UKSSSC Personal Assistant Stenographer Exam Paper 2016 (Answer Key)

UKSSSC वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक (Personal Assistant / Stenographer) Exam Paper 2016 (Answer Key)

81. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध पर्यटक केन्द्र मसूरी का नाम किस आधार पर पड़ा ?
(A) पशु
(B) वनस्पति
(C) पक्षी
(D) वस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. महासु देवता का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) पीपल कोटी
(B) अगस्त मुनि
(C) हनोल
(D) उखीमठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ‘हुड़का’ किस जनजाति का मुख्य वाद्य यंत्र है ?
(A) भोटिया
(B) थारु
(C) राजी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘कुमाऊँ केसरी’ नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन थे ?
(A) गौरी दत्त पाण्डे
(B) बद्री दत्त पाण्डे
(C) लोकरत्न पंत
(D) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. हर की दून बुग्याल कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी जनपद में
(B) देहरादून जनपद में
(C) टिहरी जनपद में
(D) पौड़ी जनपद में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. जनता के अधिकारों के लिये श्री देव सुमन ने कितने दिनों की भूख हड़ताल की थी ?
(A) 22 दिन
(B) 24 दिन
(C) 80 दिन
(D) 84 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘धागुली’ आभूषण पहना जाता है –
(A) नाक
(B) गला
(C) कान
(D) हाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखण्ड करने की तिथि
(A) 1 जनवरी, 2005
(B) 1 फरवरी, 2007
(C) 1 जनवरी, 2007
(D) 1 जनवरी, 2008

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. “सोर घाटी शब्द” उत्तराखण्ड के किस शहर के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) टिहरी
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. राजभाषा आयोग 1956 के अध्यक्ष थे –
(A) बी0 जी0 खेर
(B) जी0 बी0 पन्त
(C) एम0 के0 राजा
(D) बाबूराम सक्सेना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. दयारा सम्बन्धित है –
(A) नदी
(B) पर्वत
(C) बुग्याल
(D) झील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्न में से कौन सी उत्तराखण्ड की सर्वोच्च चोटी है ?
(A) त्रिशूल
(B) दूनागिरी
(C) नन्दा देवी
(D) कॉमेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘कुमाऊँ परिषद’ का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1915
(B) 1916
(C) 1917
(D) 1921

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ष ‘लीप-वर्ष’ है ?
(A) 1987
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1957

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्न में नानक सागर बाँध किस जनपद में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) उ0 सि0 नगर
(C) चम्पावत
(D) पीलीभीत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. किन्हें निरंकारी बाबा के नाम से जाना जाता था ?
(A) बाबा आम्टे
(B) अन्ना हजारे
(C) बाबा हरदेव सिंह
(D) राम रहीम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) ग्राम सभा का वरिष्ठतम सदस्य
(B) ग्राम पंचायत का वरिष्ठतम सदस्य
(C) ग्राम प्रधान
(D) ग्राम विकास अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. खड़ग सिंह बल्दिया किस क्षेत्र/विषय में प्रसिद्ध हैं ?
(A) भूगर्भशास्त्री
(B) भूगोलवेता 
(C) वनस्पतिशास्त्री
(D) पक्षी वैज्ञानिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. उत्तराखण्ड हिन्दी अकादमी किसके नाम पर है ?
(A) पीताम्बर दत्त बड़ध्वाल
(B) सुभाष पंत
(C) विद्यासागर नौटियाल
(D) किशोरीदास बाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित में कौन वाद्य यंत्र नहीं है ?
(A) हुड़का
(B) रणसिंगा
(C) ऐपण
(D) बांसुरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!