उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator Exam Paper held on 31th October 2021. This Exam Paper (UKSSSC Junior Assistant) 2021 Question Paper with Answer Key.
Post Name – UKSSSC DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator
Post Code – 148/220/221/222/347/443/460/586/646/673
Exam Date – 31 October 2021 (Evening Shift)
Total Number of Questions – 100
Paper Set – A
Read Also..
Uttarakhand Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 2021
(Evening Shift)
(Official Answer Key)
1. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है :
(A) अधिशासी
(B) अधिशाषी
(C) अधिसाशी
(D) अधिषाशी
Show Answer/Hide
2. समस्त कारणों के रहते हुए भी कार्य की उत्पत्ति न हो तो अलंकार होता है :
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) अप्रस्तुत प्रशंसा
(D) स्वभावोक्ति
Show Answer/Hide
3. ‘विपात्र’ के लेखक हैं :
(A) रघुवीर सहाय
(B) धर्मवीर भारती
(C) गिरिजा कुमार माथुर
(D) गजानन माधव मुक्तिबोध
Show Answer/Hide
4. निम्न में से ‘सुरसरि’ का पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) निकेत
(B) जाह्नवी
(C) मधवा
(D) अम्बर
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से ‘सन्मति’ का संधि-विच्छेद है :
(A) सम् + मति
(B) सन् + मति
(C) सद् + मति
(D) सत् + मति
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अव’ उपसर्ग लगाकर नहीं बना है ?
(A) अवगुण
(B) अवधेश
(C) अवनति
(D) अवकाश
Show Answer/Hide
7. निम्न में से उत्पत्ति की दृष्टि से ‘सौभाग्य’ शब्द है :
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) आगत
Show Answer/Hide
8. निम्न में से पत्राचार के किस प्रारूप में ‘सम्बोधन’ और ‘स्वनिर्देश’ नहीं होता है ?
(A) ज्ञापन
(B) सरकारी पत्र
(C) अर्द्ध सरकारी पत्र
(D) अनुस्मारक
Show Answer/Hide
9. ‘गरम’ शब्द निम्न में से किस भाषा से हिन्दी भाषा में आया है ?
(A) संस्कृत
(B) अरबी
(C) फारसी
(D) अंग्रेजी
Show Answer/Hide
10. स्पर्श संघर्षी व्यंजन है :
(A) क
(B) घ
(C) स
(D) च
Show Answer/Hide
11. ‘कोई’ शब्द में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
Show Answer/Hide
12. ‘जो सज्जन होता है, उसका सभी लोग आदर करते हैं।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. ‘वह घर पहुँच गया’ – इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Show Answer/Hide
14. ‘पानी पीकर घर पूछना’ का अर्थ है :
(A) अनोखा काम करना
(B) विपरीत काम करना
(C) आराम से सोचना
(D) काम निकलने के बाद सोचना
Show Answer/Hide
15. निम्नांकित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द है :
(A) ज्योत्स्ना
(B) गुण-दोष
(C) मुदिता
(D) संहिता
Show Answer/Hide
16. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना के लिए मिला ?
(A) पुनर्नवा
(B) अशोक के फूल
(C) चारुचंद्रलेख
(D) आलोक पर्व
Show Answer/Hide
17. ‘निस्सीम’ व ‘उत्पत्ति’ शब्दों के विलोम शब्दों का सही जोडा है:
(A) निस्सीम – असीम
उत्पत्ति – मृत्यु
(B) निस्सीम – सीमित
उत्पत्ति – नाश
(C) निस्सीम – ऊँचाई
उत्पत्ति – समग्र
(D) निस्सीम – बिना सीमा के
उत्पत्ति – समापन
Show Answer/Hide
18. ‘अभिजात’ शब्द का अर्थ है :
(A) पूज्य
(B) भौंरा
(C) सूर्य
(D) कमल
Show Answer/Hide
19. यौगिक संज्ञा कहते हैं : –
(A) जिन संज्ञाओं के भिन्न-भिन्न शब्द सार्थक हों।
(B) जिन संज्ञाओं में न्यूनतम एक शब्द सार्थक हो।
(C) जिन संज्ञाओं के भिन्न-भिन्न शब्द निरर्थक हों।
(D) जिन संज्ञाओं में एक सार्थक और एक निरर्थक शब्द हो।
Show Answer/Hide
20. ‘प्रश्न’ का सही वर्ण विच्छेद है
(A) प् + अ + श् + र् + न् + अ
(B) प् + अ + र् + श् + अ + न् + अ
(C) प् + र + अ + श् + न् + अ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
ans of 30 should be d=5