41. परिस्थितिकी किससे सम्बन्धित है ?
(A) पक्षियों से
(B) कोशिका निर्माण से
(C) ऊतक से
(D) प्राणी व पर्यावरण के पारस्परिक सम्बन्ध से
Show Answer/Hide
42. 2016 के ओलम्पिक खेल कहाँ सम्पन्न हुए ?
(A) बीजिंग (चीन)
(B) लंदन (ब्रिटेन)
(C) रियो-डी-जेनेरो (ब्राजील)
(D) सिडनी (आस्ट्रेलिया)
Show Answer/Hide
43. बोम डिला दर्रा किस राज्य में है ?
(A) सिक्किम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
44. कल्पना चावला किस अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष गई थी?
(A) चैलेन्जर
(B) एटलांटिस
(C) मार्स बेहीकल
(D) कोलंबिया
Show Answer/Hide
45. अद्वैतवाद का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(A) माधवाचार्य
(B) रामानुज
(C) पार्श्वनाथ
(D) शंकराचार्य
Show Answer/Hide
46. सच्चर समिति का सम्बन्ध किससे है ?
(A) एक रैंक, एक पेंशन के विषय में
(B) मुस्लिमों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन के विषय में
(C) पुलिस सेवा में सुधार के विषय में
(D) कर ढाँचे में सुधार के विषय में
Show Answer/Hide
47. गोबी मरूस्थल कहाँ है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) सूडान
(C) यूरोप
(D) मंगोलिया
Show Answer/Hide
48. ‘आत्मा’ कार्यक्रम सम्बन्धित है –
(A) कृषकों को नई कृषि तकनीकी जानकारी प्रदान करना
(B) एक गैर सरकारी संगठन जो कृषकों को सूचना प्रदान करता है
(C) गरीब किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
(D) जलवायु के सम्बन्ध में सूचना प्रदान करना
Show Answer/Hide
49. खुदीराम बोस को कहाँ फाँसी दी गयी थी ?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) मुजफ्फरपुर
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
50. वर्ष 2020 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ किया जायेगा?
(A) बीजिंग
(B) टोक्यो
(C) सियोल
(D) सिंगापुर
Show Answer/Hide
51. ओम्बुडसमैन संस्था का उदय कहाँ हुआ?
(A) डेनमार्क
(B) स्वीडन
(C) हॉलैण्ड
(D) इंग्लैण्ड
Show Answer/Hide
52. भूमि बंदोबस्त का सम्बन्ध है –
(A) कृषि, आवास, लगान से
(B) नदी, तालाब, पर्वतों से
(C) भूमि बनावट, भूमि प्रकार, क्षेत्र से
(D) सरकारी स्तर पर जमीन पैमाइश से
Show Answer/Hide
53. सी0एन0जी0 का मुख्य घटक है –
(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) इथेन
(D) प्रोपेन
Show Answer/Hide
54. मनुष्य में ‘एपेन्डिक्स’ का निम्न में महत्व है –
(A) पाचन
(B) यह एक परिशेषिका अंग है
(C) अवशोषण
(D) यह एक उत्सर्जी अंग है
Show Answer/Hide
55. मनुष्य में पाचन क्रिया प्रारम्भ होती है –
(A) आमाशय में
(B) मुँह में
(C) छोटी आंत में
(D) उपरोक्त सभी में
Show Answer/Hide
56. मिशन इन्द्रधनुष भारत सरकार के किस विभाग का कार्यक्रम है ?
(A) मानव संसाधन विकास
(B) पर्यावरण मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Show Answer/Hide
57. सत्यार्थ प्रकाश’ किस भाषा में लिखी गयी ?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) मराठी
(D) अंग्रेजी
Show Answer/Hide
58. विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है –
(A) 5 सितम्बर
(B) 14 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर
Show Answer/Hide
59. स्वामी विवेकानन्द का पूर्व नाम था –
(A) सुरेन्द्र नाथ दत्त
(B) सिद्धार्थ
(C) नरेन्द्र नाथ दत्त
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना हुई थी
(A) 1983 ई०
(B) 1984 ई०
(C) 1985 ई०
(D) 1986 ई०
Show Answer/Hide