61. जापान में पुष्प सज्जा को कहा जाता है :
(A) मौरिबाना
(B) नाजीरे
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इकेबाना
Show Answer/Hide
62. व्यक्तिगत परीक्षण का प्रकार है :
(A) क्यूलमैन-एण्डरसन बुद्धि परीक्षण
(B) वैश्लर-बैलेव्यू परीक्षण
(C) आर्मी-अल्फा परीक्षण
(D) आर्मी-बीटा परीक्षण
Show Answer/Hide
63. खाद्य मिलावट निरोधक अधिनियम की स्थापना की गई थी :
(A) 1954 ई0 में
(B) 1965 ई० में
(C) 1987 ई० में
(D) 1937 ई० में
Show Answer/Hide
64. अधिगम का वक्र, ग्राफ द्वारा प्रकट करता है :
(A) भूलने की गति को
(B) धारण (स्मूति) की गति को
(C) अधिगम की उन्नति एवं गति को
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
65. आहार में ताजे फल एवं सब्जियों को सम्मिलित किया जाता है :
(A) ऊर्जा दायक भोज्य पदार्थ के रूप में
(B) संरक्षात्मक भोज्य पदार्थ के रूप में
(C) शरीर निर्माणक भोज्य पदार्थ के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
66. चिकनकारी में प्रयुक्त होने वाला टाँका है :
(A) खटाऊ
(B) टेपची
(C) बखिया
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
67. हमारे शरीर में, गुर्दे की सूजन की स्थिति में गुर्दो द्वारा ______ का उचित निष्कासन नहीं हो पाता है।
(A) कैल्शियम
(B) प्रोटीन
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
Show Answer/Hide
68. भाटिया बैटरी सामान्य बुद्धि परीक्षण में कितने उप-परीक्षण हैं ?
(A) 2
(B) 7
(C) 5
(D) 3
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन एक श्रेष्ठ उत्तम कोलेस्ट्रॉल का भाग है ?
(A) वेरी लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन
(B) ट्राइग्लिसराइड
(C) लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन
(D) हाई डेंसिटी लाइपोप्रोटीन
Show Answer/Hide
70. प्रोसेस चार्ट में त्रिभुज का अभिप्राय है :
(A) कार्य में गति
(B) कार्य में रुकावट
(C) कार्य में निरन्तरता
(D) कार्य में विभाजन
Show Answer/Hide
71. निम्न में से क्या कोमल आहार नहीं है ?
(A) सूप
(B) पुडिंग
(C) खिचड़ी
(D) खीर
Show Answer/Hide
72. श्री अविनाशलिंगम महिला गृह विज्ञान महाविद्यालय स्थित है :
(A) मैसूर में
(B) कोयम्बटूर में
(C) भोपाल में
(D) गांधीनगर में
Show Answer/Hide
73. सिरके में पाया जाता है :
(A) साइट्रिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड
(C) ब्यूट्रिक एसिड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. ऐसे व्यक्ति जो सीधे-सीधे अपने क्रोध को अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं :
(A) लम्बकाय
(B) धार्मिक
(C) सुडौलकाय
(D) गोलकाय
Show Answer/Hide
75. वस्त्र पर लगे नेलपॉलिश के धब्बों को छुड़ाया जा सकता हैं :
(A) स्प्रिट की सहायता से
(B) ऐसीटोन की सहायता से
(C) ऐल्कोहॉल की सहायता से
(D) जेवेल वाटर की सहायता से
Show Answer/Hide
76. रोर्शा का स्याही-धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड का प्रयोग किया गया है ?
(A) दस
(B) आठ
(C) पाँच
(D) चार
Show Answer/Hide
77. निम्न में से समूह सम्पर्क की विधि है :
(A) वार्ता
(B) फोरम
(C) कार्यशाला
(D) उपुर्यक्त सभी
Show Answer/Hide
78. अरण्डी के पेड़ों पर पाये जाने वाले कीड़े से कौन-से रेशम का निर्माण होता है ?
(A) एरी रेशम
(B) टसर रेशम
(C) मूंगा रेशम
(D) माती रेशम
Show Answer/Hide
79. हल्दी में मिलावट का परीक्षण किस रासायनिक पदार्थ द्वारा किया जाता है ?
(A) सैक्रीन द्वारा
(B) सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल द्वारा
(C) टैपिओका द्वारा
(D) लैड क्रोमेट द्वारा
Show Answer/Hide
80. कैलेण्डरिंग को शामिल किया जाता है ?
(A) विशिष्ट परिसज्जा में
(B) सामान्य परिसज्जा में
(C) आधारीय परिसज्जा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide