UKSSSC LT - General Exam Paper - 18 August 2024 (Official Answer Key)

UKSSSC LT – General Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

71. बहुलक का उत्तर सदैव बहुलक वर्ग की सीमाओं के अन्तर्गत आता है । यदि बहुलक सीमाओं से बाहर आये तो बहुलक का कौन-सा वैकल्पिक सूत्र का प्रयोग किया जाता है ?
UKSSSC LT General Exam 2024 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘G-20’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 2002
(B) 1999
(C) 2000

(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. भारत में अदृश्य मदों का संतुलन
(A) सदैव धनात्मक रहा है
(B) सदैव ऋणात्मक रहा है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्न विशेषताओं वाले पठार की पहचान कीजिये ।
i. सबसे ऊँचा एवं सुपरिभाषित दक्षिण भारतीय पठार ।
ii. दो भागों में विभाजित – मालंद एवं मैदान ।
iii. पश्चिम में सह्याद्रि, पूरव में पूर्वी घाट एवं दक्षिण में नीलगिरी से घिरा है ।
(A) बघेलखण्ड पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) तेलंगाना पठार
(D) मैसूर पठार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. कौन-सा संविधान संशोधन मिनी संविधान के नाम से जाना जाता है ?
(A) 73वाँ संविधान संशोधन
(B) 74वाँ संविधान संशोधन
(C) 42वाँ संविधान संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : एम. पी.सी. और गुणक (K) के मूल्य के बीच सीधा सम्बन्ध है
कारण (R) : K = 1/(1 – एम.पी.एस.)

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए :
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. मराठा सेना में राज्य द्वारा जिन सैनिकों को घोडे और शस्त्र प्रदान किए जाते थे, उन्हें किस नाम से जाना जाता था ?
(A) सिल्हदार
(B) गौल्मिक
(C) बरगीर
(D) स्कंधावर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए

सूची-I सूची-II
a. रामानुजाचार्य 1. द्वैतवाद
b. मध्वाचार्य 2. द्वैताद्वैतबाद
c. विष्णु स्वामी 3. विशिष्टाद्वैतवाद
d. निम्वाकाचार्य
4. शुद्राद्वैतवाद

कूट :
.      a b c d

(A) 1 3 2 4
(B) 2 4 1 3
(C) 4 3 2 1

(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची – I (हवाएँ) सूची – II (देश)
1. पपागायो 1. स्पेन
b. टेहुआण्टेफेसर
2. फ्रान्स
c. वाइस 3. मेक्सिको
d. लेबेन्टर
4. कोस्टारिका

कूट :
.      a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 4 1 3 2
(C) 4 2 3 1 

(D) 1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. कथन (A) : विश्व में जनसंख्या का वितरण बहुत ही असमान हैं ।
कारण (R) : मानव अधिवास के लिए अनुकूल पर्यावरणीय दशायें स्थान-स्थान पर भिन्न होती है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है 

(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I सूची – II
a. अधिकारों का उपयोगितावादी सिद्धान्त 1. हीगेल
b. प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धान्त
2. जॉन लॉक
c. अधिकारों का स्वतंत्रतावादी  3. जेरमी बेन्थम सिद्धान्त
d. अधिकारों का आदर्शवादी सिद्धान्त 4. रॉबर्ट नॉजिक

कूट :
.      a b c d 
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 4 1

(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. क्रॉपिंग पैटर्न वर्ष 2020-21 के अनुसार उत्तराखंड में शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल किस फसल का सर्वाधिक है ?
(A) मंडुवा
(C) गेहूँ
(B) धान
(D) गन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. “औद्योगिक क्रान्ति” शब्द का प्रयोग अंग्रेजी भाषा में सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया ?
(A) आर्नाल्ड टायनवी
(B) पॉल मंतू
(C) टी. एस. एश्टन
(D) जार्ज तृतीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : उपभोक्ता सन्तुलनावस्था बिन्दु पर कीमत-रेखा का ढाल एवं उदासीनता वक्र का ढाल बराबर होता है ।
कथन 2 : उपभोक्ता सन्तुलनावस्था बिन्दु पर, उदासीनता-वक्र उद्गम-बिन्दु की ओर नतोदर होता है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वजनिक व्यय हस्तांतरण भुगतान कहलाता है ?
(A) एक वर्ष में सार्वजनिक ऋण पर ब्याज
(B) सिंचाई प्रोजेक्ट पर व्यय
(C) बाढ़ नियंत्रण उपाय
(D) परिवहन और संचार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. व्लाडिमिर कोपेन ने पाँच प्रमुख जलवायु सुझायी है, जो पाँच प्रमुख वनस्पति समूहों से सम्बन्धित है । उक्त वर्गीकरण आधारित है
(A) वार्षिक एवं मासिक तापमान एवं वर्षण का औसत
(B) वार्षिक वर्षा
(C) प्राकृतिक वनस्पति एवं जल स्तर
(D) धरातलीय स्वरूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. बाडाहोती चरागाह भूमि अवस्थित है
(A) चम्पावत
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी

(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. सुदर्शन झील के निर्माण के समय सौराष्ट्र का प्रान्तीय राज्यपाल निम्न में से कौन था
(A) तुशास्फ
(B) पुष्यगुप्त वैश्य
(C) चक्रपालित
(D) बनाफर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. जब दो या दो से अधिक मूल्य बराबर आकार के होते हैं; तो उन्हें समान क्रम दिया जाता है ऐसी स्थिति में सह-सम्बन्ध गुणांक की गणना के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता है ?
UKSSSC LT General Exam 2024 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्न में से कौन ‘आधिपत्य’ के विचार से संबंधित है ?
(A) हॉब्स
(B) रूसो
(C) ग्रामशी
(D) मिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!