70. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये एवं सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
सूची-I – सूची-II
a. त्रिपुरा – 1. कोहिमा
b. मणीपुर – 2. अगरतला
c. नागालैण्ड – 3. इम्फाल
d. मिजोरम – 4. आइजील
कूट :
. a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 4 1 3
Show Answer/Hide
71. ‘सौभाग्य’ योजना किस से सम्बंधित है ?
(A) गरीब परिवारों को एल. पी. जी. गैस कनेक्शन
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण
(C) किशोरी युवतियों का सामाजिक तथा आर्थि सशक्तिकरण
(D) गरीब परिवारों के लिये मुफ्त बिजली कनेक्श
Show Answer/Hide
72. UNIX किस भाषा में लिखा गया है ?
(A) C++
(B) C#
(C) .NET
(D) C
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित कथनों को पढें ।
कथन – 1: पुष्कर झील अजमेर जिले में स्थित है ।
कथन – 2 : पुष्कर झील एक कृत्रिम झील है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों सही हैं
(D) 1 एवं 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
74. ‘नीति आयोग’ के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) श्री बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम्
(B) श्री सुमन बेरी
(C) श्री नरेन्द्र मोदी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. बाबर के आक्रमण के समय विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था ?
(A) वीर नरसिंह
(B) क्रष्णदेवराय
(C) रामराय
(D) अच्युतराय
Show Answer/Hide
76. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है । दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनियें ।
कथन (A) : डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर एक इंम्पैक्ट प्रिन्टर है जो किसी अक्षर को बिन्दुओं के आकार में प्रिन्ट करता है ।
कारण (R) : डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर में पिन्स के पीछे हैमर लगे होते है जो पिन्स पर टकराकर पेपर के ऊपर बिन्दुओं के आकार में अक्षर को प्रिन्ट करता है ।
(A) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) केवल (A) सत्य है
(D) केवल (R) सत्य है
Show Answer/Hide
77. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I – सूची-II
a. भारत में निर्माण – i. 2016
b. स्टार्टअप इण्डिया – ii. 2001
c. कृषि निर्यात क्षेत्र – iii. 2019
d. राष्ट्रीय खनिज नीति – iv. 2014
. a b c d
(A) i, iii, ii, iv
(B) ii, iii, iv, i
(C) ii, iii, i, iv
(D) i, ii, iv, iii
Show Answer/Hide
78. भारत में राष्ट्रीय राजनैतिक दल के रूप में मान्यता के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) 4 या अधिक राज्यों में स्टेट पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त होना
(B) कम से कम 3 राज्यों से कम से कम 2% लोकसभा सीटें जीतना
(C) पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में किन्हीं 2 या अधिक राज्यों में 4% वैध वोट हासिल करना और किसी भी राज्य (यों) से 4 लोकसभा सीटें जीतना
(D) पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में किन्हीं 4 या अधिक राज्यों में 6% वैध वोट हासिल करना और किसी भी राज्य (यों) से 4 लोकसभा सीटें जीतना
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस देश में बल्कश झील स्थित है ?
(A) ईरान
(B) मंगोलिया
(C) कज़ाखस्तान
(D) उज्बेकिस्तान
Show Answer/Hide
80. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I – सूची-II
a. नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क – 1. उत्तरकाशी
b. गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क – 2. चमोली गढवाल
c. बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य – 3. पिथौरागढ़
d. अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य – 4. अल्मोड़ा
कूट :
. a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 4 3 1
(D) 4 1 3 2
Show Answer/Hide