41. कोका-कोला है
(A) बहुराष्ट्रीय कम्पनी
(B) राष्ट्रीय कम्पनी
(C) ग्रामीण कम्पनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
42. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
(A) एम.एस. डॉस
(B) उबंटू
(C) एंड्रॉयड
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Click to show/hide
43. निम्न में से कौन-सा ग्रह सबसे छोटा एवं सूर्य से नजदीक है ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) बुध
Click to show/hide
44. 1959 में राजस्थान के शीघ्र पश्चात किस राज्य ने पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Click to show/hide
सबसे पहले राजस्थान (2 अक्टूबर 1959) में पंचायती राज व्यवस्था स्थापित की गई थी जिसके बाद आंध्र प्रदेश ने इस प्रणाली को अपनाया।
45. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल की ‘दीवानी’ कब प्राप्त हुई ?
(A) 1745 ई. में
(B) 1765 ई. में
(C) 1771 ई. में
(D) 1784 ई. में
Click to show/hide
मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी दी।
46. निम्न में से किसने संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) बी. एन. राव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) टी. टी. कृष्णमाचारी
Click to show/hide
‘उद्देश्य प्रस्ताव’ को प्रस्तुत करना और अनुमोदन (13 दिसंबर, 1946) – ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ 13 दिसंबर, 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसने संविधान के निर्माण के लिए सटीक दर्शन एवं मार्गदर्शक सिद्धांत प्रदान किए और बाद में ‘भारत के संविधान की प्रस्तावना’ का रूप ले लिया।
47. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में “भारत छोड़ो आंदोलन” का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) कलकत्ता अधिवेशन
(B) बम्बई अधिवेशन
(C) गुजरात अधिवेशन
(D) दिल्ली अधिवेशन
Click to show/hide
1942 में कांग्रेस के बॉम्बे अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पेश किया गया था।
48. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व क्या है ?
(A) 117 प्रति वर्ग कि. मी.
(B) 382 प्रति वर्ग कि. मी.
(C) 396 प्रति वर्ग कि. मी.
(D) 401 प्रति वर्ग कि. मी.
Click to show/hide
2011 में भारत का जनसंख्या घनत्व 382 प्रति वर्ग किमी थी।
49. ‘U’ आकार घाटी निर्मित होती है
(A) नदी द्वारा
(B) हिमानी द्वारा
(C) भूमिगत जल द्वारा
(D) वायु द्वारा
Click to show/hide
यू-आकार की घाटियाँ हिमनद कटाव के माध्यम से बनती हैं।
50. हम धरती से जो कच्चा तेल निकालते हैं, वह है
1. गैर – प्राकृतिक संसाधन
2. प्राकृतिक संसाधन
3. नवीकरणीय संसाधन
4. गैर – नवीकरणीय संसाधन
(A) केवल 1 और 3 सही हैं
(B) केवल 1 और 4 सही हैं
(C) केवल 2 और 3 सही हैं
(D) केवल 2 और 4 सही हैं
Click to show/hide
गैर-नवीकरणीय संसाधन (Non Renewable Resources) – प्राकृतिक संसाधन जिनका नवीकरण संभव नहीं। उनका स्टॉक वृहद होता हुआ भी सीमित है। उदाहरण, जीवाश्म उर्जा संसाधन (तेल, कोयला) और लोहा, सीसा, एल्युमीनियम, यूरेनियम खनिज आदि।
51. ऋण के औपचारिक स्रोतों में शामिल नहीं है
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) सहकारी समिति
(C) ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
52. मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) वृहद्रथ
(D) कुणाल
Click to show/hide
शतधन्वन का पुत्र बृहद्रथ मौर्य साम्राज्य का अन्तिम शासक था।
53. भारत में सबसे बड़ी मीठे जल की झील है
(A) वूलर झील
(B) डल झील
(C) लोकटक झील
(D) नौकुचियाताल
Click to show/hide
वुलर झील भारत के जम्मू और कश्मीर के बांडीपोरा ज़िले में स्थित एक मीठे जल की झील है। यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
54. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड मॉर्ले
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Click to show/hide
लॉर्ड रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है। माना जाता है कि उन्होंने 1882 में स्थानीय स्वशासन की स्थापना करके भारतीयों को स्वतंत्रता का पहला स्वाद दिया था।
55. जुलाई 2020 में किये गये संशोधित वर्गीकरण के अनुसार ‘सूक्ष्म’ उद्यम की परिभाषा क्या है ?
(A) रु.25 लाख तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 1 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(B) रु.75 लाख तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 2.5 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(C) रु. 1 करोड़ तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 5 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(D) रु. 5 करोड़ तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 10 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
Click to show/hide
56. 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया ?
(A) अनुच्छेद 301
(B) अनुच्छेद 300 (क)
(C) अनुच्छेद 302
(D) अनुच्छेद 303
Click to show/hide
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-31 में संपत्ति के अधिकार का वर्णन था। किन्तु 44वें संविधान संशोधन (1978) के द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार से विधिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया गया। वर्तमान में संपत्ति का अधिकार (Right to Property) भारतीय संविधान के अनुच्छेद- 300(A) के अंतर्गत एक विधिक अधिकार के रूप में स्थापित है।
57. वायुमण्डल में सर्वाधिक प्रतिशत किस गैस का है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाई आक्साइड
(D) आर्गन
Click to show/hide
वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में नाइट्रोजन का अनुपात पाया जाता है जो कि 78.08 प्रतिशत है। उसके बाद ऑक्सीजन पाई जाती है। जिसकी मात्रा 20.95 प्रतिशत है। इसके बाद आर्गन 0.93 प्रतिशत फिर कार्बन डाई ऑक्साइड है।
58. आधा बाइट ______ के रूप में जाना जाता है ।
(A) डाटा
(B) बिट
(C) निबल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
आधा बाइट एक निबल के रूप में जाना जाता है। मेमोरी की सबसे छोटी इकाई बिट कहलाती है।
59. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के पद की व्यवस्था की गई है ?
(A) 60 वें
(B) 62 वें
(C) 63 वें
(D) 64 वें
Click to show/hide
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति के पद का उल्लेख है।
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर मेमोरी की माप इकाइयों का सही आरोही क्रम है ?
(A) केबी < एमबी < जीबी < टीबी
(B) एमबी < जीबी < केबी < टीबी
(C) एमबी < केबी < जीबी < टीबी
(D) टीबी < जीबी < एमबी < केबी
Click to show/hide
सचिवालय सुरक्षा गार्ड आंसर की
21मई 2023