81. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध पर्यटक केन्द्र मसूरी का नाम किस आधार पर पड़ा ?
(A) पशु
(B) वनस्पति
(C) पक्षी
(D) वस्त्र
Show Answer/Hide
82. महासु देवता का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) पीपल कोटी
(B) अगस्त मुनि
(C) हनोल
(D) उखीमठ
Show Answer/Hide
83. ‘हुड़का’ किस जनजाति का मुख्य वाद्य यंत्र है ?
(A) भोटिया
(B) थारु
(C) राजी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. ‘कुमाऊँ केसरी’ नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन थे ?
(A) गौरी दत्त पाण्डे
(B) बद्री दत्त पाण्डे
(C) लोकरत्न पंत
(D) गोविन्द बल्लभ पंत
Show Answer/Hide
85. हर की दून बुग्याल कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी जनपद में
(B) देहरादून जनपद में
(C) टिहरी जनपद में
(D) पौड़ी जनपद में
Show Answer/Hide
86. जनता के अधिकारों के लिये श्री देव सुमन ने कितने दिनों की भूख हड़ताल की थी ?
(A) 22 दिन
(B) 24 दिन
(C) 80 दिन
(D) 84 दिन
Show Answer/Hide
87. ‘धागुली’ आभूषण पहना जाता है –
(A) नाक
(B) गला
(C) कान
(D) हाथ
Show Answer/Hide
88. उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखण्ड करने की तिथि
(A) 1 जनवरी, 2005
(B) 1 फरवरी, 2007
(C) 1 जनवरी, 2007
(D) 1 जनवरी, 2008
Show Answer/Hide
89. “सोर घाटी शब्द” उत्तराखण्ड के किस शहर के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) टिहरी
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. राजभाषा आयोग 1956 के अध्यक्ष थे –
(A) बी0 जी0 खेर
(B) जी0 बी0 पन्त
(C) एम0 के0 राजा
(D) बाबूराम सक्सेना
Show Answer/Hide
91. दयारा सम्बन्धित है –
(A) नदी
(B) पर्वत
(C) बुग्याल
(D) झील
Show Answer/Hide
92. निम्न में से कौन सी उत्तराखण्ड की सर्वोच्च चोटी है ?
(A) त्रिशूल
(B) दूनागिरी
(C) नन्दा देवी
(D) कॉमेट
Show Answer/Hide
93. ‘कुमाऊँ परिषद’ का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1915
(B) 1916
(C) 1917
(D) 1921
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ष ‘लीप-वर्ष’ है ?
(A) 1987
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1957
Show Answer/Hide
95. निम्न में नानक सागर बाँध किस जनपद में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) उ0 सि0 नगर
(C) चम्पावत
(D) पीलीभीत
Show Answer/Hide
96. किन्हें निरंकारी बाबा के नाम से जाना जाता था ?
(A) बाबा आम्टे
(B) अन्ना हजारे
(C) बाबा हरदेव सिंह
(D) राम रहीम
Show Answer/Hide
97. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) ग्राम सभा का वरिष्ठतम सदस्य
(B) ग्राम पंचायत का वरिष्ठतम सदस्य
(C) ग्राम प्रधान
(D) ग्राम विकास अधिकारी
Show Answer/Hide
98. खड़ग सिंह बल्दिया किस क्षेत्र/विषय में प्रसिद्ध हैं ?
(A) भूगर्भशास्त्री
(B) भूगोलवेता
(C) वनस्पतिशास्त्री
(D) पक्षी वैज्ञानिक
Show Answer/Hide
99. उत्तराखण्ड हिन्दी अकादमी किसके नाम पर है ?
(A) पीताम्बर दत्त बड़ध्वाल
(B) सुभाष पंत
(C) विद्यासागर नौटियाल
(D) किशोरीदास बाजपेयी
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में कौन वाद्य यंत्र नहीं है ?
(A) हुड़का
(B) रणसिंगा
(C) ऐपण
(D) बांसुरी
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |