61. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?
(A) श्री एन0के0 नैयर
(B) श्री एन0के0 सिंह
(C) श्री ए0के0 डोभाल
(D) श्री सोमनाथ
Show Answer/Hide
62. वर्ष 2016 में उत्तर-पूर्व के किस राज्य में भाजपा की विधान सभा चुनाव में जीत हुई ?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
Show Answer/Hide
63. ‘मेक इन इण्डिया’ अभियान को कब प्रारम्भ किया गया ?
(A) 25 अगस्त 2014
(B) 25 सितम्बर 2014
(C) 25 अक्टूबर 2015
(D) 25 नवम्बर 2015
Show Answer/Hide
64. लीमा किस देश की राजधानी है ?
(A) पेरू
(B) ब्राजील
(C) पोलैण्ड
(D) सर्बिया
Show Answer/Hide
65. रैडक्लिफ लाइन किन दो देशों की सीमा रेखा है ?
(A) भारत और चीन
(B) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया
(C) भारत और पाकिस्तान
(D) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Show Answer/Hide
66. भारत का राष्ट्रीय झण्डा ‘तिरंगा’ किसने बनाया ?
(A) रामानुज
(B) एम0एम0 हुसैन
(C) पिंगली वेंकैया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. ‘आसन’ नदी एक सहायक नदी है –
(A) यमुना नदी
(B) गंगा नदी
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी सूती वस्त्र मिल है –
(A) रूड़की में
(B) रूद्रपुर में
(C) काशीपुर में
(D) सितारगंज में
Show Answer/Hide
69. जगतराम वर्मा किस क्षेत्र से संबधित है ?
(A) गढ़वाली लोकगीत
(B) जौनसारी लोकगीत
(C) कुमाऊँनी लोकगीत
(D) ध्रुपद
Show Answer/Hide
70. न्यौली किस प्रकार का गीत है ?
(A) बिरह गीत
(B) हास्य गीत
(C) शोक गीत
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. तिलाड़ी कांड की तिथि क्या थी ?
(A) 30 मई, 1930
(B) 20 मई, 1931
(C) 19 मई, 1933
(D) 19 मई, 1935
Show Answer/Hide
72. रालम, कफनी, पोंटिग एवं नामिक क्या है ?
(A) झीलें
(B) नदियां
(C) ग्लेशियर
(D) दर्रे
Show Answer/Hide
73. ‘‘राजुला मालु साई’ है एक कुमाऊँनी –
(A) प्रेम गाथा
(B) युद्ध गाथा
(C) विवाह गीत
(D) एक प्रकार का वाद्य यंत्र
Show Answer/Hide
74. छोलिया नृत्य का प्रदर्शन, सहायता से किया जाता है –
(A) दर्पण
(B) सुई
(C) तलवार
(D) बांस की छड़ी
Show Answer/Hide
75. गढ़वाल के इतिहास में मौला राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में
(B) समाज सेवक के रूप में
(C) आन्दोलनकारी के रूप में
(D) चित्रकार के रूप में
Show Answer/Hide
76. हजरत अलाउद्दीन अहमद साबिर की दरगाह स्थित है –
(A) अजमेर
(B) पानीपत के पास
(C) रूड़की के पास
(D) नजीबाबाद
Show Answer/Hide
77. किस प्राणी को केदारनाथ अभ्यारण्य में संरक्षित किया गया है?
(A) हिम तेंदुआ
(B) बारहसिंघा
(C) काला हिरण
(D) कस्तूरी मृग
Show Answer/Hide
78. उत्तराखण्ड में भारतीय प्रबन्ध संस्थान स्थित है –
(A) हरिद्वार
(B) ऋषिकेश
(C) काशीपुर
(D) हल्द्वानी
Show Answer/Hide
79. कुमाऊँ रेजिमेण्ट की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1761 ई०
(B) 1789 ई०
(C) 1813 ई०
(D) 1815 ई०
Show Answer/Hide
80. उत्तराखण्ड में से कौन “वृक्ष मानव’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) गौरा देवी
(B) चण्डी प्रसाद भट्ट
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा
(D) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
Show Answer/Hide