click to show/hide
गोविन्द वल्लभ पन्त, भगीरथ पांडे, इंद्र सिंह नयाल, देवकीनंदन पांडे, हर्षदेव ओली और परसी साह जैसे कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में तल्लीताल डॉठ पर झंडा सत्याग्रह शुरू किया।
84. ‘गुमानी’ उपनाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) लोकरत्न पन्त
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) हरगोविन्द पन्त
(D) शिवानी
Click to show/hide
85. चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला कर्णप्रयाग इन नदियों के संगम पर बसा है
(A) अलकनंदा – मंदाकिनी
(B) अलकनंदा – नंदाकिनी
(C) अलकनंदा – पिण्डर
(D) अलकनंदा – विष्णुगंगा
Click to show/hide
कर्णप्रयाग, अलकनंदा तथा पिण्डर नदियों के संगम पर स्थित है।
86. चौफुला निम्न में से किसका एक प्रकार है ?
(A) हस्तशिल्प
(B) चित्रकला
(C) लोक नृत्य
(D) वस्त्र
Click to show/hide
87. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन किला अल्मोड़ा शहर में अवस्थित नहीं है ?
(A) खगमारा किला
(B) लालमण्डी का किला
(C) कौटोलगढ़ का किला
(D) मल्ला महल का किला
Click to show/hide
88. उत्तराखण्ड में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चम्पावत
Click to show/hide
89. उत्तराखण्ड से प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र निम्न में से कौन-सा था ?
(A) शक्ति
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) समय विनोद
(D) गढ़वाल समाचार
Click to show/hide
समय विनोद का प्रकाशन 1868 में किया गया।
90. रंग बिरंगी तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) भवाली
(B) नैनीताल
(C) भीमताल
(D) हल्द्वानी
Click to show/hide
91. उत्तराखण्ड के किस शहर ने राज्य में G20 शिखर सम्मेलन 2023 की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
(A) देहरादून
(B) रामनगर
(C) ऋषिकेश
(D) हरिद्वार
Click to show/hide
92. ‘हलिया’ तथा ‘सांझी’ शब्द सम्बन्धित थे
(A) कृषि से
(B) व्यापार से
(C) मनोरंजन से
(D) संगीत से
Click to show/hide
93. सतलज एवं काली नदियों के मध्य स्थित हिमालयी क्षेत्र कहा जाता है
(A) असम हिमालय
(B) पंजाब हिमालय
(C) कुमायूँ हिमालय
(D) नेपाल हिमालय
Click to show/hide
सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के हिस्से को कुमाऊं हिमालय के नाम से जाना जाता है।
94. लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?
(A) कौसानी
(B) ताड़ीखेत
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़
Click to show/hide
लक्ष्मी आश्रम की स्थापना 1941 में सरलाबेन ने कौसानी में हुई थी।
95. कुमायूँ में ब्रिटिश शासन का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) ई. गार्डनर
(B) ट्रेल
(C) हैनरी रैमसे
(D) जार्ज बैटन
Click to show/hide
96. “बादल फटना” किस प्रकार की आपदा है ?
(A) वायुमण्डलीय आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) भू-गर्भिक आपदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
97. ‘कर्मभूमि’ साप्ताहिक किस स्थान से प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ ?
(A) लैन्सडाउन
(B) टिहरी
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार
Click to show/hide
गढ़वाल के लैंसडाउन से 1939 में ‘कर्मभूमि’ साप्ताहिक का प्रकाशन शुरू हुआ जिसके सम्पादक भक्तदर्शन तथा भैरवदत्त धूलिया थे।
98. उत्तराखण्ड राज्य में कौन-सा ‘भ्रष्टाचार मुक्त – एप’ क्रियाशील है ?
(A) एप – 1002
(B) एप – 1064
(C) एप – 1906
(D) एप – 2020
Click to show/hide
99. महापाषाणीय शवाधान से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण स्थल है
(A) मलारी
(B) बाड़ाहाट
(C) द्वाराहाट
(D) गंगोलीहाट
Click to show/hide
100. रुद्रपुर नामक नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?
(A) लक्ष्मीचंद
(B) त्रिमलचंद
(C) रुद्रचंद
(D) बाजबहादुर चंद
Click to show/hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
सचिवालय सुरक्षा गार्ड आंसर की
21मई 2023