UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Official Answer Key

41. निम्नलिखित युग्मों में से, एक युग्म सही सुमेलित नहीं है :
(A) फॉन – आल्पस
(B) चिनूक – रॉकी
(C) लू – भारत
(D) मिस्ट्रल – एण्डीज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. दशराज युद्ध हुआ था :
(A) कृष्णा नदी के तट पर
(B) ताप्ती नदी के तट पर
(C) सरस्वती नदी के तट पर
(D) रावी नदी के तट पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से कौन-सी समष्टि अर्थशास्त्र की विषयवस्तु नहीं है ?
(A) वस्तुओं का मूल्य निर्धारण
(B) आय एवं रोजगार का सिद्धान्त
(C) सामान्य मूल्य स्तर एवं मुद्रास्फीति
(D) आर्थिक संवृद्धि एवं विकास के सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. राज्य की उत्पत्ति के लिए दो समझौतों का वर्णन किया था :
(A) हॉब्स ने
(B) लॉक ने
(C) रूसो ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. उत्तरी गोलार्द्ध में उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों की दिशा होगी :
(A) दक्षिणावर्त
(B) वामावर्त
(C) समदाब रेखाओं के समानान्तर
(D) समदाब रेखाओं के समकोण पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. कानपुर में, 1857 ई० के विद्रोह का नेतृत्व किया गया :
(A) नाना साहिब द्वारा
(B) बहादुर शाह द्वारा
(C) हज़रत महल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. आय का चक्रीय प्रवाह है :
(A) उत्पादन, आय तथा व्यय
(B) उपभोग तथा उत्पादन
(C) फर्म तथा उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. संविधान सभा के अध्यक्ष थे :
(A) डा0 भीमराव रामजी अम्बेडकर
(B) सरोजनी नायडू
(C) पं0 जवाहर लाल नेहरु
(D) डा0 राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. क्षुद्र ग्रह पाए जाते हैं :
(A) शनि एवं बृहस्पति की कक्षाओं के बीच
(B) मंगल एवं बृहस्पति की कक्षाओं के बीच
(C) पृथ्वी एवं मंगल की कक्षाओं के बीच
(D) मंगल एवं शुक्र की कक्षाओं के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. नूरजहाँ के बचपन का नाम था :
(A) नूर महल
(B) मेहरुन्निसा
(C) नूरजहाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. “पूर्ति अपनी माँग स्वयं उत्पन्न करती है।” यह नियम दिया है :
(A) कीन्स ने
(B) पीग ने
(C) जे0बी0 से ने
(D) एडम स्मिथ ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. केन्द्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या क्रमशः लोकसभा एवं विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के अनुपात में कितने प्रतिशत होनी चाहिए ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. दस डिग्री चैनल है :
(A) अलास्का एवं रूस के बीच
(B) डोवर एवं कांलेस के बीच
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया के बीच
(D) छोटा अण्डमान एवं कार निकोबार के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से किस अभिलेख से समुद्रगुप्त की विजयों के बारे में जानकारी मिलती है ?
(A) इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
(B) नानाघाट अभिलेख
(C) नासिक गुफा लेख
(D) भितरी अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है।” यह कथन किसका है ?
(A) जे०एस० मिल
(B) मार्शल
(C) वॉकर
(D) कीन्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. गाँधीजी की राजनीतिक जीवन से संबंधित घटना है :
(A) खेड़ा
(B) चम्पारन
(C) अहमदाबाद हड़ताल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है :
(A) कोलकाता – हावड़ा
(B) कोलकाता – मेदनीपुर
(C) कोलकाता – रिशरा
(D) कोलकाता – कोननगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. गाँधी – इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे :
(A) मार्च, 1931 ई0 में
(B) अप्रैल, 1931 ई0 में
(C) मार्च, 1930 ई0 में
(D) अगस्त, 1930 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति होगी :
(A) 1+ सीमान्त बचत प्रवृत्ति
(B) 1- सीमान्त बचत प्रवृत्ति
(C) 1 x सीमान्त बचत प्रवृत्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. किसने कहा “सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र संघ की कुंज है।” ?
(A) पामर और परकिन्स
(B) क्लॉड
(C) निकोलस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!