UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper - 19 January 2025 (Answer Key)

UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper – 19 January 2025 (Official Answer Key)

January 20, 2025

61. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) कोबर – मूसन्नति सिद्धांत
(B) डली – महाद्वीपीय फिसलन सिद्धांत
(C) जेफ्रीज – प्लेट विवर्तन सिद्धांत
(D) जोली – रेडियोएक्टिवता सिद्धांत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

62. निष्पादन प्रक्रिया में निर्देश चक्र का सही क्रम चुनें।
(A) फैच → स्टोर → एक्सिक्यूट → डिकोड
(B) फैच → डिकोड → एक्सिक्यूट → स्टोर
(C) स्टोर → डिकोड → एक्सिक्यूट → फैच
(D) एक्सिक्यूट → फैच → डिकोड → स्टोर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

63. निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?
श्रेणी             –           डॉलर में निर्यात
(A) एक तारा निर्यात गृह – 3 मिलियन डॉलर
(B) दो तारा निर्यात गृह – 25 मिलियन डॉलर
(C) तीन तारा निर्यात गृह – 100 मिलियन डॉलर
(D) चार तारा निर्यात गृह – 2000 मिलियन डॉलर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

64. जुलाई 2020 में लागू की गयी नई परिभाषा के अनुसार, ‘सूक्ष्म’ उपक्रम की परिभाषा है।
(A) संयंत्र और मशीनरी में निवेश ₹50 लाख तक तथा वार्षिक टर्नओवर ₹1 करोड़ से अधिक नहीं
(B) संयंत्र और मशीनरी में निवेश ₹ 75 लाख तक तथा वार्षिक टर्नओवर ₹2 करोड़ से अधिक नहीं
(C) संयंत्र और मशीनरी में निवेश ₹ 1 करोड़ तक तथा वार्षिक टर्नओवर ₹5 करोड़ से अधिक नहीं
(D) संयंत्र और मशीनरी में निवेश ₹2 करोड़ तक तथा वार्षिक टर्नओवर ₹10 करोड़ से अधिक नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

65. नीचे दो वक्तव्य दिये गए है, एक को कथन (A) एवं दूसरे को परिणाम (R) कहा गया है । नीचे दिये गए कूट की मदद से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : द्वितीय पंचवर्षीय योजना में औद्योगिकीकरण को महत्व दिया गया ।
परिणाम (R) : सार्वजनिक क्षेत्र में तीन स्टील उद्योग स्थापित किए गये और निजी क्षेत्र में आधुनिकीकरण किया गया ।
(A) (A) सही है और (R) गलत है।
(B) (R) सही है और (A) गलत है।
(C) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(D) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

66. निम्न में से कौन-सा वेब ब्राउजर नहीं है ?
(A) मोजिला
(B) माइक्रोसॉफ्ट एज़
(C) गूगल
(D) क्रोम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

67. कथन – I: गांधीजी द्वारा लॉर्ड चेम्सफोर्ड को दिये गए नोटिस की समाप्ति के बाद असहयोग आंदोलन औपचारिक रूप से शुरू किया गया था ।
कथन – II : असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करने के दिन ही लोकमान्य तिलक की मृत्यु हो गयी ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(A) कथन I सत्य है किन्तु II असत्य है
(B) कथन II सत्य है किन्तु I असत्य है
(C) कथन I एवं II दोनों सत्य हैं
(D) कथन I एवं II दोनों असत्य हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

68. लार्ड रिपन को “भारत का उद्धारक” किसने कहाँ ?
(A) फ्लोरेन्स नाइटिंगेल
(B) अर्नोल्ड व्हाइट
(C) मदन मोहन मालवीया
(D) गाँधीजी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये
सूची-I – सूची-II
a. यांग्सी – 1. थाइलैण्ड
b. मिनाम – 2. चीन
c. इरावदी – 3. इराक
d. शत-अल-अरब – 4. म्यानमार
कूट :
.  a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop