UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Official Answer Key

61. जापान में पुष्प सज्जा को कहा जाता है :
(A) मौरिबाना
(B) नाजीरे
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इकेबाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. व्यक्तिगत परीक्षण का प्रकार है :
(A) क्यूलमैन-एण्डरसन बुद्धि परीक्षण
(B) वैश्लर-बैलेव्यू परीक्षण
(C) आर्मी-अल्फा परीक्षण
(D) आर्मी-बीटा परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. खाद्य मिलावट निरोधक अधिनियम की स्थापना की गई थी :
(A) 1954 ई0 में
(B) 1965 ई० में
(C) 1987 ई० में
(D) 1937 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. अधिगम का वक्र, ग्राफ द्वारा प्रकट करता है :
(A) भूलने की गति को
(B) धारण (स्मूति) की गति को
(C) अधिगम की उन्नति एवं गति को
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. आहार में ताजे फल एवं सब्जियों को सम्मिलित किया जाता है :
(A) ऊर्जा दायक भोज्य पदार्थ के रूप में
(B) संरक्षात्मक भोज्य पदार्थ के रूप में
(C) शरीर निर्माणक भोज्य पदार्थ के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. चिकनकारी में प्रयुक्त होने वाला टाँका है :
(A) खटाऊ
(B) टेपची
(C) बखिया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. हमारे शरीर में, गुर्दे की सूजन की स्थिति में गुर्दो द्वारा ______ का उचित निष्कासन नहीं हो पाता है।
(A) कैल्शियम
(B) प्रोटीन
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. भाटिया बैटरी सामान्य बुद्धि परीक्षण में कितने उप-परीक्षण हैं ?
(A) 2
(B) 7
(C) 5
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से कौन एक श्रेष्ठ उत्तम कोलेस्ट्रॉल का भाग है ?
(A) वेरी लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन
(B) ट्राइग्लिसराइड
(C) लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन
(D) हाई डेंसिटी लाइपोप्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. प्रोसेस चार्ट में त्रिभुज का अभिप्राय है :
(A) कार्य में गति
(B) कार्य में रुकावट
(C) कार्य में निरन्तरता
(D) कार्य में विभाजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्न में से क्या कोमल आहार नहीं है ?
(A) सूप
(B) पुडिंग
(C) खिचड़ी
(D) खीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. श्री अविनाशलिंगम महिला गृह विज्ञान महाविद्यालय स्थित है :
(A) मैसूर में
(B) कोयम्बटूर में
(C) भोपाल में
(D) गांधीनगर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. सिरके में पाया जाता है :
(A) साइट्रिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड
(C) ब्यूट्रिक एसिड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. ऐसे व्यक्ति जो सीधे-सीधे अपने क्रोध को अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं :
(A) लम्बकाय
(B) धार्मिक
(C) सुडौलकाय
(D) गोलकाय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. वस्त्र पर लगे नेलपॉलिश के धब्बों को छुड़ाया जा सकता हैं :
(A) स्प्रिट की सहायता से
(B) ऐसीटोन की सहायता से
(C) ऐल्कोहॉल की सहायता से
(D) जेवेल वाटर की सहायता से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. रोर्शा का स्याही-धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड का प्रयोग किया गया है ?
(A) दस
(B) आठ
(C) पाँच
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्न में से समूह सम्पर्क की विधि है :
(A) वार्ता
(B) फोरम
(C) कार्यशाला
(D) उपुर्यक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. अरण्डी के पेड़ों पर पाये जाने वाले कीड़े से कौन-से रेशम का निर्माण होता है ?
(A) एरी रेशम
(B) टसर रेशम
(C) मूंगा रेशम
(D) माती रेशम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. हल्दी में मिलावट का परीक्षण किस रासायनिक पदार्थ द्वारा किया जाता है ?
(A) सैक्रीन द्वारा
(B) सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल द्वारा
(C) टैपिओका द्वारा
(D) लैड क्रोमेट द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. कैलेण्डरिंग को शामिल किया जाता है ?
(A) विशिष्ट परिसज्जा में
(B) सामान्य परिसज्जा में
(C) आधारीय परिसज्जा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!