UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Official Answer Key

August 9, 2021

81. निम्न में से कौन-सी पेटी ‘अश्व अक्षांश’ कहलाती है ?
(A) भूमध्यरेखीय निम्न दबाव पेटी
(B) उपोष्ण कटिबन्धीय उच्च दबाव पेटी
(C) उपध्रुवीय निम्न दबाव पेटी
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. भारत में, सूचना के अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली :
(A) 15 जून, 2005 ई0 को
(B) 15 जून, 2004 ई0 को
(C) 11 जलाई, 2003 ई० को
(D) 30 जुलाई, 2006 ई0 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. कुल उत्पादन क्या होगा, जब सीमान्त उत्पादन नकारात्मक हो जाये ?
(A) कुल उत्पादन अधिकतम होगा
(B) कुल उत्पादन इष्टतम होगा
(C) कुल उत्पादन अधिकतम स्तर पर पहुँचकर कम होना शुरु हो जायेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. संस्कृत का प्रसिद्ध विद्वान “दण्डिन” रहता था :
(A) नरसिंह वर्मन प्रथम की राज्य सभा में
(B) नरसिंह वर्मन द्वितीय की राज्य सभा में
(C) कृष्ण प्रथम की राज्य सभा में
(D) महेन्द्र बर्मन की राज्य सभा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. वायुमण्डल की किस परत में ‘वॉन एलेन विकिरण पेटी’ स्थित है ?
(A) मध्यमण्डल में
(B) ओजोन मण्डल में
(C) चुम्बकीय मण्डल में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. किस अनुच्छेद द्वारा उच्चतम न्यायालय को अभिलेख न्यायालय बनाया गया है ?
(A) अनुच्छेद 127
(B) अनुच्छेद 128
(C) अनुच्छेद 129
(D) अनुच्छेद 130

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार, वाणिज्यिक बैंक में कुल जमाओं तथा रिजर्व का एक न्यूनतम अनुपात, जो कि सभी वाणिज्यिक बैंकों द्वारा तरल रूप में रखा जाता है, को जाना जाता है :
(A) नकद आरक्षित अनुपात
(B) बैंक दर
(C) सीमान्त आवश्यकता
(D) वैधानिक तरलता अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. निम्न में से, किस पुस्तक में राजत्व की उत्पत्ति संबंधी सिद्धांत का विवरण मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) ऐतरेय ब्राह्मण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. भारत का ब्रिटिश के खिलाफ प्रथम आन्दोलन था :
(A) स्वदेशी आन्दोलन
(B) खिलाफ़त आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) असहयोग आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
स्वदेशी आन्दोलन – 1905
खिलाफ़त आन्दोलन – 1920
भारत छोड़ो आन्दोलन – 1942
असहयोग आन्दोलन – 1920

90. विदेशी विनियम बाजार, वह बाजार है जिसमें :
(A) वस्तुओं का लेन-देन होता है
(B) आयात-निर्यात होता है
(C) विदेशी मुद्राओं का क्रय-विक्रय होता है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. गुरुनानक के आध्यात्मिक विचारों से संबंधित कविता है:
(A) जपजी
(B) बीजक
(C) चैतन्य चरितम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ईस्ट – वेस्ट कोरिडोर जोड़ता है :
(A) आइजोल को कन्याकुमारी से
(B) आइजोल को मुम्बई से
(C) पोरबन्दर को गुवाहाटी से
(D) पोरबन्दर को सिलचर से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. निम्न में से, भारतीय उच्चतम न्यायालय के किस न्यायाधीश पर महाभियोग लगाया गया ?
(A) वी0 रामास्वामी
(B) एच0जे0 कानिया
(C) सुधी रंजन दास
(D) टी०एस० ठाकुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत में जनांकिकीय संक्रमण के प्रथम से द्वितीय सोपान की ओर संक्रमण का विभाजन वर्ष माना जाता है :
(A) 1911 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 1921 ई०
(D) 1931 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भारत का मैकियावेली किसे कहा जाता है ?
(A) शुक्राचार्य को
(B) मन को
(C) कौटिल्य को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित “निहारिका’ परिकल्पना दी गई :
(A) कांट द्वारा
(B) लाप्लेस द्वारा
(C) जेम्स जींस द्वारा
(D) ओटो श्मिट द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. तमिलनाडु के “नायनार” भक्त थे :
(A) भगवान राम के
(B) भगवान शक्ति के
(C) भगवान शिव के
(D) भगवान ब्रह्मा के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. पूर्ण प्रतियोगी बाजार में “अदृश्य हाथ” का कार्य है :
(A) यह अधिमांग की स्थिति में कीमतों में वृद्धि करता है
(B) यह अधिपति की स्थिति में कीमतों में कमी करता है
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. भारत में, संविधान की दसवीं अनुसूची किस संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ी गई ?
(A) 51वीं
(B) 52वीं
(C) 53वीं
(D) 54वीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्न में से कौन-सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हआ है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणांचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop