सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता
Click Here to Read UKSSSC Secretariat Guard (Sachivalaya Rakshak) Exam 21 May 2023 (Answer Key) in English |
21. निम्न आकृतियों में से असंगत को चुनिये ।
Click To Show Answer/Hide
22. दी गई आकृति को पूर्ण करें ।
Click To Show Answer/Hide
23. श्रृंखला को पूर्ण करें ।
Click To Show Answer/Hide
24. असंगत को चुनें ।
(A) जीरा
(B) मूंगफली
(C) दालचीनी
(D) काली मिर्च
Click To Show Answer/Hide
25. सही विकल्प चुनिए ।
समाचार पत्र : प्रेस : : कपड़ा : __?__
(A) दर्जी
(B) कपड़ा
(C) फाइबर
(D) मिल
Click To Show Answer/Hide
26. दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 32
(B) 18
(C) 20
(D) 26
Click To Show Answer/Hide
27. TRADEMARK शब्द के पहले, तीसरे, पांचवे और छठे अक्षरों का प्रयोग करके प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Click To Show Answer/Hide
पहले, तीसरे, पांचवें और छठे अक्षर क्रमशः T, A, E और M हैं। बनने वाले शब्द हैं, TEAM, TAME, MEAT और MATE
28. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
2, 2, 5, 13, 28, ?
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
Click To Show Answer/Hide
2 + (12 – 1) = 2
2 + (22 – 1) = 5
5 + (32 – 1) = 13
13 + (42 – 1) = 28
28 + (52 – 1) = 52
29. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अंतिम दस अक्षरों को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से तेरहवें वर्ण के दायें से छठा होगा ?
(A) U
(B) V
(C) W
(D) X
30. श्रृंखला में अगले दो पद खोजें ।
T, R, P, N, L, ?, ?
(A) J, G
(B) J, H
(C) K, H
(D) K, I
Click To Show Answer/Hide
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
31. भूकम्पीय तरंगों को रिकार्ड करने वाला उपकरण है
(A) क्लाइमोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) मोनोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
Click To Show Answer/Hide
सिस्मोग्राफ एक यंत्र है जिसका उपयोग भूकंपों का पता लगाने और रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है।
32. गाज़ी मलिक किस नाम से दिल्ली का सुल्तान बना था ?
(A) मुबारक शाह खिलजी
(B) मुहम्मद तुग़लक
(C) खुसरों खाँ
(D) गियासुद्दीन तुग़लक
Click To Show Answer/Hide
ग़ाज़ी मलिक या तुग़लक़ ग़ाज़ी, ग़यासुद्दीन तुग़लक़ (1320-1325 ई॰) के नाम से 8 सितम्बर 1320 को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा।
33. निम्नलिखित में से किस उत्पाद के लिए ‘आई. एस. आई.’ या ‘एगमार्क’ प्रमाणन प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है ?
(A) एल. पी. जी. सिलेंडर
(B) खाद्य रंग एवं योगज
(C) पैकेज्ड पेयजल
(D) फल और सब्जियाँ
Click To Show Answer/Hide
एगमार्क: यह भारत में कृषि उत्पादों पर कार्यरत एक प्रमाणन चिह्न है। यह कृषि उत्पाद (ग्रेडिंग और मार्किंग) अधिनियम, 1937 के तहत प्रदान किया गया गुणवत्ता चिह्न है।
34. ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारम्भ की थी
(A) इल्तुतमिश
(B) नसीरुद्दीन महमूद
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Click To Show Answer/Hide
इक्ता की प्रशासनिक स्थापना इल्तुतमिश द्वारा की गई थी। इक्ता का अर्थ है- धन के बदले वेतन के रूप में भूमि प्रदान करना।
35. वर्तमान (1 मई 2023) में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर आसीन है
(A) ओ. पी. रावत
(B) वी. वी. टंडन
(C) राजीव कुमार
(D) वी. एस. संपत
Click To Show Answer/Hide
श्री राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को निर्वाचन सदन में भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।
36. एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का प्रयोग निम्नलिखित में से किस निर्वाचन में नहीं होता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
(B) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
(C) लोक सभा का निर्वाचन
(D) राज्य सभा का निर्वाचन
Click To Show Answer/Hide
37. स्वर्ण क्रान्ति (गोल्डन रिवोल्यूशन) सम्बंधित है
(A) मत्स्य
(B) उद्यानिकी
(C) कृषि
(D) दुग्ध विकास
Click To Show Answer/Hide
‘स्वर्ण क्रांति’ बागवानी और शहद से संबंधित है।
38. फ्रांस की राज्य क्रान्ति 1789 का नारा था
(A) स्वतन्त्रता, भ्रातृत्व एवं समानता
(B) स्वतन्त्रता, अधिकार एवं कर्तव्य
(C) स्वतन्त्रता, समानता एवं अधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
फ्रांसीसी क्रांति का प्रसिद्ध नारा “स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व” था।
39. LAN को WAN से जोड़ने के लिये किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्विच
(B) हब
(C) राउटर
(D) ब्रिज
Click To Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से किस भारतीय स्थल को जुलाई 2021 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया ?
(A) वृहदेश्वर मन्दिर (तंजावूर)
(B) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई)
(C) नालंदा महाविहार (नालंदा)
(D) काकतेय रुद्रेश्वर मन्दिर ( वारंगल )
Click To Show Answer/Hide
25 जुलाई 2021 को, यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में तेलंगाना के वारंगल के पालमपेट में रुद्रेश्वर मंदिर (रामप्पा मंदिर) को अंकित किया है। 27 जुलाई 2021 को, कच्छ के रण में हड़प्पा शहर, धोलावीरा, भारत का 40 वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बन गया।
सचिवालय सुरक्षा गार्ड आंसर की
21मई 2023