उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) का सामान्य प्रश्न पत्र (General) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part II – General Subject Question Paper with Offical Answer Key.
Post Name | उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024 |
Exam Date |
18 August, 2024 |
Number of Questions | 50 |
Paper Set |
D |
UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Subject – Part II (General)
(Official Answer Key)
UKSSSC LT (Assistant Teacher) Exam – 18 Aug 2024 (Part – I) Que – 01 – 50 |
Part – 2
Knowledge of Subject General
51. निम्न कथनों को पढे :
कथन – 1 : काली मिट्टी में आर्द्रता धारण करने की उच्च सामर्थ है ।
कथन – 2 : ये मिट्टियाँ मुख्यतः महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात एवं तमिलनाडु में पाई जाती है ।
उपरोक्त में कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत है
Show Answer/Hide
52. निम्न में से किसको तुलनात्मक राजनीति का जनक माना जाता है ?
(A) अरस्तू
(B) प्लेटो
(C) मैकियावली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित कथनों को पढे :
कथन 1 : नन्दा देवी उत्तराखण्ड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है ।
कथन – 2 : मिलम और कफनी ग्लेशियर कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन – सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित दो कथन दिए गये है। दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए :
कथन (A) : गैर परम्परागत ऊर्जा को नव्यीकरण ऊर्जा कहते हैं ।
कथन (B) : ये प्रदूषण रहित एवं पर्यावरण अनुकूलित है ।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कूट :
(A) (A) सही है किन्तु (B) गलत है
(B) (B) सही है किन्तु (A) गलत है
(C) (A) एवं (B) दोनों कथन सही हैं
(D) (A) एवं (B) दोनों कथन गलत हैं
Show Answer/Hide
55. निम्न में से कौन – सा विकल्प पाणिनी की अष्टाध्यायी के लिए सही है ?
(A) ललित कलाओं का प्राचीनतम् ग्रन्थ
(B) संस्कृत व्याकरण का प्राचीनतम् ग्रन्थ
(C) कृषि का प्राचीनतम् ग्रन्थ
(D) ज्योतिष का प्राचीनतम् ग्रन्थ
Show Answer/Hide
56. निम्न में से कौन – सी शर्त 1717 ई. में फर्रुखशियर द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को प्रदान किये गये फरमान की शर्त नहीं थी ?
(A) तीन हजार वार्षिक कर देकर अंग्रेज बंगाल में बिना अतिरिक्त चुंगी दिए व्यापार कर सकते थे
(B) ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल में 38 गाँव खरीदने की अनुमति भी प्रदान की गयी थी
(C) बंगाल की दीवानी कम्पनी को दे दी गयी
(D) कम्पनी को बंगाल के शाही मुद्रणालय के उपयोग की अनुमति भी दी गयी थी
Show Answer/Hide
57. न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत निम्न में से किस मामले में सर्वप्रथम प्रतिपादित किया गया ?
(A) बेयार्ड बनाम सिंगलटन
(B) मैकुलो बनाम मेरीलैंड
(C) स्कॉट बनाम सैंडफोर्ड
(D) मरबरी बनाम मैडीसन
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन एक भुगतान संतुलन के चालू खाता की एक अदृश्य मद नहीं है ?
(A) परिवहन शुल्क
(B) वाणिज्य वस्तु
(C) यात्रा व्यय
(D) बैंकिंग एवं बीमा
Show Answer/Hide
59. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची – I (नदी) | सूची – II (सहायक नदियाँ) |
a. गोदावरी | 1. सबनसिरी, कामेंग, तिस्ता |
b. कृष्णा | 2. टोंस, चम्बल, बेतवा |
c. यमुना |
3. तुंगभद्रा, भीमा, दूधगंगा |
d. ब्रह्मपुत्र | 4. वेनगंगा, साबेरी, इन्द्रावती |
कूट :
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर, सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I | सूची – II |
a. अटलांटिक चार्टर | 1. अगस्त, 1941 |
b. याल्टा सम्मेलन | 2. अक्टूबर, 1943 |
c. मास्को सम्मेलन | 3. जनवरी, 1919 |
d. पेरिस शांति सम्मेलन |
4. फरवरी, 1945 |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 4 2 3
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
61. लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र देता है
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(D) भारत के सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Show Answer/Hide
62. ताम्रपाषाणिक सांस्कृतिक स्थल आहाड़ अवस्थित है
(A) होशंगाबाद में
(B) नासिक में
(C) अहमदनगर में
(D) उदयपुर में
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : माँग का नियम निगमनात्मक विश्लेषण है ।
कथन 2 : माँग का नियम आगमनात्मक विश्लेषण है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों 1 और 2 सही नहीं हैं
Show Answer/Hide
64. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : भौतिक / यांत्रिक अपक्षय के द्वारा चट्टानों का टूटने एवं अलग होने की क्रिया होती है ।
कारण (R) : अपक्षय कारक इसके लिये जिम्मेदार है ।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
65. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम के अनुसार, निम्न में से कौन-सा एक साधन के बढ़ते हुये प्रतिफल का कारण नहीं है ?
(A) स्थिर साधन का पूर्ण उपयोग
(B) श्रम – विभाजन और बढ़ती हुइ कुशलता
(C) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न
(D) साधनों के बीच उचित समन्वय
Show Answer/Hide
66. ब्रिटिश कुमाऊँ में प्रचलित ‘थातवान’ शब्द निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) भूमि
(B) भूमि स्वामी
(C) कुली बेगार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : आरबीआई बैंकों के लिए समाशोधन गृह के रूप में कार्य करता है ।
कथन 2 : एसबीआई आरबीआई की अनुपस्थिति में बैंकों के लिए समाशोधन गृह के रूप में कार्य करता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं
Show Answer/Hide
68. एक सत्याग्रही के सन्दर्भ में गाँधीजी के अनुसार, निम्नांकित में से कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) ईश्वर में आस्था
(B) अनुशासन पालन की इच्छा नहीं होना
(C) आदतन खादी का पहनावा
(D) सत्य और अहिंसा में विश्वास
Show Answer/Hide
69. प्रतीपगमन रेखा y = a + bx में ‘a’ को क्या कहते हैं ?
(A) अवरोधन जो रेखा X के अक्ष से काटती है
(B) अवरोधन जो रेखा Y के अक्ष से काटती है
(C) प्रतीपगमन गुणांक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. किस अधिनियम के द्वारा कम्पनी के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए गए शासकीय कार्यों के लिए उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर दिया गया ?
(A) 1773 ( रेग्यूलेटिंग एक्ट)
(B) 1781 (संशोधनात्मक एक्ट)
(C) 1784 ( पिट्स इण्डिया एक्ट )
(D) 1786 (1786 का अधिनियम)
Show Answer/Hide